आर्थिक तंगी में अभिनेत्री शगुफ्ता,मदद को बढ़े रोहित शेट्टी,नीना गुप्ता,सुशांत सिंह
शगुफ्ता अली की आर्थिक मदद के लिए सामने आए रोहित शेट्टी, अभिनेत्री बोली – मैं शुक्रगुजार हूं
अभिनेत्री अपनी जरूरी चीजों को पूरा करने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं। शगुफ्ता काम की तलाश में है, ताकि वह अपनी तंग आर्थिक स्थिति से लड़ सकें और अपने आप को फिर से स्थापित कर सकें।
टीवी की मशहूर अभिनेत्री शगुफ्ता अली इन दिनों सुर्खियों में है। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया है कि वह इन दिनों आर्थिक तंगी से गुजर रही हैं। इस खबर के आम होने के बाद कई लोगों ने उनकी मदद करने का वादा किया है। बताया जा रहा था कि अभिनेत्री 20 सालों से तीसरे स्टेज के कैंसर से पीड़ित थीं फिलहाल उनकी आंखों का इलाज होना था मगर उनके पास पैसे नहीं थे।
बताया जाता है कि अभिनेत्री अपनी जरूरी चीजों को पूरा करने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं। शगुफ्ता काम की तलाश में है, ताकि वह अपनी तंग आर्थिक स्थिति से लड़ सकें और अपने आप को फिर से स्थापित कर सकें।
बताया जा रहा है कि नीना गुप्ता, सावधान इंडिया के सुशांत सिंह जैसे कलाकारों ने उनकी आर्थिक मदद के लिए कदम बढ़ाया है। वही पिंकविला की खबरों की माने तो निर्देशक रोहित शेट्टी ने भी शगुफ्ता अली की काफी मदद की है। पिंकविला से इस बात को लेकर इंडियन फिल्म एंड टेलिविजन एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अशोक पंडित ने पुष्टि की है।
रोहित शेट्टी ने की आर्थिक मदद
अशोक पंडित ने पिंकविला से कहा, ”जैसे ही मुझे शगुफ्ता अली की आर्थिक तंगी की बात के बारे में पता चला, तब मैंने रोहित शेट्टी से इस बात को बताई। पूरी बात सुनने के बाद रोहित शेट्टी उन्हें मदद करने के लिए राजी हो गए।”
अशोक पंडित बताते हैं कि रोहित शेट्टी ने शगुफ्ता अली के अकाउंट में अच्छी-खासी रकम को ट्रांसफर किया है, ताकि वह अपनी आर्थिक स्थिति से लड़ सके।
रोहित शेट्टी से मदद पाकर शगुफ्ता अली उनका शुक्रगुजार कर रही हैं, शगुफ्ता ने कहा कि ईश्वर उनकी सारी इच्छाएं पूरी करें। उन्होंने कहा कि इन पैसों के जरिए वह अपना इलाज जल्दी से शुरू कर सकती हैं।
रोहित शेट्टी की आर्थिक मदद पर एक्ट्रेस बोलीं, जान-पहचान ना होते हुए भी उन्होंने इतनी बड़ी मदद कर दी, मैं आभारी रहूंगी
पिछले चार साल से काम से ना होने और बीमारी से जूझ रहीं टीवी एक्ट्रेस शगुफ्ता अली ने कुछ राहत की सांस ली है। उनकी मदद के लिए फिल्ममेकर रोहित शेट्टी आगे आए हैं और उन्होंने शगुफ्ता को कुछ आर्थिक मदद भी की है। इस बात की जानकारी इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अशोक पंडित ने दी।
उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बारे में बताते हुए कहा, ‘जब मुझे शगुफ्ता अली की फाइनेंशियल परेशानियों के बारे में पता चला तो मैंने उनसे संपर्क किया और ये जानने की कोशिश की कि हम उनकी किस तरीके से मदद कर सकते हैं। उनकी बातें सुनने के बाद मैंने रोहित शेट्टी से बात और वो शगुफ्ता जी की मदद करने की बात तुरंत मान गए। उन्होंने काफी बढ़िया अमाउंट देकर मदद की है और हम उनके बेहद शुक्रगुजार हैं। मैं इंडस्ट्री में कई और लोगों से संपर्क कर रहा हूं और मुझे काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
शगुफ्ता अली ने कहा -धन्यवाद
एक इंटरव्यू में शगुफ्ता ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए रोहित शेट्टी को धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा, सब कुछ जल्दी हो गया, मैं उनकी बहुत आभारी और शुक्रगुजार हूं। उन्होंने मेरे लिए जो भी किया, भगवान उसके लिए उनका भला करे।वह मुझसे कभी नहीं मिले, ना ही हमारा कभी आमना-सामना हुआ,मैंने उनसे कभी फोन पर भी बात नहीं की, वो सामने आए और उन्होंने मेरे लिए इतना बड़ा काम कर दिया।मैं उनका जितना आभार व्यक्त करूं,कम है। डॉक्टर अभी बिजी हैं तो मैं अगले हफ्ते उनके पास जाऊंगी, मेरा ट्रीटमेंट अगले हफ्ते शुरू हो जाएगा।
शगुफ्ता ने बताई थी बुरे वक्त की कहानी
शगुफ्ता ने पिछले दिनों अपने बुरे वक्त की कहानी शेयर की थी। शगुफ्ता पिछले चार साल से फाइनेंशियल संकट का सामना कर रही हैं। काम की कमी और कोविड-19 महामारी ने उनकी सारी बचत खत्म कर दी। वक्त इतना बुरा आया था कि उन्हें अपनी कार और जेवर भी बेचने पड़ गए, जिससे कारण उन्हें मदद की गुहार लगानी पड़ी।
शगुफ्ता ने कहा कि- “ईमानदारी से मैं मदद नहीं मांगना चाहती थी,इसलिए मैंने सोचा कि मेरे पास जो कुछ भी है उसे बेचकर काम चलाती हूं, एक बार जब मुझे काम मिल जाएगा, तो चीजें नॉर्मल हो जाएंगी। लेकिन महामारी के कारण चीज़ें बद से बदतर हो गईं। जितनी बुरी हालत लोगों कि एक साल में हुई है उतनी बुरी मेरी 4 साल से चल रही है। ”
वे आगे कहती हैं- “मुझे नहीं पता कि पिछले चार साल से मेरे पास कम काम क्यों आया और जो कुछ भी आया लास्ट मोमेंट्स में वह किसी काम का नहीं रहा। बहुत से लोग नहीं जानते थे कि मैं पैसों की तंगी से गुजर रही हूं, क्योंकि तब तक मैंने अपनी संपत्ति को सर्वाइवल के लिए बेच दिया था। मुझे तुरंत पैसों की जरूरत है और जिन्दा रहने के लिए भी काम चाहिए। मैं उलझन में थी लेकिन मुझे जरूरत है क्योंकि मेरे पास अब बेचने के लिए कुछ भी नहीं बचा है। मेरी मां को मेडिकल हेल्प चाहिए क्योंकि उन्हें डायबिटीज, आर्थराइटिस और घुटने की समस्या भी है। मैं उन्हें डॉक्टर के पास ले जाने में असमर्थ हूं। सिर्फ फोन पर डॉक्टरों से परामर्श करके दवा ले रही हूं जिन्हें मेरा परिवार जानता है। मेरा भी ट्रीटमेंट चल रहा है। मेरे पास उसके लिए भी पैसा नहीं है।”
शगुफ्ता का ये इंटरव्यू सामने आने के बाद सिने और टीवी कलाकारों के एसोसिएशन (CINTAA) ने उन्हें मदद का आश्वासन दिया था।
अपने काम के लिए मिली पहचान
शगुफ्ता को 1998-99 में लोकप्रिय टीवी शो सांस के लिए जाना जाता है। नीना गुप्ता और कंवलजीत सिंह के साथ शो से पहले, वे परम्परा, जुनून और द ज़ी हॉरर शो में दिखाई दे चुकी हैं। उन्हें आखिरी बार 2018 में शो बेपनाह में देखा गया था। टीवी शो के अलावा, उन्होंने इंटरनेशनल खिलाड़ी, हीरो नंबर 1 और लैला मजनूं जैसी फिल्मों में भी देखा गया है।