रेडियोएक्टिव डिवाइस बेचने वाले सहारनपुर के राशिद को भी जेल
देहरादून रेडियो एक्टिव डिवाइस केस, सहारनपुर के राशिद की हुई गिरफ्तारी, आरोपियों से पूछताछ जारी – Dehradun Radio Active Device Case Electronic device clone case
देहरादून रेडियो एक्टिव डिवाइस केस में पुलिस ने एक और आरोपित पकड़ा है. गिरफ्तार आरोपित राशिद है. राशिद सहारनपुर का है.
देहरादून 14 जुलाई 2024: राजपुर क्षेत्र में RAM (रेडियोएक्टिव मैटेरियल) इलैक्ट्रानिक डिवाइस के क्लोन को तैयार करने के मामले में एक और आरोपित को पुलिस ने पकड़ा है. पूर्व में गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ में आरोपित का नाम सामने आया था.साथ ही सामने आए अन्य संदिग्ध व्यक्तियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही है. गिरफ्तार आरोपितों की पुलिस कस्टडी रिमांड लेकर पूछताछ और मुकदमे से संबंधित बचा माल ढूंढा जाएगा. पुलिस इस मामले में शुक्रवार को पांच आरोपित पकड़ जेल भेज चुकी है.
बता दें थाना राजपुर में बरामद संदिग्ध रेडियोएक्टिव मैटेरियल डिवाइस के क्लोन बनाने संबंधित अपराध में पंजीकृत मुकदमे में पुलिस ने 5 आरोपितों पकड़ न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा. आरोपितों से पूछताछ में डिवाइस सहारनपुर निवासी राशिद से खरीदना बताया था. साथ ही कुछ अन्य लोगों के भी शामिल होने की जानकारी दी. आरोपितों के पूछताछ के आधार पर सामने में आये आरोपित राशिद निवासी सहारनपुर को पुलिस ने पूछताछ को पकड़ा जिससे घटना के सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस और अन्य एजेंसियों ने पूछताछ की.
पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम को आरोपित राशिद के अपराध में शामिल होने के साक्ष्य मिले. जिसके आधार पर आरोपित राशिद पकड़ लिया गया है. उसे भी कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है. थाना राजपुर प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि इस मामले में पुलिस कई लोगों से पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार आरोपितों का पुलिस कस्टडी रिमांड लेकर की भी विस्तृत पूछताछ की जा रही है. मुकदमा लिख संबंधित अन्य माल भी ढूंढ़ा जायेगा।
Dehradun में करोड़ों में होना था Radioactive Device का सौदा, मामले में सामने आया पूर्व आयकर आयुक्त श्वेताभ सुमन का नाम; भागा
रेडियो एक्टिव डिवाइस मामले में पुलिस ने पूर्व आयकर आयुक्त श्वेताभ सुमन को भी आरोपित बनाया है। शुक्रवार को पांच लोगों को पुलिस ने रेडियो एक्टिव डिवाइस के साथ राजपुर रोड स्थित ब्रुक एंड वुड्स सोसायटी में पूर्व आयकर आयुक्त श्वेताभ सुमन के फ्लैट से गिरफ्तार किया था। आरोपित रेडियो एक्टिव डिवाइस को महंगे दाम पर बेचकर करोड़ों रुपये का मुनाफा कमाना चाहते थे
तबरेज आलम ने सहारनपुर के राशिद उर्फ समीर से पांच लाख में खरीदी थी डिवाइस
तबरेज कार से दून लेकर आया था रेडियो एक्टिव डिवाइस, यहां होना था इसका सौदा
रेडियो एक्टिव डिवाइस मामले में पुलिस ने पूर्व आयकर आयुक्त श्वेताभ सुमन को भी आरोपित बनाया है। अभी वे भागे हुए हैं। वहीं, दो लोगों को पुलिस ने सहारनपुर और नोएडा से हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ हो रही है।
शुक्रवार को पांच लोगों को पुलिस ने रेडियो एक्टिव डिवाइस के साथ राजपुर रोड स्थित ब्रुक एंड वुड्स सोसायटी में पूर्व आयकर आयुक्त श्वेताभ सुमन के फ्लैट से पकड़ा था। पुलिस की अब तक की जांच में धोखाधड़ी सामने आ रही है। इसलिए पुलिस ने मुकदमे में धोखाधड़ी की धाराएं बढ़ाई हैं।
करोड़ों रुपये का मुनाफा कमाना चाहते थे आरोपित
आरोपित रेडियो एक्टिव डिवाइस महंगे दाम बेच करोड़ों रुपये का मुनाफा कमाना चाहते थे। पकडे आरोपित तबरेज आलम ने सहारनपुर के राशिद उर्फ समीर से पांच लाख रुपये में डिवाइस खरीदी और कार से इसे देहरादून लाया था। यहां पूर्व आयकर आयुक्त श्वेताभ सुमन के फ्लैट में इसका सौदा होना था, जिसको अन्य आरोपित भी बुलाए गए थे। तभी पुलिस को भनक लग गई। श्वेताभ सुमन झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में तैनात रहे हैं।
शुक्रवार को पुलिस ने विजयनगर आगरा निवासी सुमित पाठक, रिढी ताजपुर, बेहट, सहारनपुर, निवासी तबरेज आलम, मोहन गार्डन उत्तम नगर, नई दिल्ली निवासी सरवर हुसैन, बड़ोवाली मस्जिद, थाना जहांगीराबाद, भोपाल निवासी जैद अली और टाप रेजिडेंसी, करोल, भोपाल निवासी अभिषेक जैन को पकड़ा था। इनके कब्जे से रेडियो एक्टिव डिवाइस मिली थी। आरोपित राजपुर रोड पर जाखन में ब्रुक एंड वुड्स सोसाइटी में पूर्व आयकर आयुक्त श्वेताभ सुमन के फ्लैट में किरायेदार थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के अनुसार, पूछताछ में तबरेज आलम ने पुलिस को बताया कि सहारनपुर निवासी राशिद उर्फ समीर उसका परिचित है। 10-11 महीने पहले राशिद ने बताया कि उसके पास रेडियो एक्टिव डिवाइस है, जो करोड़ों में बिकती है। उसे रुपयों की तत्काल जरूरत है, ऐसे में वह उसे सस्ते में बेच रहा है। तबरेज आलम ने डिवाइस पांच लाख रुपये में खरीद ली और इसे महंगे दाम में बेचने की फिराक में लग गया। वह पूर्व में जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, दिल्ली में पढ़ चुका है।
वहीं उसकी मुलाकात लव मल्होत्रा से हुई थी, जिसने बताया कि उसका एक परिचित सुमित पाठक रेडियो एक्टिव डिवाइस की काफी जानकारी रखता है। लव मल्होत्रा ने तबरेज आलम को सुमित पाठक से मिलवाया। डिवाइस बेचने को उन्होंने परिचित सरवर हुसैन को साथ जोड़ा और सुमित पाठक ने सौदा पक्का करने और डिवाइस चेक करने उन्हें देहरादून बुलाया।
श्वेताभ सुमन के प्रोत्साहन पर उनके फ्लैट पर हुआ था सौदा
आरोपितों ने रेडियो एक्टिव डिवाइस के सौदे को पूर्व आयकर आयुक्त श्वेताभ सुमन से किराये पर उनका फ्लैट ले सौदे के बारे में बताया था। श्वेताभ सुमन ने सुमित पाठक को भरोसा दिलाया था कि वह काफी प्रभावशाली व्यक्ति है और उसके घर पर पुलिस नहीं आ सकती।
आरोपित तबरेज अपनी कार से रेडियो एक्टिव डिवाइस लेकर देहरादून पहुंचा। वहीं, सुमित पाठक व उसके परिचित सरवर हुसैन भी सौदे को बुलाये। सुमित पाठक जैद अली व अभिषेक जैन को लाया। सभी आरोपित सुमित पाठक के साथ डिवाइस खरीदारी में अपना हिस्सा चाहते थे। सुमित को उम्मीद थी कि रेडियो एक्टिव डिवाइस को बेचकर करोड़ों का मुनाफा होगा।
जांच को डिवाइस भेजी जाएगी मुंबई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि डिवाइस में केमिकल की जांच को उसे मुंबई स्थित भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र भेजा जा रहा है। सभी आरोपित कोर्ट और वहां से जेल भेज दिये गये हैं। आरोपित श्वेताभ सुमन भी जल्द पकड़ा जाएगा। वहीं, हिरासत लिए गए दो आरोपितों से पूछताछ हो रही है।
TAGGED:देहरादून रेडियो एक्टिव डिवाइस केस
DEHRADUN RADIO ACTIVE DEVICE CASE
इलैक्ट्रानिक डिवाइस क्लोन मामला ELECTRONIC DEVICE CLONE CASE