पंतनगर विवि के दुराचारी डॉक्टर पर और छात्राओं का भी यौन शोषण का आरोप

Another Girl Student Accused Doctor Of Sexual Harassment Pantnagar Uttarakhand
Pantnagar: एक और छात्रा ने डॉक्टर पर लगाया यौन शोषण का आरोप, एक दिन पहले ही किया गया था गिरफ्तार

पंतनगर 14 दिसंबर। पंतनगर विश्वविद्यालय अस्पताल के डॉक्टर दुर्गेश कुमार पर इलाज के नाम पर दुष्कर्म करने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। इस मामले में जब डॉक्टर से पिछले दिनों बात की गई तो उन्होंने पीड़ित छात्रा पर ही आरोप लगाते हुए उसे गर्भवती बताकर गर्भपात की गोलियां लेने के लिए आने का बयान दिया। अब और लड़कियों ने भी ऐसे ही आरोप लगाये हैं।

जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय के प्रौद्योगिकी महाविद्यालय की एक और छात्रा ने डॉक्टर दुर्गेश कुमार पर इलाज के नाम पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर मंगलवार को छात्रा की लिखित शिकायत पर पंतनगर थाने में आईपीसी की धारा 354, 506 व 376 में दर्ज कर लिया गया है।

 

एक दिन पहले ही डॉक्टर दुर्गेश को एक छात्रा से यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। मंगलवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। सोमवार को छात्राओं के प्रदर्शन के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी छात्राओं को आश्वस्त किया था कि किसी के साथ भी ऐसी घटना वर्तमान या पूर्व में घटित हुई हो तो वह नि:संकोच अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आश्वासन पर एक अन्य छात्रा ने डॉक्टर दुर्गेश के खिलाफ शिकायत की। इस प्रकरण में कुछ अन्य छात्राओं ने भी आरोपित डॉक्टर के खिलाफ यौन शोषण करने की बात कही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कहना है कि यदि किसी अन्य पीड़ित छात्रा की लिखित शिकायत आती है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

एक और छात्रा ने लगाया आरोप

इधर, पंतनगर विवि के छात्र-छात्राओं के ट्विटर हैंडल पर वायरल हो रहे एक मैसेज में पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय की एक और छात्रा ने भी आरोपित डॉक्टर के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया है। अब देखना होगा कि ये छात्रा पुलिस के पास जाती है या नहीं। उधर, छात्रा से यौन शोषण के आरोपित डॉक्टर को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

डॉक्टर की बयानबाजी से खुला मामला…

विश्वविद्यालय अस्पताल के डॉक्टर दुर्गेश कुमार पर इलाज के नाम पर तकनीकी रूप से दुष्कर्म करने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। इस मामले में जब डॉक्टर से पिछले दिनों बात की गई तो उन्होंने पीड़ित छात्रा पर ही आरोप लगाते हुए उसे गर्भवती बताकर गर्भपात की गोलियां लेने के लिए आने का बयान दिया था।

इस खबर के प्रकाशित होने के बाद छात्रा ने अपने साथ हुए गलत काम की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से छात्र-छात्राओं को दी। ये पोस्ट जब वायरल हुई तो वरिष्ठ पुलिस  अधीक्षक  के पास भी पहुंची और उन्होंने संज्ञान में लेते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुष्का बडोला को छात्रावास भेजा। छात्रा से बातचीत की तब जाकर 161 के बयान हुए और उसकी लिखित शिकायत पर रात 11 बजे मुकदमा दर्ज हुआ। अब एक और छात्रा से यौन शोषण का मामला सामने आया है।

 

सड़कों पर उतरी पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय की छात्राएं तो दुष्कर्मी डॉक्टर की करनी पड़ी गिरफ्तारी, एक हफ्ते से मामला रफा-दफा करने की जुगत में था विवि प्रशासन

आरोपित डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने छात्रा को चेकअप के दौरान मुख्य कमरे के पास छोटे केबिन में चलने को कहा, छात्रा का आरोप है कि वहां पर उसके द्वारा छात्रा के साथ अश्लील हरकतें की गईं…

 

एक सप्ताह पहले पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय की छात्रा के साथ दुराचार करने वाले चिकित्सक दुर्गेश कुमार की गिरफ्तारी न होने से गुस्साई छात्राओं के सड़कों पर उतरने के कुछ ही घंटे बाद आरोपित डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना एक सप्ताह पुरानी यानी 5 दिसंबर की है।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रथमदृष्ट्या मामला ठीक पाए जाने के बाद भी कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की थी, जिससे नाराज छात्राएं राज्यपाल के आने से पूर्व यूनिवर्सिटी के सामने जब धरने पर बैठ गई तो प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में आरोपित डॉक्टर दुर्गेश कुमार की गिरफ्तारी के बाद प्रशासन ने छात्राओं का आंदोलन समाप्त करवाया।

यह था मामला

पुलिस को सौंपी गई लिखित शिकायत के अनुसार इलेक्ट्रोनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग फोर्थ ईयर की पीड़ित छात्रा 5 दिसंबर को यूनिवर्सिटी कैंपस में ही पंतनगर कृषि अस्पताल में खुद को बीपी लो, थायराइड और पेट में दर्द होने की शिकायत के चलते चिकित्सक के पास गई थी। आरोपित डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने उसे चेकअप को मुख्य कमरे के पास छोटे केबिन में चलने को कहा। छात्रा का आरोप है कि वहां पर डॉक्टर ने छात्रा से अश्लील हरकतें की । जब छात्रा घबराकर केबिन से बाहर आई, तो आरोपित डॉक्टर ने उसे धमकाते हुए घटना की शिकायत करने पर उसे बदनाम करने की धमकी भी दी, जिस पर खरा उतरते हुए आरोपित डॉक्टर छात्रा पर गर्भवती होने और उससे नींद की गोली मांगने का आरोप लगा रहा है।

विवि प्रशासन ने किया था डॉक्टर को सस्पेंड

पंतनगर कृषि विवि की छात्रा के डॉक्टर पर अश्लील हरकत करने के आरोप के बाद पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रारंभिक जांच कराई। जांच में आरोपित डॉक्टर को प्रथमदृष्टया दोषी पाया । इसके बाद पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय ने आरोपित डॉक्टर दुर्गेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए आरोपित डॉक्टर को ज्योलीकोट अटैच कर दिया गया था।

आरोपित डॉक्टर दुर्गेश कुमार को सस्पेंड करने के बाद मामले की विस्तृत जांच विश्वविद्यालय के स्तर पर गठित यौन उत्पीड़न एवं लैंगिक न्याय समिति को सौंपते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की बात कही थी। विश्वविद्यालय स्तर पर गठित इस यौन उत्पीड़न एवं लैंगिक न्याय समिति से यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 15 दिन में रिपोर्ट देने के लिए कहा गया था।

इन धाराओं में दर्ज हुआ था मुकदमा

विश्वविद्यालय की छात्रा के साथ अस्पताल में अश्लील हरकत करने वाले डॉक्टर के खिलाफ पुलिस ने छात्रा की ओर से लिखित शिकायत मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया था। आरोपित डॉक्टर के खिलाफ पुलिस ने भारतीय दण्ड संहिता की धारा 376, 376 (2) ड, 376 (2) च, 354, 506 में मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी जल्द ही गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था।

सड़कों पर उतरी छात्राएं तो हुई तत्काल गिरफ्तारी

इस मामले में पीड़ित छात्रा के रविवार को लिखित शिकायत दिए जाने के बाद आरोपित की गिरफ्तारी के लिए सोमवार 12 दिसंबर को यूनिवर्सिटी की छात्राएं सड़कों पर उतर पड़ी। छात्राओं का आरोप था कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने आरोपित डॉक्टर पर उचित कार्यवाही करने की बजाए मामले को गुपचुप तरीके से रफा-दफा करने की नियत से आरोपित डॉक्टर का बचाव करते हुए उसे कृषि विज्ञान केंद्र ज्योलिकोट (नैनीताल) अटैच कर दिया है। छात्र-छात्राओं की बार-बार आरोपित को दंडित किए जाने की मांग के बावजूद यूनिवर्सिटी प्रशासन लगातार मामले को रफा-दफा करने में लगा हुआ है।

छात्राओं के आंदोलन से घबराया प्रशासन

छात्राओं द्वारा सड़कों पर उतरे जाने की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। राज्यपाल के आने से पहले छात्राओं को आंदोलित देखते हुए पुलिस ने तत्काल आरोपी डॉक्टर की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित करते हुए उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मंजूनाथ टीसी की मॉनिटरिंग में पंतनगर थानाध्यक्ष राजेद्र डांगी, पुलभट्टा थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट व सिडकुल चौकी इंचार्ज पंकज कुमार व उनकी टीम मुकदमा दर्ज होने के 14 घण्टे में आरोपित डॉक्टर दुर्गेश कुमार को टांडा बैरियर के पास से गिरफ्तार कर लिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पंतनगर विश्वविद्यालय में तैनात चिकित्सक पर एक छात्रा ने यौन शोषण व अश्लील हरकतों का आरोप लगाया था जिस पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपित डॉक्टर की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया। टीम ने एफआईआर दर्ज होने के 14 घण्टे बाद आरोपित डॉक्टर को टांडा बैरियर से गिरफ्तार किया है। आरोपित डॉक्टर कहीं भागने की फिराक में था।

Tags:
Pantnagar Agricultural University Sexual assault by Doctor Durgesh Kumar Uttarakhand University Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *