यौन जिहाद: यूनुस ने हिंदू नाम बता नाबालिग से किया दुष्कर्म, गैंगरेप का वीडियो बनाने की फिराक में धरा गया
हिंदू बता नाबालिग को नौकरी का झांसा, फिर दुष्कर्म कर हड़पे दस्तावेज; अपहरण के दौरान लड़की ने दिखाई सूझबूझ
युवक ने नाबालिग को पहले तो पहचान बदलकर दून अस्पताल में नौकरी लगाने का झांसा दिया। फिर उसे अपने चुंगल में रखने के लिए उसके मोबाइल और दस्तावेज अपने पास रख लिए। रविवार रात को युवती को झाझरा में बुलाकर उसे जबरदस्ती कार में बैठाकर अगवा करने की कोशिश की।
देहरादून 18 जनवरी। सहारनपुर के एक युवक ने नाबालिग को पहले तो पहचान बदलकर दून अस्पताल में नौकरी लगाने का झांसा दिया। उसके बाद उसे अपने चुंगल में रखने के लिए उसके मोबाइल और दस्तावेज अपने पास रख लिए। रविवार रात को युवती को झाझरा में बुलाकर उसे जबरदस्ती कार में बैठाकर अगवा करने की कोशिश करते हुए उसके साथ छेड़छाड़ की। हालांकि, एक आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पूछताछ में एक और बात खुली कि पहले भी आरोपित नाबालिग से दुष्कर्म कर चुका था। हालांकि, इस बार नाबालिग और उसके दोस्त की सूझबूझ से आरोपित धरा गया।
दरअसल, प्रेमनगर के थानाध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि उत्तरकाशी की एक नाबालिग वर्तमान में सेलाकुई में किराये के मकान पर रह रही है। उनके गांव की एक युवती हरिद्वार में रहती है। उसी ने नाबालिग की नौकरी लगाने की बात कही और अनु नाम के एक आदमी से मिलवाया। अनु ने नाबालिग को दून अस्पताल में नौकरी लगाने का झांसा दिया और उसके मूल दस्तावेज और मोबाइल फोन अपने पास रख लिया।
16 जनवरी को नाबालिग ने अपने एक दोस्त को फोन किया और कहा कि वो अनु से उसका मोबाइल और दस्तावेज लेने में मदद करे । फोन करने पर आरोपित अपनी लोकेशन कभी मेरठ, कभी दिल्ली, कभी हरिद्वार और कभी मसूरी बताने लगा। सोमवार को नाबालिग और उसके दोस्त ने फिर अनु को मैसेज किया और मोबाइल, दस्तावेज झाझरा में लाने को कहा। आरोपित अपने एक अन्य दोस्त के साथ किशोरी से गैंगरेप की योजना बना कर कार से वहां पहुंचा। इरादा था कि गैंगरेप का वीडियो बना उसे जीवन भर यौन गुलाम बना कर रखा जाये।
दोनों ने नाबालिग को जबरदस्ती कार में बिठा लिया। नाबालिग के दोस्त ने विरोध किया तो आरोपितों ने उसे धक्का देकर बाहर गिरा दिया और कार भगा दी। आरोपितों ने नाबालिग का मुंह बंद किया और उसके साथ छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी। वे उसे बिधौली की तरफ लेकर भाग लिए। नाबालिग के शोर मचाने पर वहां कुछ व्यक्तियों ने अनु को पकड़ लिया।
आधार कार्ड से पता लगा कि अनु का असली नाम युनूस खान (निवासी बाजदारम स्ट्रीट सहारनपुर उत्तर प्रदेश) है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपित आदेश धीमान (निवासी चुक्खु मोहल्ला) था, जो भागा हुआ है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपित ने किशोरी से पहले भी दुष्कर्म किया था। दस्तावेज कब्जे में होने के कारण लड़की ने उसकी कहीं शिकायत नहीं की।
नाबालिग और दोस्त ने दिखाई सूझबूझ
इस बार जब आरोपित नाबालिग का अपहरण कर ले जा रहे तो दोस्त ने उसको फोन पर लगा लिया और थाने पहुंच गया। लड़की ने भी बातों-बातों में आरोपित से लोकेशन निकलवा ली और चुपके से फोन पर अपने दोस्त को बताती रही। इस बीच पुलिस भी पहुंच गई और यूनुस को धर दबोचा। हालांकि, आदेश धीमान भागने में कामयाब रहा।