झंडे साहब की संगत का मेडिकल विद्यार्थियों के धरने पर धावा
देहरादून में धरने पर बैठे मेडिकल छात्रों के साथ झड़प, टेंट फाड़ा, पुलिस ने संभाला मोर्चा
देहरादून (Dehradun) के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि मामले को लेकर छात्रों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है. ऐसे में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया जा सकता है.
देहरादून में धरने पर बैठे मेडिकल छात्रों के साथ झड़प, टेंट फाड़ा, पुलिस ने संभाला मोर्चा
SGRR मेडिकल कॉलेज के बाहर एमबीबीएस के छात्र बढ़ी हुई फीस को लेकर धरने पर थे, इसी बीच कुछ अज्ञात लोगों द्वारा उनके साथ ज़बरदस्त झड़प की गई और छात्रों द्वारा दिये जा रहे धरने का विरोध किया, जिसके बाद माहौल बिगड़ गया pic.twitter.com/JjvUyBI3XG
— Ravi Kaintura (@ravikaintura_) March 16, 2023
मेडिकल छात्रों के साथ झ़ड़प
देहरादून 17 मार्च। इंटर्नशिप के ठीक पहले पिछली तारीखों से फीस बढ़ा कर सीधे साढ़े 37 लाख रुपए रूपये जमा करने के आदेश के विरुद्ध धरने पर बैठे मेडिकल विद्यार्थियों पर झंडे के मेले में आये हुए पंजाब के महंत देवेंद्र दास के अनुयायियों ने धावा बोल कर उनका टेंट फाड़ दिया। धरने पर लड़कियां भी होने से इस हमले से हंगामा हो गया और कॉलेज प्रबंधन ने विद्यार्थियों से बात कर उन्हें धरना समाप्त करने को राजी किया। यहां देहरादून में आजकल श्री गुरु राम राय दरबार में मेला लगा है जिसमें पंजाब से उनकी संगतें आई हुई हैं। श्री गुरु राम राय मेडिकल कॉलेज (Shri Guru Ram Rai Medical College, Dehradun) के बाहर एमबीबीएस के छात्र बढ़ी हुई फीस को लेकर धरने पर थे कि इसी बीच कुछ लोगों ने उनके साथ झड़प करनी शुरू कर दी. कुछ महिलाएं और अन्य लोग अचानक उनके धरने में पहुंचे और उनका टेंट फाड़ने के साथ ही छात्रों को वहां से उठने को कहने लगे. इतने में मामला बिगड़ता देख पुलिस ने मोर्चा संभाला.
दरअसल, श्री गुरु राम राय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे छात्रों को बढ़ी हुई फीस देने की बात कॉलेज प्रशासन ने कही, जिसके बाद छात्रों ने धरना शुरू किया. इसी बीच कुछ लोगों ने उन्हें वहां से जबरदस्ती हटाया और मामला काफी बिगड़ गया, लेकिन पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की, साथ ही देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर कह रहे हैं कि छात्रों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है ऐसे में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया जा सकता है. हालांकि अनुयायियों ने जिस तरह बिना उकसावे शांति से धरना दे रहे विद्यार्थियों पर पुलिस पर धावा बोला,यह पुलिस के हस्तक्षेप को पर्याप्त है। बताते हैं कि भीड़ महंत इंद्रेश चरण दास अस्पताल की एंबूलेंस में आई। यह भी कहा जा रहा है कि मेले की संगत को यह कह कर भड़काया गया कि छात्र महंत देवेंद्र दास के खिलाफ धरना दे रहे हैं।
साफ़ है, मेले की भीड़ में पुलिस और किसी बवाल में नहीं उलझना चाहती। लगता है कि झंडा दरबार और पुलिस ने मिलकर चुपचाप फिलहाल धरना समाप्त करा दिया है। फीस के विवाद का क्या हुआ, पता नहीं। संभव है, अवसर मिलते ही कॉलेज प्रबंधन फिर वसूली की कोशिश करे भले पिछली तारीखों में फीस बढ़ाना कितना ही बेतुका क्यों न हो।
पहली मार्च को जारी किया गया था नोटिस
बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज ने एक मार्च को नोटिस जारी किया था जिसमें राज्य और प्रबंधन कोटे के पांचवें वर्ष के छात्रों की फीस बढ़ाने की बात कही गई थी. वहीं जिन छात्रों ने पहले ही फीस का भुगतान कर दिया था, उन्हें संशोधित फीस के साथ इस साल की फीस का भुगतान करना होगा. विद्यार्थियों का कहना है कि बढ़ी फीस देने का दबाव बनाने को कॉलेज पांचवें साल के विद्यार्थियों की इंटर्नशिप शुरू नहीं करा रहा है। अब सबसे बड़ा सवाल है कि पुलिस ऐसे लॉ एंड ऑर्डर के मामलों में खुद ही मुकदमें दर्ज कर सकती है लेकिन इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया गया और लिखित शिकायत आने की बात पुलिस कह रही है. हालांकि अब छात्रों का ये धरना कॉलेज प्रशासन से बातचीत के बाद समाप्त भी हो गया है।
MISBEHAVE WITH GURU RAM RAI MEDICAL COLLEGE STUDENTS IN DEHRADUN
धरना दे रहे मेडिकल छात्रों से दुर्व्यवहार, मुकदमा दर्ज करने का आदेश
देहरादून में श्री गुरु राम राय मेडिकल कॉलेज के छात्र इंटर्नशिप की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे. तभी कुछ लोगों वहां पहुंचे और मेडिकल छात्रों के साथ दुर्व्यवहार किया. वहीं, धरने के लिए कॉलेज के गेट पर लगाए गए टेंट को भी फाड़ दिया. इस दौरान कई छात्रों को हल्की चोटें भी आई है. पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने मेडिकल कॉलेज एसजीआरआर में छात्रों से मारपीट करने वाले लोगों पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं.
मेडिकल छात्रों के साथ हुआ दुर्व्यवहार
श्री गुरु राम राय मेडिकल कॉलेज के बाहर आज दूसरे दिन भी एमबीबीएस छात्र इंटर्नशिप की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान शाम को कुछ महिलाएं और पुरुष ने मेडिकल छात्रों से दुर्व्यवहार किया. साथ ही प्रदर्शन के लिए लगाए गए टेंट को भी फाड़ दिया. वहीं, खींचातानी में कुछ छात्रों को हल्की चोटें भी आईं.
मामला बिगड़ते देख पुलिस अधीक्षक नगर सहित पुलिस क्षेत्राधिकारी केंद्रीय और पुलिस क्षेत्राधिकारी क्लेमेंट टाउन सहित फोर्स को लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक छात्रों से दुर्व्यवहार करने वाले लोग मौके से जा चुके थे. छात्रों का आरोप है कि वे लोग शांतिपूर्वक इंटर्नशिप की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन कुछ लोगों ने उनसे दुर्व्यवहार किया है. छात्रों का आरोप है महंत इंद्रेश अस्पताल की एंबुलेंस में ये लोग आए थे.छात्राओं का कहना है कि हम शांति से बैठे थे और अपनी इंटर्नशिप शुरू करने के लिए आवाज उठा रहे थे, लेकिन कुछ बदमाश चाकू लेकर आए और हमारे टेंट को फाड़ दिया. इस दौरान कुछ छात्रों को चोटें भी आईं है. इन बदमाशों ने लड़कियों के बाल भी खींचे और परेशान किया. ये लोग महंत इंद्रेश अस्पताल की एंबुलेंस में आए थे.
बता दें कि देहरादून के श्री गुरु राम राय मेडिकल कॉलेज के छात्र इंटर्नशिप की मांग को लेकर कॉलेज के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों का आरोप है कि मेडिकल कॉलेज उनसे अनावश्यक फीस मांग रहा है. कॉलेज इंटर्नशिप करवाने के नाम पर उनसे 37 लाख रुपए जमा करने को कह रहा हैं. प्रदर्शन कर रहे सभी छात्र साल 2018 बैच के हैं. सभी की पढ़ाई पूरी हो चुकी और पढ़ाई के दौरान जितनी फीस कहीं गई थी सभी छात्र वह फीस जमा कर चुके.
छात्रों का आरोप है कि मेडिकल कॉलेज प्रशासन उनसे फीस वृद्धि की बात कहकर सभी छात्रों को 37 लाख रुपए रुपए जमा करने को कह रहा है. उसके बाद ही सभी छात्र इंटर्नशिप कर सकते हैं. इसके लिए कॉलेज प्रशासन हाईकोर्ट के ऑर्डर को आधार बना रहा है. ऐसे में पास आउट होने के बाद भी कॉलेज उन्हें इंटर्नशिप नहीं करवा रहा है और फीस जमा करवाने का दबाव बना रहा है. छात्रों का कहना है कि हाईकोर्ट का मामला साल 2017 बैच के छात्रों के साथ चल रहा है. उसमे 2018 का बैच शामिल नहीं है. कॉलेज प्रशासन मनमानी कर रहा है।
इधर कॉलेज प्रशासन के अनुसार शुल्क संबंधित मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित था। कोर्ट से निर्णय होने के बाद ही फीस बढ़ाई गई। छात्रों को विकल्प दिया गया है कि वह छह किश्त में पैसा जमा कर दें, जिसके वह पोस्ट डेटेड चेक दे सकते हैं। इसके अलावा वह कोर्ट जा सकते हैं।