अहमदाबाद में होगा देश का सबसे बड़ा खेल केंद्र सरदार पटेल एनक्लेव
अहमदाबाद बनेगा भारत का स्पोर्ट्स हब:233 एकड़ जमीन पर बनेगा सरदार पटेल एनक्लेव, 50 खेलों के लिए तैयार होगा इन्फ्रास्ट्रक्चर
अहमदाबाद 23 फरवरी।भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच से पहले बुधवार को अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम, मोटेरा का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम कर दिया गया। अब सरदार पटेल के नाम पर एक स्पोर्ट्स एनक्लेव बनाया जाएगा। नरेंद्र मोदी स्टेडियम सहित कई अन्य स्पोर्ट्स सेंटर इस एनक्लेव का हिस्सा होंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सरदार पटेल एनक्लेव की आधारशिला रखी।
इस मौके पर मौजूद देश के गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पूरी तरह डेवलप हो जाने के बाद 233 एकड़ में फैला सरदार पटेल स्पोर्ट्स एनक्लेव गुजरात ही नहीं पूरे देश का स्पोर्टस हब बनेगा, जहां कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स और ओलिंपिक का आयोजन भी हो सकेगा।
हेरिटेज सिटी के बाद अब स्पोर्ट्स सिटी बनेगा अहमदाबाद
शाह ने कहा, “सरदार पटेल एन्क्लेव सभी अंतरराष्ट्रीय मानकों और उच्चतम सिद्धांतों के आधार पर बना है। मोदीजी ने अहमदाबाद को हेरिटेज सिटी बनाया था और अब ये स्पोर्ट्स सिटी बनेगा। ट्रैक एंड फील्ड और फुटबॉल के लिए 50 हजार दर्शकों की क्षमता वाला स्टेडियम बनेगा। 15 हजार क्षमता वाला हॉकी के जादूगर ध्यानचंद के नाम से स्टेडियम बना है और उसका उद्घाटन कोविंद जी करेंगे।
जिन्होंने देश के लिए आजादी के लिए काम किया, उनके नाम पर ही स्टेडियमों का नाम रखा जाएगा। अमित शाह ने कहा कि स्पोर्ट्स एनक्लेव में 3 हजार अपार्टमेंट बनेंगे, जिनमें 12 हजार 500 बच्चे कोचिंग पा सकेंगे। 12 हजार कार और 35 हजार टू व्हीलर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। एक शहर के भीतर एक शहर है।’
नारायणपुरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में 400 करोड़ की लागत से दूसरा कॉम्प्लेक्स
नारायणपुरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में 400 करोड़ की लागत से दूसरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनेगा। वहां एथलेटिक्स बिल्डिंग बनेगी, जहां 33 खेल खेले जा सकेंगे। इंटरनेशनल स्तर का टेनिस स्टेडियम और स्वीमिंग पूल भी बनेंगे। किसी भी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा के लिए भारत बिडिंग करेगा तो 50 किलोमीटर के दायरे में सभी सुविधाएं मौजूद रहेंगी।
4600 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होगा स्पोर्ट्स एनक्लेव
प्रस्तावित स्पोर्ट्स एनक्लेव का बिल्ट अप एरिया 9.3 लाख वर्ग फीट होगा। इस प्रोजेक्ट पर कुल 4600 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। 3200 करोड़ रुपए का सरकारी निवेश होगा। वहीं, 1400 करोड़ रुपए का प्राइवेट निवेश होगा।
दिल्ली के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से बड़ा होगा यह एनक्लेव
सरदार पटेल एनक्लेव का क्षेत्रफल दिल्ली के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स से अधिक होगा। इंदिरा गांधी कॉम्प्लेक्स 102 एकड़ में फैला है। अहमदाबाद का स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स 233 एकड़ में होगा। यह एनक्लेव साबरमती बुलेट ट्रेन स्टेशन, मेट्रो स्टेशन और बीआरटी से कनेक्ट होगा। एनक्लेव में मौजूद फुटबॉल स्टेडियम फीफा के मानकों के अनुरूप होगा। सभी खेलों के स्टेडियम और ग्राउंड उन खेलों से संबंधित अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाए जाएंगे।
बिना प्ले ग्राउंड वाले 650 स्कूलों को स्टेडियम से जोड़ा जाएगा
अमित शाह ने कहा नरेंद्र मोदी स्टेडियम के भीतर अलग-अलग खेलों की व्यवस्था है। यहां खिलाड़ी और कोच रह सकेंगे। 650 स्कूलों को इससे जोड़ा जाएगा, जिनके पास प्लेग्राउंड नहीं है। बच्चे खेलेंगे नहीं तो हारेंगे कैसे, हारेंगे नहीं तो जीत का जज्बा कैसे पैदा होगा। बसों से ये बच्चे हफ्ते में एक बार आएंगे, दिनभर खेलेंगे और खाएंगे-पीएंगे। इसके बाद बस से उन्हें सुरक्षित वापस भेजा जाएगा।
अहमदाबाद में होगी देश की पहली स्पोर्ट्स सिटी, सरदार पटेल स्पोर्ट्स एंक्लेव में होंगी ये सुविधाएं
Sardar Vallabhbhai Patel Sports Enclave अहमदाबाद में है
देश की पहली स्पोर्ट्स सिटी के तौर पर गुजरात के शहर अहमदाबाद को जाना जाएगा। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। यहां ओलंपिक खेलों के लिए भी पूरी सुविधाएं मुहैया कराने का वीणा भारत और राज्य सरकार ने उठाया है।
केंद्र सरकार गुजरात में ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स जैसा बड़ा खेल आयोजन करना चाहती है और केंद्रीय खेल मंत्रालय व भारतीय ओलंपिक संघ (आइओए) आने वाले सालों में इसकी मेजबानी हासिल करने के प्रयास में भी है। इस बीच अहमदाबाद को देश की पहली स्पोर्ट्स सिटी बनाने की तरफ कदम बढ़ा दिए गए हैं।
भारत ने अब तक 1951 और 1982 में एशियन गेम्स और 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी की है। ये तीनों खेल देश की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित हुए थे, लेकिन अब अहमदाबाद खेलों का हब बनकर उभरेगा। यहां साबरमती रिवर फ्रंट के किनारे-किनारे 236 एकड़ में बन रहे सरदार वल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स एंक्लेव में एथलेटिक्स, ट्रैक एंड फील्ड, फुटबॉल स्टेडियम, फील्ड हॉकी स्टेडियम के साथ टेनिस स्टेडियम, इंडोर स्पोर्ट्स हॉल, आउटडोर फील्ड्स, वेलोड्रम, स्केटिंग एरिया, बीच वॉलीबॉल सुविधा के साथ-साथ बोटिंग सेंटर भी होगा। भारत सरकार, गुजरात सरकार और अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण इस प्रोजेक्ट को मिलकर बनाएगा।
यहां पर भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार मुझसे कहा था कि हमें गुजरात के बारे में छोटा सोचना बंद कर देना चाहिए। गुजरात में सब बड़ा होगा।
सरदार पटेल स्पोर्ट्स एंक्लेव में होंगी ये सुविधाएं
-63 एकड़ में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बन चुका है
-215 एकड़ में बाकी खेलों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर का आधारभूत ढांचा तैयार किया जाएगा
-20 से ज्यादा ओलंपिक खेलों की सुविधा यहां होगी। इसमें एथलेटिक्स, फुटबॉल, बास्केटबॉल, टेनिस, हॉकी, बैडमिंटन और जलक्रीड़ा शामिल हैं। यहां 50 से ज्यादा खेलों का आयोजन हो सकेगा
-3000 अपार्टमेंट (12,500 बेड) वाला एथलीट गांव, मीडिया ऑफिस, होटल, रिटेल शॉप और फूड कोर्ट भी होगा
-50,000 दर्शक क्षमता वाला एथलेटिक्स ट्रैक (400 मीटर ट्रैक) और फुटबॉल स्टेडियम
-12,000 दर्शक क्षमता वाला इंडोर एरीना और बहुउद्देशीय खेल सेंटर
दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का नाम रखा गया नरेंद्र मोदी स्टेडियम, ये हैं खूबियां
यह भी पढ़ें
-400,000 स्क्वॉयर फिट में फ्लेक्सिबल हॉल के साथ इंडोर स्पोर्ट्स सेंटर और अन्य खेलों के लिए अतिरिक्त जगह
-120,000 स्क्वॉयर फिट में इंडोर जलक्रीड़ा केंद्र (50 गुणा 25 मीटर के इंडोर और आउटडोर पूल के साथ)
-15,000 सीट वाला हॉकी स्टेडियम
-5000 सीट बहुउद्देशीय स्टेडियम
-5000 सीट वाला साइकिलिंग वेलोड्रम
-5000 सीट वाला टेनिस स्टेडियम। इसमें 12 अतिरिक्त टेनिस कोर्ट होंगे
-7500 कार और 1500 टू-व्हीलर्स पार्किंग
क्रिकेट का गुजरात मॉडल:प्रधानमंत्री के नाम के स्टेडियम का राष्ट्रपति ने उद्घाटन किया,ग्राउंड का एक एंड रिलायंस तो दूसरा अडानी के नाम
पिछले कुछ सालों में हमने विकास के गुजरात मॉडल के बारे में बहुत सुना है। बुधवार को क्रिकेट का गुजरात मॉडल भी सामने आया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम के स्टेडियम का उद्घाटन किया। इस स्टेडियम में दो एंड (छोर) का नाम गुजरात के दो दिग्गज उद्योगपतियों की कंपनियों के नाम पर है। एक रिलायंस एंड है, तो दूसरा अडानी एंड है।
पवेलियन एंड अडानी के नाम
इस स्टेडियम का पवेलियन छोर गौतम अडानी की कंपनी के नाम पर है। दूसरे एंड का नाम मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस के नाम पर है। अडानी और अंबानी दोनों ही गुजरात से हैं। आम तौर पर किसी स्टेडियम के दो छोर को पवेलियन एंड और मीडिया एंड भी कहते हैं। जिस छोर पर खिलाड़ियों का ड्रेसिंग रूम होता है, उसे पवेलियन एंड कहा जाता है। पवेलियन एंड के विपरीत छोर पर मीडिया कर्मियों के बैठने की व्यवस्था होती है। इसे मीडिया एंड कहा जाता है।
नाम के लिए कंपनियां चुकाती हैं फीस
किसी स्टेडियम, स्टेडियम में मौजूद एंड या स्टैंड के नाम कंपनियों के नाम पर होना नई बात नहीं है। आम तौर पर स्टेडियम की देखरेख करने वाली संस्था इसके लिए बोली आमंत्रित करती है। जो कंपनी ज्यादा बोली लगाती है, उसके नाम पर स्टेडियम या स्टैंड का नाम रखा जाता है। इंग्लैंड में एमिरेट्स स्टेडियम, एतिहाद स्टेडियम, जापान में निसान स्टेडियम, यामाहा स्टेडियम, टोयोटा स्टेडियम, पोलैंड में पेप्सी एरीना इसके उदाहरण हैं।
नेताओं के नाम पर सैकड़ों स्टेडियम
दुनियाभर के दिग्गज नेताओं के नाम पर स्टेडियम का नाम रखना भी पुराना चलन है। मोटेरा का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम से पहले सरदार पटेल स्टेडियम था। सरदार पटेल भी नेता ही थे। देश में जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के नाम पर भी कई स्टेडियम हैं। पाकिस्तान ने लाहौर के अपने क्रिकेट स्टेडियम का नाम लीबिया के तानाशाह कर्नल गद्दाफी के नाम पर रखा था
राहुल बोले- सच कितनी खूबी से सामने आता है
नरेंद्र मोदी के नाम पर स्टेडियम बनने पर कांग्रेस की भौहें तन गईं। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर हम दो-हमारे दो की बात दोहराई। कहा- “सच कितनी खूबी से सामने आता है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम- अडानी एंड-रिलायंस एंड।” प्रियंका गांधी ने सरदार पटेल का एक कोट सोशल मीडिया पर शेयर किया। वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने इसे ‘आत्ममुग्ध प्रचार मंत्री का मास्टरस्ट्रोक’ करार दिया। इस पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद बोले- क्या सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने कभी केवड़िया में सरदार वल्लभभाई पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा की तारीफ की? क्या वे कभी वहां गए? हम और क्या कह सकते हैं?