पटना: बिहार चुनाव में कांग्रेस ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन पार्टी सिर्फ 19 सीटें ही जीतने में कामयाब हो पाई. अब कांग्रेस के इस प्रदर्शन पर आरजेडी ने कड़ी नाराजगी गई है और नाराजगी जताई है. आरजेडी के सीनियर नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि यहां चुनाव जोरों पर था और राहुल गांधी शिमला में प्रियंका गांधी के घर पर पिकनिक मना रहे थे.

शिवानंद तिवारी ने कहा, “यहां चुनाव जोरों पर था और राहुल गांधी शिमला में प्रियंका जी के आवास पर पिकनिक मना रहे थे. क्या पार्टी इस तरह से चलती है? आरोप लगाया जा सकता है कि जिस तरह से कांग्रेस पार्टी को चलाया जा रहा है, उससे बीजेपी को फायदा हो रहा है.”

इसके साथ ही उन्होंने कहा, “कांग्रेस महागठबंधन के लिए एक बेड़ी बन गई. उन्होंने 70 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे लेकिन 70 सार्वजनिक रैलियां भी नहीं कीं. राहुल गांधी 3 दिन के लिए आए, प्रियंका नहीं आईं, जो बिहार से अपरिचित थे वे यहां आए. यह सही नहीं है.”

शिवानंद तिवारी ने नाराजगी जताते हुए कहा, “मुझे लगता है कि केवल बिहार में ही ऐसा नहीं है. दूसरे राज्यों में भी कांग्रेस अधिक से अधिक सीटों की संख्या पर चुनाव लड़ने पर अधिक जोर देती है लेकिन वे अधिक से अधिक संख्या में सीटें जीतने में विफल रहती है. कांग्रेस को इस बारे में सोचना चाहिए.”

बता दें कि कांग्रेस ने महाठबंधन में आरजेडी और लेफ्ट पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. आरजेडी ने इस चुनाव में 75 सीटों पर जीत हासिल की. वहां सीपीआई (एमएल) ने 12 सीटों पर जीत दर्ज करने में सफलता हासिल की.