सहारनपुर: खाद्य सुरक्षा ने नष्ट कराया ,1600 किग्रा पनीर
सहारनपुर में चल रही थी पनीर बनाने की अवैध फैक्ट्रियां, खाद्य विभाग की टीम ने देवबंद और रामपुर मनिहारन में मारे छापे
सहारनपुर 06 अक्टूबर 2024.अगर आप सहारनपुर में रहते हैं तो ये खबर बिलकुल आप के लिए ही है। इस त्योहार के सीजन में खाने -पीने के शौकीन लोग घरों में तमाम तरह की डिशेज़ बनवाएंगे। इनमें पनीर को लेकर सावधान रहें ।
बता दें कि रामपुर मनिहारान और उसके पहले देवबंद में अवैध रूप से नक़ली पनीर बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा। जहां अवैध रूप से नकली पनीर बनाने का धंधा चल रहा था। खाद्य विभाग की टीम ने फैक्ट्री से 16 क्विंटल पनीर, 8 क्विंटल दूध बरामद किया गया है।
जिले के बड़े अधिकारियों के आदेश पर रामपुर मनिहारान में चल रही अवैध रूप से पनीर फैक्ट्री पर खाद्य विभाग व परगनाधिकारी की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर पनीर फैक्ट्री से रिफाईंड ,मिल्क पाउडर से तैयार 10 क्विंटल पनीर और दूध बरामद कर नष्ट कराया गया। छापेमारी के दौरान टीम को फैक्ट्री में रिफाइंड, मिल्क पाउडर मिला जिससे ये सब तैयार किया जा रहा था जिसको टीम ने सैंपल लेकर नष्ट भी कराया। कल देवबंद में भी छापेमारी करते हुए खाद्य विभाग की टीम ने 8 कुंतल नकली पनीर बरामद किया था जिसको सैंपल लेने के बाद खाद्य विभाग की टीम में नष्ट कर दिया था
आबादी में चल रही इस फैक्ट्री से वहां रह रहे लोग भी काफी परेशान हैं क्योंकि रात में उनको यहां से काफी दुर्गंध भी आती है। जिसकी शिकायत उन्होंने कई बार की भी है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि नवरात्रि और अन्य त्योहारों को देखते हुए विभाग पूरी तरह सतर्क है. त्योहारों के दौरान मिलावटखोर अधिक सक्रिय हो जाते हैं और आम जनता की जान से खिलवाड़ करते हैं. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद कड़ा कदम उठाया गया है.
जिला प्रशासन के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग और परगनाधिकारी देवबंद की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की.इस अभियान के दौरान पनीर के एक फैक्ट्री पर छापा मारा गया और 800 किलो पनीर नष्ट कराया गया.मौके पर फैक्ट्री में साफ-सफाई की स्थिति दयनीय पाई गई और पनीर बनाने में मिलावट की आशंका जताई गई.टीम ने वहां से पनीर के नमूने भी एकत्र किए, जिन्हें जांच को लैब भेज दिया गया है.
खाद्य सुरक्षा अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि नवरात्रि और अन्य त्योहारों को देखते हुए विभाग पूरी तरह सतर्क है. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद यह कदम उठाया गया है. उन्होंने बताया कि त्योहारों के दौरान मिलावटखोर अधिक सक्रिय हो जाते हैं और आम जनता की जान से खिलवाड़ करते हैं. मिलावटखोरों के नकली खाद्य पदार्थ बनाकर बाजार में बेचने की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. विभागीय टीम हर स्तर पर निरीक्षण कर रही है, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.
800 KG पनीर को मौके पर ही नष्ट करा दिया गया
उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम को सूचना मिली थी कि देवबंद में भारत मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट नाम की पनीर फैक्ट्री में पनीर में मिलावट की जा रही है. इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए परगनाधिकारी देवबंद व खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने फैक्ट्री पर छापा मारा. वहां पनीर बनाने में रिफाइंड तेल का भी प्रयोग किया जा रहा था. मौके पर मिले पनीर को तत्काल नष्ट करने के निर्देश दिए गए और करीब 800 किलो पनीर को मौके पर ही नष्ट करा दिया गया.
पवन कुमार ने बताया कि विभागीय टीम ने फैक्ट्री से तीन सैंपल लिए हैं, जिन्हें जांच को लैब भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद फैक्ट्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि त्योहारों को देखते हुए सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारी फील्ड में सक्रिय हैं और नियमित निरीक्षण कर रहे हैं. जहां भी मिलावट की आशंका होगी, वहां कठोर कार्रवाई की जाएगी.
‘त्योहारों के सीजन में मिलावट की आशंका बढ़ जाती है’
मिलावटखोरी लोगों की जान के लिए खतरा है और इसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा. त्योहारों के सीजन में खाद्य पदार्थों में मिलावट की आशंका बढ़ जाती है, इसलिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. विभाग सभी फैक्ट्रियों, दुकानों व खाद्य निर्माण स्थलों पर विशेष निगरानी रख रहा है. उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें.
पवन कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि मिलावटखोरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए. अगर कोई व्यक्ति नकली या मिलावटी सामान बनाते या बेचते पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया में कठोर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि मिलावटखोरी से न सिर्फ लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है, बल्कि यह सामाजिक और आर्थिक दृष्टि से भी हानिकारक है.
TOPICS: Uttar Pradesh,devband, rampur maniharan food security department raided 1600 kgs paneer dist
उत्तर प्रदेश
सहारनपुर, देवबंद, रामपुर मनिहारन