अब तक सात लाख, चार धामों में ठहरे 37 हजार से ज्यादा तीर्थयात्री

देहरादून 20 म ई 2024.

*दैनिक बुलेटिन चारधाम यात्रा दिनांकः 20.05.2024*
1.सभी चारधाम यात्रा मार्ग खुले हैं और यातायात का अधिक दबाव होने के कारण वाहनों को धीरे-धीरे करके छोड़ा जा रहा है और डायर्वजन भी किया जा रहा है। हरिद्वार देहरादून, ऋषिकेश हेतु डायर्वजन प्लान लागू किया जा रहा है। उत्तरकाशी एवं केदारनाथ मार्ग पर रोक रोक कर वाहनों को भेजा रहा है।

2. रजिस्ट्रेशन की चैकिंग हरिद्वार, देहरादून, टिहरी जनपद में किया जा रहा है।
3. अब तक लगभग 07 लाख श्रृद्धालु दर्शन कर चुके है।
4. जनपद चमोली,रूद्रप्रयाग, उत्तरकाशी क्षेत्रान्तर्गत स्थित यात्रामार्ग पर कहीं-कहीं बादल लगे है/ कहीं-कहीं हल्की बारिश हो रही है।
5. चारों धामों में ठहरे व्यक्तियों की अनुमानित संख्याः-
श्री गंगोत्री धाम 4500-5000
श्री यमुनोत्री धाम 750-800
श्री केदारनाथ धाम 24000
श्री बद्रीनाथ धाम 7500

6. श्रृद्धालुओं के लिए उत्तराखण्ड पुलिस की एडवायजरी-
• चारधाम यात्रा हेतु पंजीकृत श्रद्धालुओं को ही धाम में दर्शन हेतु भेजा जा रहा है। अपना व अपने साथियों का पंजीकरण अवश्य करवायें तथा पंजीकृत तिथियों पर ही सम्बन्धित धाम हेतु यात्रा करें।

• बस/रेलवे स्टेशनों पर भी श्रृद्धालुओं की सुविधा हेतु पीए सिस्टम के माध्यम से धामों/यात्रा मार्गों की स्थिति के सम्बन्ध में अवगत कराया जा रहा है।

• रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 04.00 बजे तक यात्री वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित है।

• हैली टिकट फ्रॉड़ से बचें व अधिकृत साईट https://heliyatra.irctc.co.in से ही हैली टिकट बुक करायें।

• पुलिस सहायता हेतु हेल्प लाईन नम्बर 112 पर कॉल करें।

• अफवाहों से दूर रहें। आवश्यक सूचनाओं हेतु नजदीकी पुलिस सहायता केन्द्रों एवं थानों पर सम्पर्क करें।

*सुगम एवं सुरक्षित यात्रा हेतु उत्तराखण्ड पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर है*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *