ध्यानी ने सीवर लाइन समस्याओं की शिकायत की मुख्यमंत्री धामी से
धर्मपुर की समस्याओं को लेकर प्रकाश सुमन ध्यानी मिले मुख्यमंत्री धामी से
देहरादून 25 जुलाई 2024. उत्तराखंड भाजपा के वरिष्ठ नेता, प्रदेश प्रवक्ता और धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी रहे प्रकाश सुमन ध्यानी ने धर्मपुर विधानसभा की विभिन्न समस्याओं को लेकर आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर की। मुख्यमंत्री धामी ने इस दौरान पटका पहना कर उनका सम्मान किया।
ध्यानी ने एडीबी संचालित सीवर लाइन की धीमी रफ्तार और उससे उत्पन्न समस्याओं को लेकर आज मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात कर बताया कि पिछले दो साल से धर्मपुर विधानसभा में इस परियोजना से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जगह-जगह सड़कें खुदी पड़ी हुई हैं ,जिस वजह से जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है। लोगों के घरों में पानी घुस रहा है ,नालियां क्षतिग्रस्त हैं और ऊपर से जल संस्थान सीवर कनेक्शन के नाम पर लोगों से सात हजार रुपए से ऊपर की धनराशि वसूल रहा है। जबकि इस परियोजना में एडीबी के पास पर्याप्त धनराशि है। साथ ही उन्होंने इस परियोजना की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े किए। मुख्यमंत्री धामी ने इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों से बात कर निर्देशित किया कि इस तरह की लापरवाही और कुव्यवस्था सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने श्री सुमन को आश्वस्त किया कि उनके फीडबैक को सुझाव के रूप में लिया जायेगा और परियोजना क्रियान्वयन में उसका उपयोग कर जनता को हो रही समस्याओं का निवारण किया जायेगा।