हिंदू रक्षा दल व हिंदू युवा वाहिनी ने फूंका खुर्शीद का पुतला
खुर्शीद के खिलाफ देहरादून में फूटा गुस्सा, कई संगठनों ने फूंका पुतला; उठाई कार्रवाई की मांग
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की किताब में हिंदुत्व को लेकर लिखे आपत्तिजनक लेख को लेकर दून में भी आक्रोश है। इस दौरान विभिन्न संगठनों ने सलमान खुर्शीद का पुतला फूंककर विरोध जताया और उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की।हिंदू युवा वाहिनी के सदस्य बड़ी संख्या में लैंसडौन चौक पहुंचे ।सलमान खुर्शीद के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला दहन किया।
देहरादून 12 नवंबर: कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की किताब में हिंदुत्व को लेकर लिखे आपत्तिजनक लेख को लेकर दून में भी आक्रोश है। विभिन्न संगठनों ने सलमान खुर्शीद का पुतला फूंककर विरोध जताया और उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की। हिंदू युवा वाहिनी ने लैंसडौन चौक और ङ्क्षहदू रक्षा दल ने गांधी पार्क के समक्ष पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया।
शुक्रवार को हिंदू युवा वाहिनी के सदस्य बड़ी संख्या में लैंसडौन चौक पहुंचे। वहां उन्होंने सलमान खुर्शीद के खिलाफ नारेबाजी कर उनका पुतला दहन किया। वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद वाधवा ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब सनराइज ओवर अयोध्या में हिंदुत्व की तुलना इस्लामिक स्टेट (आइएस) और बोको हरम जैसे आतंकी संगठनों से की है। इससे देश के बहुसंख्यक समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है। देश की बहुसंख्यक जनता के प्रति उनकी यह विचारधारा बेहद निंदनीय है। पुतला दहन करने वालों में वाहिनी के महामंत्री जीतू रंधावा, उपाध्यक्ष समीर सेठी, जिला अध्यक्ष अमित भाटिया, जिला महामंत्री मनीष मारवाह आदि शामिल रहे।
उधर, हिंदू रक्षा दल के सदस्य भी बड़ी संख्या में गांधी पार्क के गेट पर एकत्रित हुए और यहां सलमान खुर्शीद का पुतला फूंका। इस दौरान दल के जिला अध्यक्ष शंकर रघुवंशी, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष मंजू रौथाण, निकिता चौधरी, शालिनी, बरखा, कर्ण शर्मा आदि उपस्थित रहे।