विधानसभा निर्वाचन में व्यय निगरानी टीमों के दायित्व है महत्वपूर्ण: रोमिल चौधरी
देहरादून 15 दिसंबर 2021 (जि.सू.का), विधानसभा सामान्य निर्वाचन, 2022 को समुचित ढंग से सम्पन्न कराये जाने तथा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विभिन्न राजनैतिक दलों/प्रत्याशियों द्वारा किये जा रहे निर्वाचन व्यय की निगरानी हेतु गठित सहायक व्यय प्रेक्षक, लेखा टीम, वीडियो निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, उड़न दस्तें एवं स्थैतिक निगरानी टीम के प्रभारी अधिकारियों एवं सम्बद्ध टीम को आज यहां प्रशिक्षण दिया गया ।
आज जनपद के नगर निगम प्रेक्षागृह, देहरादून में नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण/मुख्य कोषाधिकारी देहरादून रोमिल चौधरी ने निर्वाचन व्यय हेतु गठित विभिन्न टीमों को निर्वाचन के दौरान निर्वहन किए जाने वाले दायित्वों की विस्तार पूर्वक जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया ।
नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण/मुख्य कोषाधिकारी देहरादून रोमिल चौधरी ने कहा कि गठित विभिन्न टीमों के कर्तव्य एवं दायित्व अति महत्वपूर्ण है तथा सभी टीमों को निर्वाचन के दौरान सतर्कता से अपने दायित्वों का निर्वहन करने की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान कोई समस्या आने पर उनसे सम्पर्क कर अपनी समस्याओं का यथासमय समाधान कर लें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण में प्रत्येक टीम की जिम्मेदारी होगी।
इस दौरान प्रशिक्षण कार्यक्रम उप कोषाधिकारी राजीव गुप्ता, सहायक लेखाकार भरत सिंह, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सैयद रजा जाफरी, सहायक लेखाकार प्रदीप कुमार साथ रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न टीमों से जुडे़ अधिकारी/कार्मिक भी उपस्थित रहे।