सैमसंग इंडिया ने घोषित किए ‘सॉल्व फॉर टुमारो 2024’ के विजेता।

सैमसंग इंडिया ने ‘सॉल्‍व फॉर टुमॉरो 2024’ के विजेताओं की घोषणा की; टीम इको टेक इनोवेटर ने ‘कम्‍युनिटी’ चैम्पियन अवार्ड और टीम मेटल ने ‘एनवायरनमेंट’ चैम्पियन अवार्ड जीता
 • विजेता टीमों में से इको टेक इनोवेटर ने पीने के पानी तक समान पहुंच और इसकी साफ-सफाई को आइडिया दिया, जबकि मेटल टीम ने भूमिगत जल से आर्सेनिक हटाने को टेक्‍नोलॉजी विकसित की
• स्कूल ट्रैक के “कम्युनिटी चैम्पियन” इको टेक इनोवेटर को 25 लाख रुपये का इनाम मिला, और यूथ ट्रैक के “एनवायरनमेंट चैम्पियन” मेटल को 50 लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिली।
• यूथ और स्कूल ट्रैक दोनों की दो टीमों को 1 लाख रुपये का नकद पुरस्कार ‘गुडविल अवार्ड’ रूप में दिया गया, जबकि दोनों ट्रैक की दो और टीमों को 50,000 रुपये का ‘सोशल मीडिया चैम्पियन अवार्ड’ प्राप्त हुआ

देहरादून, 7 अक्टूबर 2024: सैमसंग इंडिया ने अपने प्रमुख नेशनल एजुकेशन और इनोवेशन कॉम्पीटिशन ‘‘सॉल्व फॉर टुमॉरो’’ 2024 के तीसरे संस्करण की विजेता टीमों, इको टेक इनोवेटर और मेटल की घोषणा कर दी है। गोलाघाट, असम की इको टेक इनोवेटर टीम को स्कूल ट्रैक में ‘कम्युनिटी चैम्पियन’ घोषित किया गया है, जबकि उडिपी, कर्नाटक की मेटल टीम ने यूथ ट्रैक में ‘एनवायरनमेंट चैम्पियनशिप’  जीती है। इस प्रतियोगिता ने बड़े भारतीय शहरों से अलग दूरदराज के इलाकों तक प्रोग्राम की पहुंच दिखायी है।
इको टेक इनोवेटर ने गैर-संदूषित पीने के पानी तक समान पहुंच बनाने को आइडिया विकसित किया, और इस प्रोटोटाइप को आगे बढ़ाने को 25 लाख रुपये का सीड अनुदान दिया गया है। मेटल ने भूमिगत जल से आर्सेनिक को दूर करने को टेक्‍नोलॉजी विकसित की, और इसे आईआईटी दिल्‍ली में इनक्‍यूबेशन को 50 लाख रुपये का अनुदान मिला है। जेबी पार्क, प्रेसिडेंट एवं सीईओ, सैमसंग साउथवेस्‍ट एशिया और शोम्‍बी शार्प, यूनाइटेड नेशंस रेजिडेंट को-ऑर्डिनेटर, भारत ने इन टीमों को सर्टिफिकेट और ट्रॉफियां प्रदान कीं।
साथ ही, ‘कम्युनिटी चैम्पियन’ स्कूल को सैमसंग की ओर से स्मार्ट डिस्प्ले फ्लिप 75’’, फ्रीस्टाइल प्रोजेक्टर और 10 गैलेक्सी टैब S10+ जैसे उत्पाद दिए जाएंगे, जिससे छात्रों की शिक्षा को और बेहतर बनाया जा सके और उनमें समस्‍या का समाधान करने की सोच विकसित की जा सके। इसी तरह, ‘एनवायरनमेंट चैम्पियन’ कॉलेज को स्मार्ट डिस्प्ले फ्लिप 75’’, फ्रीस्टाइल प्रोजेक्टर और 10 गैलेक्सी बुक 4 प्रो लैपटॉप दिए जाएंगे, जिससे छात्रों में सामाजिक उद्यमिता को बढ़ावा मिल सके।
सभी 10 टीमों को 1 लाख रुपये और सभी सदस्यों को सर्टिफिकेट प्राप्‍त हुए। स्कूल ट्रैक में शामिल सभी प्रतिभागियों को गैलेक्सी अल्ट्रा वॉच और यूथ ट्रैक के प्रतिभागियों को गैलेक्सी जेड फ्लिप6 दिया गया। ‘सैमसंग सॉल्व फॉर टुमॉरो’ कार्यक्रम का उद्देश्य देश के युवाओं को सशक्त बनाना है, ताकि वे असली जीवन की समस्याओं को हल कर सकें और अपने इनोवेटिव आइडियाज के जरिए समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

सैमसंग साउथवेस्ट एशिया के प्रेसिडेंट और सीईओ जेबी पार्क ने कहा, “हमें ‘सॉल्व फॉर टुमॉरो’ के इस साल के संस्करण में सभी प्रतिभागियों द्वारा दिखाए गए नवाचार और रचनात्मकता पर गर्व है। हमारी सीएसआर पहल के माध्यम से हम बच्चों को उनके समुदायों और पर्यावरण की सबसे बड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए आवश्यक साधन, मार्गदर्शन और अवसर प्रदान करना चाहते हैं। इको टेक इनोवेटर और मेटल की उपलब्धियाँ यह साबित करती हैं कि अगली पीढ़ी के युवा टेक्‍नोलॉजी और इनोवेशन के जरिए सार्थक बदलाव ला सकते हैं।
एफआईटीटी, आईआईटी दिल्ली के प्रबंध निदेशक डॉ. निखिल अग्रवाल ने कहा, “हम सैमसंग के साथ मिलकर इन युवा आविष्कारकों को प्रोत्साहित करने का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं। यह उनके विकास के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। इस साझेदारी के जरिए हमने उन्हें मार्गदर्शन, प्रशिक्षण और आधुनिक संसाधनों तक पहुंच दी है, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा है और वे अपने आइडिया को आगे बढ़ाने के लिए सक्षम हो गए हैं।
भारत में यूनाइटेड नेशंस के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर श्री शोम्बी शार्प ने कहा, “हाल ही में दुनिया के लीडर न्यूयॉर्क में यूएन समिट ऑफ द फ्यूचर के लिए एक साथ आए थे, जहाँ उन्होंने सतत विकास लक्ष्यों और हमारे ग्रह को बचाने के लिए जरूरी कदमों पर सहमति जताई। ‘सॉल्व फॉर टुमॉरो’ प्रोग्राम युवाओं की उसी तरह की भागीदारी का उदाहरण है, जिसका उन्होंने आह्वान किया था। इससे इनोवेशन और नई सोच को बढ़ावा मिलता है, जो हमारे भविष्य के लिए जरूरी है।
टॉप 10 टीमों, जिनका प्रतिनिधित्‍व 22 छात्रों ने किया था, उनका चयन ग्रैंड फिनाले इवेंट के लिए किया गया था, जहाँ उन्होंने अपने आइडियाज और प्रोटोटाइप्स को ग्रैंड जूरी के सामने पेश किया। इस जूरी में सैमसंग आर एंड डी इंस्टीट्यूट, बेंगलुरु के चीफ टेक्‍नोलॉजी ऑफिसर श्री मोहन राव गोली, आईआईटी दिल्ली के डिपार्टमेंट ऑफ डिजाइन के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. श्रीनिवासन वेंकटरमन, भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार कार्यालय की निदेशक डॉ. सपना पोती और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय की साइंटिस्ट श्रीमती सुनीता वर्मा शामिल थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *