पवन भारतीय सहकार भारती उत्तराखंड प्रदेश सचिव, भाजयुमो ने किया सम्मान
लक्सर10 अप्रैल/ सहकार भारती उत्तराखंड के नवनिर्वाचित मंत्री पवन भारतीय ने कहा है कि मैं युवा साथियों के दिए गए सम्मान की लाज रखूंगा। पवन भारतीय भाजयुमो लक्सर नगर मंडल के आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे ।
ज्ञातव्य है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन उत्तराखंड सहकार भारती के गत सप्ताह संपन्न हुए प्रदेश अधिवेशन में अंतिम सत्र में प्रदेश कार्यकारिणी का निर्वाचन किया गया जिसमें लक्सर से पवन भारतीय को प्रदेश मंत्री निर्वाचित किया गया है । श्री भारतीय को उत्तराखंड सहकार भारती के प्रदेश मंत्री निर्वाचित होने से उत्साहित भारतीय जनता युवा मोर्चा लक्सर नगर मंडल ने सम्मान समारोह का आयोजन किया ।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए पवन भारती ने कहा कि युवा साथियों का दिया सम्मान शिरोधार्य है । मैं अपने कार्य से इसकी लाज रखूंगा। सहकार भारती के केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए पवन भारतीय ने कहा कि जिस विश्वास के साथ मुझे उत्तराखंड सहकार भारती के प्रदेश मंत्री का दायित्व दिया गया है, मैं उस विश्वास पर खरा उतरने के लिए समर्पण भाव से सहकारिता को सशक्त करने का कार्य करूंगा। समारोह में उपस्थित विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के उत्तराखंड प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लेखराज ने संबोधित करते हुए कहा कि पवन भारतीय सामाजिक छवि के समर्पित कार्यकर्ता के साथ पत्रकार तथा कॉपरेटिव के जानकार हैं, इसलिए श्री भारतीय के प्रदेश मंत्री निर्वाचित होने से उत्साहित युवा वर्ग द्वारा किया गया सम्मान समारोह प्रशंसनीय है।
भाजयुमो नगर मंडल अध्यक्ष रवीश चौधरी की अध्यक्षता तथा उपाध्यक्ष विवेक कश्यप के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में उपाध्यक्ष डॉक्टर आर्य कपिल, मंत्री पंकज चौधरी, दीपांशु चौधरी, सचिन कुमार, धीरु बिष्ट, उमेश शर्मा, अरुण भारतीय, नगर अध्यक्ष अखिल भारतीय विद्यार्थी विद्यार्थी परिषद सौरभ वंश धीमान, सीटू कुमार तथा आंदोलन प्रमुख अर्जुन कुमार के अतिरिक्त अनेक युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
(लक्सर से बबिता सैनी की रिपोर्ट)