सलमान के ‘राम’ पर महाभारत, रामभक्तों बताया चमचागिरी की पराकाष्ठा

सलमान के ‘राम’ पर छिड़ गया ‘महाभारत’… खुर्शीद के बयान पर भाजपा और विहिप लाल, साधु-संतों ने भी लगाई फटकार

Reactions On Salman Khurshid Statement about ram: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांंधी को भगवान राम बताकर पार्टी नेता सलमान खुर्शीद ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। बीजेपी और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने खुर्शीद के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है तो संत समाज भी उनकी कड़ी निंदा कर रहे हैं।

हाइलाइट्स
1-राहुल गांधी को भगवान राम बताकर आलोचना झेल रहे कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद
2*भाजपा नेता खुर्शीद के खिलाफ आग उगल रहे हैं, वहीं विहिप ने भी प्रतिक्रिया दी है
3-संत समाज ने भी राहुल की भगवान राम से तुलना करने पर खुर्शीद की निंदा की है

सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी को बताया राम तो मच गया हंगामा।

नई दिल्ली 27 दिसंबर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी को ‘भगवान राम’ बताया तो सियासी मैदान में ‘महाभारत’ छिड़ गया। विरोधी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने ‘चाटुकारिता की पराकाष्ठा’ और ‘महापरिक्रमावादी’ जैसे उलाहने दे रही है तो विश्व हिंदू परिषद ने ‘विनाश काले विपरीत बुद्धि’ का दावा कर दिया है। वहीं, साधु-संत कह रहे हैं कि कोई भी व्यक्ति ‘राम’ या ‘भरत’ नहीं हो सकता। राहुल गांधी के सिर्फ टी शर्ट पहनकर ठंड में घूमने पर कोई उन्हें ‘भगवान’ बता देगा और फिर ऐसा हंगामा मच जाएगा, यह राजनीति का विद्रूप चेहरा ही माना जाएगा। बहरहाल, सलमान के ‘राम’ पर मचे ‘महाभारत’ पर विस्तार से बात करते हैं…

राहुल को राम बताते ही खुर्शीद पर पिल पड़ी भाजपा

भाजपा ने कहा है कि कांग्रेस के नेता महापरिक्रमावादी हैं और उन्हें गांधी-नेहरू परिवार के अलावा कोई और नजर नहीं आता है। खुर्शीद के बयान की कड़ी आलोचना करते हुए भाजपा राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे या सलमान खुर्शीद या कांग्रेस के कोई अन्य नेता, सभी महापरिक्रमावादी हैं जिन्हें गांधी-नेहरू परिवार के अलावा कोई और नजर नहीं आता। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को ट्रेडमिल वॉक और फोटोबाजी करार देते चुग ने कटाक्ष किया कि शुक्र है कि भगवान राम को काल्पनिक कथा और कहानी बताने वाले एवं अयोध्या में बाबरी मस्जिद दोबारा बनाने का बयान देने वाले कांग्रेस और कांग्रेसी नेताओं को अब भगवान श्री राम की याद तो आई।
उन्होंने यह भी जोड़ा कि देश की जनता सलमान खुर्शीद के बयान बर्दाश्त करने को तैयार नहीं हैं। देशवासियों को इनकी परिक्रमावादिता की सच्चाई मालूम है। भाजपा राष्ट्रीय महासचिव ने कांग्रेस पर हमला किया कि यह कांग्रेस का अहंकार है कि उन्होंने गांधी नेहरू परिवार के अलावा किसी और नेता को सम्मान नहीं दिया। सरदार वल्लभ भाई पटेल, लाल बहादुर शास्त्री और नरसिम्हा राव जैसे नेताओं का भी अपमान किया लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता से देश की अवसरवादी पार्टियां संकट में हैं।

राहुल के साथ कांग्रेसी क्यों नहीं पहनते टी शर्ट?

वहीं, दिल्ली भाजपा के नेता दुष्यंत गौतम ने व्यंग्य किया कि सिर्फ राहुल ही क्यों उनके साथ चलने वाले कांग्रेसियों को भी तो टी शर्ट में ही होना चाहिए। उन्होंने कहा कि राहुल राम हैं तो उनके साथ में चलने वाले कांग्रेसी उनकी सेना हैं। दुष्यंत ने कहा, ‘राम के अवतार हैं तो राम की सेना भी तो उनके साथ होती है। (राहुल की) सेना क्यों नहीं कपड़े उतार घूमती है? उनकी सेना भी कपड़े उतार घूमें। राहुल गांधी को अपनी सेना को भी बताना चाहिए कि वो क्या लेते हैं ऐसा। क्यों इतना कपड़ा खराब करवा रहे हैं इन कांग्रेसियों का?’

चाटुकारिता में लीन हैं कांग्रेसी: भाजपा प्रवक्ता

उत्तर प्रदेश भाजपा के वरिष्‍ठ प्रवक्‍ता हरिश्‍चंद्र श्रीवास्‍तव ने खुर्शीद के बयान को ‘चारण संस्‍कृति’ बताया। मध्ययुगीन, विशेषकर राजपूताने में राजाओं के दरबारों में उनकी वीरता आदि का गुणगान करने वाली जाति ‘चारण’ कही जाती है। श्रीवास्तव ने कहा, ‘ऐसे महापुरुष जिनकी पूरी दुनिया अनुकरण करती है और जो अखिल ब्रह्मांड के नायक के रूप में जाने जाते हैं, जिनकी लोग वंदना, उपासना करते हैं, ऐसे भगवान श्रीराम से राहुल की तुलना से पहले सलमान को सौ बार सोचना चाहिए था।’ उन्होंने कहा, ‘वो बैरिस्‍टर हैं लेकिन उनकी भाषा राजशाही चारण परंपरा की प्रतीक है।’

हिंदुओं की भावना आहत करने के लिए दिया बयान: बीजेपी प्रवक्ता

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने खुर्शीद के बयान को चाटुकारिता की पराकाष्ठा करार देते कहा, ‘हम सबके आराध्य मर्यादा पुरूषोत्तम राम से एक ऐसे व्यक्ति की तुलना , जो भ्रष्टाचार आरोप में जमानत पर है…, दर्शाता है कि कांग्रेस नेता चाटुकारिता में कोई कमी नहीं करते।’ उन्होंने कहा कि यह भाजपा की विचारधारा की भी जीत है क्योंकि यही कांग्रेस भगवान राम को काल्पनिक बता चुकी है। उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी का वक्तव्य है कि लोग मंदिर लड़कियां छेड़ने जाते हैं। अगर वोट पाने को ओछी और घटिया राजनीति करनी पड़े तो यह कांग्रेस पार्टी के नेताओं के डीएनए में है कि वह इससे गुरेज नहीं करेंगे।’ भाटिया ने कहा कि खुर्शीद का बयान हिंदुओं की भावनाएं आहत करने वाला है। ‘ना केवल हिन्दू समाज की बल्कि पूरे भारत की भावनाएं कांग्रेस ने आहत की है। भगवान राम से तुलना करना अपने आप में दुस्साहस है और जनता इसका जरूर जवाब देगी।’

साधु-संतों ने जताई नाराजगी

अयोध्या में राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने सलमान खुर्शीद के बयान की निंदा करते कहा कि कोई व्यक्ति भला भगवान कैसे हो सकता है? आचार्य बोले, ‘कोई भी व्यक्ति भगवान राम नहीं हो सकता, न ही भरत हो सकता। कभी भी राहुल गांधी की तुलना राम से नहीं की जा सकती…उन्होंने जो कहा हम उसकी निंदा करते हैं।’ वहीं, तपस्वी छावनी के संत परमहंस ने आक्रोश जाहिर करते हुए खुर्शीद को फटकार लगाई। उन्होंने कहा,’ये सोच रहे हैं कि रामलीला का अभिनय शुरू करे, शायद जनता माफ कर दे। राहुल गांधी के मुंह से तो कभी जय श्रीराम नहीं सुना। जय श्रीराम बोलिए। रामभक्त बनने का मतलब क्या है, जय श्रीराम बोलिए।’

विहिप की घोषणा- विनाश काले विपरीत बुद्धि

उधर, विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने खुर्शीद के बयान को विनाश काले विपरीत बुद्धि की संज्ञा दी है। विहिप ने इस बयान के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से माफी मांगने की भी मांग की है। विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि जिस कांग्रेस ने भगवान राम के अस्तित्व को सिरे से नकार दिया था, यहां तक कि देश की सर्वोच्च अदालत में यूपीए सरकार के कार्यकाल में हलफनामा तक दायर कर कह दिया था कि राम तो इस देश में हुए ही नहीं, उस कांग्रेस को आज भगवान राम और उनके खड़ाऊं की याद आ रही है। भगवान राम की तुलना राहुल गांधी से करने को निंदनीय करार देते हुए विहिप ने कहा कि देश का हिंदू समाज इसे कतई स्वीकार नहीं करेगा। कांग्रेस समाप्ति की ओर है और यह बयान विनाश काले विपरीत बुद्धि का परिचायक है।

खुर्शीद ने क्या कहा था, जान लीजिए पूरी बात

ध्यान रहे कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद स्थित सर्किट हाउस में सोमवार को पहुंचे सलमान खुर्शीद ने कहा कि राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के उत्तर प्रदेश में व्‍यापक रूप से न आने के सवाल पर खुर्शीद ने कहा, ‘भगवान राम हर जगह नहीं जा सकते, जबकि उनकी खड़ाऊं बहुत दूर तक जाती है। उनकी खड़ाऊं लेकर हम (कांग्रेसी) चल रहे हैं। खड़ाऊं उत्तर प्रदेश आ चुकी है, तो राम जी भी आ ही जाएंगे।’ खुर्शीद ने कहा, ‘राहुल गांधी एक ‘योगी’ की तरह तपस्या कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी की क्षमता सीमित नहीं है। वो ‘सुपर ह्यूमन’ हैं। कड़ाके की सर्दी में टीशर्ट पहने निकलते हैं और कहते हैं कि तपस्या कर रहा हूं।’ खुर्शीद ने भाजपा पर नफरत की राजनीति करना का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा नफरत फैलाकर देश को तोड़ रही है। कुछ लोगों ने यहां तक कह दिया कि दूसरे देश चले जाओ, यह देश की मानसिकता को खंडित करने की कोशिश है। सलमान खुर्शीद उत्तर प्रदेश में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के संयोजक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *