सविन बंसल समेत उत्तराखंड के सात आईएएस सचिव स्तर पर पदोन्नत
उत्तराखंड में 14 IAS अफसरों की बल्ले-बल्ले, नए साल से पहले मिला तोहफा, सचिव पद पर ये अधिकारी प्रमोट – IAS OFFICERS PROMOTION
उत्तराखंड के 14 IAS अफसरों को ये साल खत्म होने से पहले बड़ा उपहार मिला है. सरकार ने 2009, 2012 और 2021 बैच के आईएएस अधिकारियों का प्रमोशन किया है.
उत्तराखंड के 14 IAS अफसरों का प्रमोशन.
देहरादून 30 दिसंबर 2024: उत्तराखंड में साल 2024 के अंतिम दिनों में आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन का उपहार मिला है. खासतौर पर साल 2009 बैच के आईएएस अधिकारियों का इंतजार खत्म हुआ है जोकि काफी समय से सचिव पद पर प्रोन्नति का इंतजार कर रहे थे. हालांकि, इसके अलावा 2012 और 2021 बैच के आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन भी हुए हैं.
प्रदेश में सात आईएएस अधिकारियों ने सचिव पद पर पदोन्नति पाई है. दरअसल साल 2009 बैच के आईएएस अधिकारियों का सचिव पद पर प्रमोशन होना था. जिसको लेकर शासन ने आदेश जारी कर दिया है. प्रमोशन पाने वाले इन अधिकारियों में दो अधिकारी प्रतिनियुक्ति पर हैं. लिहाजा इन्हें प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है.
उत्तराखंड के 7 आईएएस अधिकारियों को वर्ष 2025 से पहले सचिव पद पर पदोन्नत किया गया. (PHOTO- उत्तराखंड शासन)
साल 2009 बैच के इन सात अधिकारियों में आईएएस डॉक्टर राघव लंगर, सविन बंसल, सी रविशंकर, ज्योति यादव, युगल किशोर पंत, रणवीर सिंह चौहान और धीराज गर्ब्याल का नाम शामिल है. इसमें राघव लंगर और ज्योति यादव काफी समय से प्रतिनियुक्ति पर है. इन सभी अधिकारियों की पदोन्नति अनुमन्यता तिथि 1 जनवरी 2025 रखी गई है.
शासन ने कुछ और आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन से जुड़े आदेश किए हैं. इसमें 2012 बैच के चार अधिकारी शामिल हैं. इन अधिकारियों में आशीष कुमार चौहान, विजय कुमार जोगदंडे, मंगेश घिल्डियाल और स्वाति एस भदौरिया का नाम शामिल है. फिलहाल मंगेश घिल्डियाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चल रहे हैं. इन अधिकारियों को प्रमोशन के बाद बढ़े हुए वेतनमान का लाभ मिलेगा.
इसके अलावा साल 2021 के तीन आईएएस अधिकारियों को भी प्रमोशन दिया गया है. इन सभी अधिकारियों को सीनियर टाइम स्केल में पदोन्नति किया गया है. पदोन्नति पाने वाले अधिकारियों में वरुणा अग्रवाल, आशीष कुमार मिश्रा और अनामिका शामिल है।
TAGGED:
आईएएस अधिकारियों की पदोन्नति
उत्तराखंड आईएएस अफसरों का प्रमोशन
UTTARAKHAND IAS OFFICERS PROMOTION
उत्तराखंड आईएएस अधिकारी
IAS OFFICERS PROMOTION