सनी देओल ने की बेइमानी, निर्माता सुनील दर्शन के नहीं लौटाए करोड़ों रुपए
Bollywood Director Producer Suneel Darshan Accused Sunny Deol Of Breach Of Trust Fraud Of Rupees 2 Crore
‘Sunny Deol ने मुझे बेवकूफ बनाया, 27 साल बाद भी नहीं लौटाए 2 करोड़’, डायरेक्टर सुनील दर्शन का सनसनीखेज आरोप
‘जानवर’ और ‘एक रिश्ता’ जैसी फिल्मों के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर सुनील दर्शन ने सनी देओल पर धोखाधड़ी और ठगी के आरोप लगाए हैं। सुनील दर्शन का कहना है सनी देओल ने फिल्म ड्रिस्ट्रीब्यूशन कंपनी खोलने के लिए करीब 2 करोड़ रुपये उधार लिए थे। लेकिन 27 साल बाद भी उन्होंने वो पैसे नहीं लौटाए हैं।
‘सनी देओल ने मुझे बेवकूफ बनाया, 27 साल बाद भी नहीं लौटाए 2 करोड़’, सुनील दर्शन का सनसनीखेज आरोप
मुख्य बिंदु
सुनील दर्शन का दावा- कोर्ट की बात भी नहीं मान रहे सनी देओल, 27 साल हो गए नहीं लौटाए पैसे
इंटरनेशनल फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी खोलने के लिए सनी दओल ने लिए थे पैसे उधार
डायरेक्टर बोले- चार साल तक ठगते रहे सनी, घंटों करवाया इंतजार, बनाते रहे खूब बहाने
सनी देओल ‘गदर 2’ की बंपर सक्सेस का जश्न मना रहे हैं। उनकी यह फिल्म वर्ल्डवाइड 600 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। लेकिन इसी बीच वह अपने जुहू वाले बंगले की नीलामी के कारण भी चर्चा में रहे। हालांकि, बैंक ने 24 घंटे के भीतर नीलामी का नोटिस भी रद्द कर दिया। पर अब मशहूर फिल्ममेकर सुनील दर्शन ने सनी देओल पर करीब दो कराड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। ‘जानवर’, ‘एक रिश्ता’ और ‘अंदाज’ जैसी फिल्में बनाने वाले सुनील दर्शन का कहना है कि सनी के साथ उनका यह मामला 27 साल पुराना है और वह तभी से इसको लेकर कानूनी जंग लड़ रहे हैं।
एक बातचीत में Suneel Darshan कहते हैं, ‘यह बात 1996 की है। Sunny Deol एक इंटरनेशनल फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी खोलना चाहते थे। मैंने इसमें उनकी मदद की थी। वक्त बीतता गया, लेकिन उन्होंने पैसे नहीं लौटाए। जबकि इस बीच उन्होंने अपनी तो खूब सारी प्रॉपर्टीज बना लीं, पर पैसे देना भूल गए।’
‘सनी देओल ने पैसे लिए और लंदन चले गए’
सुनील इंटरव्यू में बताते हैं, ‘उन दिनों ‘अजय’ फिल्म की शूटिंग खत्म होने वाली थी। अपने जन्मदिन पर सनी देओल ने मुझसे आग्रह किया था। वो एक इंटरनेशनल फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी खोलना चाहते थे। उन्होंने मुझसे ‘अजय’ के लिए ओवरसीज डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स मांगे। मुझसे कहा कि वो इसका पूरा पेमेंट करेंगे। फिर कुछ दिनों बाद सनी ने बताया कि वह पैसों का इंतजाम करने लंदन जा रहे हैं। जैसे ही पैसे जमा हो जाएंगे, वो मुझसे फिल्म के प्रिंट खरीद लेंगे। उन्होंने रजिस्ट्रेशन के लिए मुझसे कुछ पेपर्स मांगे। मैंने भी भरोसा करके कागजात पर दस्तखत कर दिए।’
‘कई महीने तक मांगता रहा पैसे, सनी के सेट पर जाकर किया इंतजार’
फिल्ममेकर ने बताया कि इसके बाद सनी देओल का आदमी उनसे फिल्म के प्रिंट लेने आया, लेकिन पैसे नहीं लाया। जब उनकी सनी देओल से फोन पर बात हुई तो एक्टर ने कथित तौर पर कहा कि लंदन में क्रिसमस की छुट्टी के कारण बैंक बंद हैं। बकौल सुनील दर्शन, उन्होंने एक बार फिर भरोसा जताते हुए फिल्म के प्रिंट दे दिए। डायरेक्टर ने आगे बताया, ‘मैं इसके बाद कई महीनों तक सनी से पैसे मांगता रहा। लेकिन वो टालते रहते। कभी हैदराबाद बुलाते तो कभी जयपुर। वो किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। मैं हर दिन उनके फिल्म के सेट पर जाता, घंटों बैठता। पर वो हर बार टाल देते थे।’
सुनील दर्शन बोले- सनी ने फोन पर कहा सारे पैसे दे दूंगा, पर…
सुनील दर्शन के मुताबिक, यह बात यही नहीं रुकी। कुछ दिनों के बाद सनी देओल ने उन्हें फिर फोन किया और कहा कि एक फिल्म की प्रोडक्शन में उन्हें थोड़ी मदद की जरूरत है। उन्होंने एक बार फिर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर से मदद मांगी और कहा कि वो सारा पैसा एकसाथ एडजस्ट कर देंगे। एक बार फिर सुनील दर्शन ने भरोसा जताते हुए पैसे दिए, लेकिन फिर 6 महीने का बीत गया और पैसे नहीं आए।
कोर्ट में सनी देओल ने कहा- मेरे पास लौटाने के लिए पैसे नहीं
‘तलाश’ फिल्म के डायरेक्टर सुनील दर्शन बताते हैं कि इस तरह करीब चार साल तक सनी देओल के पीछे अपने पैसे लेने के लिए भागते रहे। इस दौरान एक्टर की कई फिल्में फ्लॉप हुईं। पर बार-बार मांगने के बाद भी जब पैसे नहीं मिले तो सुनील दर्शन ने कोर्ट जाना ही बेहतर समझा। अदालत में सनी देओल ने जज के सामने कहा कि उनके पास लौटाने के लिए पैसे नहीं हैं। यह भी कहा कि वह फिल्ममेकर के साथ एक फिल्म करेंगें। लेकिन यहां भी सुनील दर्शन ने ठगा हुआ महसूस किया, क्योंकि सनी कभी कहानी बदलने को कहते, तो कभी खुद को व्यस्त बताते थे।
‘सनी देओल की नीयत पैसे लौटाने की है ही नहीं’
सुनील दर्शन आखिर में कहते हैं, ‘आज करीब 27 साल बाद भी उन्होंने मेरे पैसे नहीं लौटाए हैं और मैं कोर्ट के चक्कर काट रहा हूं। मैंने कई बार बातचीत से इस मामले को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन सनी देओल कोर्ट का फैसला भी नहीं मान रहे, क्योंकि इनकी नीयत पैसे लौटाने की है ही नहीं।’ फिल्ममेकर ने बताया कि आज भी उनके 1 करोड़ 77 लाख और 25 हजार रुपये बकाया हैं। कोर्ट में मामला 2017 से विचाराधीन है।