अभिनव: रोड़ पैच रिपोर्टिंग एप लांच, हफ्तेभर में ठीक करने का दावा
Uttarakhand Patch Reporting App Launched For The First Time Send Photo Of Potholed Roads And It Will Repair
Uttarakhand: पहली बार लॉन्च हुआ पैच रिपोर्टिंग एप…गड्ढायुक्त सड़कों की फोटो भेजें, एक हफ्ते में हो जाएगी ठीक
देहरादून 18 मई। उत्तराखण्ड लोक निर्माण विभाग के
एप के माध्यम से अब कोई भी व्यक्ति अपने आसपास सड़कों के गड्ढों की फोटो खींचकर पूरी जानकारी के साथ अपनी शिकायत ‘पैच रिपोर्टिंग एप’ दर्ज करा सकेगा।
उत्तराखंड में कहीं भी आपके आसपास गड्ढायुक्त सड़क दिखाई दे तो उसकी फोटो खींच लें। फोटो को सरकार के ‘पैच रिपोर्टिंग एप’ पर विवरण के साथ अपलोड कर दें। फोटो अपलोड करने के एक सप्ताह के भीतर की मरम्मत सरकार करा देगी। इसके लिए बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एप का शुभारंभ कर दिया। सरकार का इस तरह का यह पहला प्रयोग है।
इसके माध्यम से अब कोई भी व्यक्ति अपने आसपास सड़कों के गड्ढों की फोटो खींचकर पूरी जानकारी के साथ अपनी शिकायत ‘पैच रिपोर्टिंग एप’ दर्ज करा सकेगा। उस सड़क की मरम्मत हो जाने के बाद शिकायतकर्ता को एप पर ही ठीक हुई सड़क की फोटो पूरी जानकारी के साथ भेज दी जाएगी।
एप लॉन्चिंग के समय मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि एप के माध्यम से प्रदेश की सड़कों को गड्ढामुक्त करने में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायत मिलने के एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाए। उच्चाधिकारी इसकी नियमित मॉनिटरिंग भी करें।
पैच रिपोर्टिंग एप में गड्ढे वाले स्थान की लोकेशन की सूचना स्वत: ही प्रदर्शित होगी। इसे प्रदेश में सड़कों को गड्ढामुक्त करने में सहयोग करने वाला यह मोबाइल एप लोकनिर्माण विभाग की ओर से सुगम और सुरक्षित यात्रा के लिए आमजन से परस्पर संवाद बनाए रखने को विकसित किया गया है।
एप लॉन्चिंग के अवसर पर लोकनिर्माण विभागीय मंत्री सतपाल महाराज, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, सुबोध उनियाल, डॉक्टर धन सिंह रावत, सचिव डॉक्टर पंकज कुमार पांडेय, अपर सचिव विनीत कुमार और लोक निर्माण विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।