शताब्दी एक्सप्रेस का एक कोच जलकर खाक
दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस में आग:धधकता कोच ट्रेन से अलग किया गया; गनीमत रही कि पूरी बोगी खाली हो गई थी
देहरादून 13 मार्च।दिल्ली से देहरादून जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस में शनिवार सुबह आग लग गई। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यह दुर्घटना दोपहर 12 बजे के बाद राईवाला और कांसरो रेलखंड पर हुई।
उत्तराखंड के DGP अशोक कुमार के मुताबिक दुर्घटना में किसी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा है। 02017 अप शताब्दी एक्सप्रेस में हरिद्वार के निकट कांसरो स्टेशन के पास आग लगी। कुछ ही देर में आग ने कोच को पूरी तरह अपने लपेटे में ले लिया। कोच की खिड़कियों से आग की लपटें उठने लगीं।
कोच को ट्रेन से अलग किया गया
ट्रेन में आग लगने की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों ने फायर ब्रिगेड को बुलाया। रेलवे के मुताबिक हादसे के बाद जिस बोगी में आग लगी थी, उसे ट्रेन से काटकर अलग कर दिया गया और ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया।
02017 अप शताब्दी एक्सप्रेस में हरिद्वार के निकट कांसरो स्टेशन के पास आग लगी।
कोच सी-4 जलकर पूरी तरह खाक
#दिल्ली #जनशताब्दी एक्सप्रेस के C4 बोगी में लगी आग ,आग लगने की वजह शोर्ट सिर्किट बताई जा रही है किसे की भी हताहत होने की अभी कोई सूचना नहीं । #trains #Jan_shatbi #NewDelhi #Uttarakhand #UttarPradesh pic.twitter.com/FLjgcyfFse
— Manmanth Bais (@manmanthbais) March 13, 2021
इस आगजनी में शताब्दी ट्रेन का कोच सी-4 पूरी तरह जलकर खाक हो गया। इस कोच में कोई भी यात्री नहीं था। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, ट्रेन का यह कोच हरिद्वार में ही खाली हो जाता है। इसलिए इस कोच में किसी के भी होने की कोई संभावना नहीं है।
आग लगने की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों ने फायर ब्रिगेड को बुलाया। कुछ ही घंटों में आग पर काबू पा लिया गया। ट्रेन का कोच सी-4 पूरी तरह खाक हो गया।