श्रीनगर जामिया मस्जिद में देशद्रोही नारे लगाने में 13 बंदी

Jammu-Kashmir News: श्रीनगर में जामिया मस्जिद के अंदर नारेबाजी के मामले में 13 लोग अरेस्‍ट, सभी पर राजद्रोह का केस

जम्‍मू-कश्‍मीर में श्रीनगर की प्रसिद्ध जामिया मस्जिद में ‘राष्ट्र विरोधी’ नारे लगाने के मामले में पुल‍िस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुल‍िस ने आरोपितों के खिलाफ राजद्रोह का मामला भी दर्ज किया है। उधर, श्रीनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश बलवाल ने आरोप‍ितों को लेकर बड़ा खुलासा क‍िया है।

श्रीनगर 09 मार्च: जम्‍मू-कश्‍मीर में श्रीनगर की प्रसिद्ध जामिया मस्जिद में ‘राष्ट्र विरोधी’ नारे लगाने के मामले में पुल‍िस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुल‍िस ने मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुल‍िस ने आरोपितों के खिलाफ राजद्रोह का मामला भी दर्ज किया है। उधर, श्रीनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश बलवाल ने आरोपितों को लेकर बड़ा खुलासा क‍िया है। बलवाल ने बताया कि आरोपितों को शुक्रवार की नमाज रुकवाने और लोगों को उकसाकर कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा करने के लिए आतंकवादी संगठनों के पाकिस्तानी आकाओं से निर्देश मिले थे।

बलवाल ने बताया कि शुक्रवार को शहर के नौहट्टा इलाके में स्थित जामिया मस्जिद में नमाज खत्म होने के बाद यह नारेबाजी हुई थी। मस्जिद में 24,000 लोग मौजूद थे, जो हाल के इतिहास में सबसे बड़ी संख्या है। उन्होंने बताया कि राजद्रोह की धाराओं के साथ ही गिरफ्तार लोगों के खिलाफ लोक सुरक्षा कानून (पीएसए) में भी मामला दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा क‍ि करीब एक दर्जन लोगों ने राष्ट्र विरोधी और उकसावे वाले नारे लगाने शुरू कर दिए थे। कुछ अन्य लोग भी उनके साथ आ गए थे, हालांकि ज्यादातर लोग इससे अलग ही रहे। नारेबाजी कर रहे लोगों और मस्जिद की इंतेजामिया समिति के स्वयंसेवकों के बीच झगड़ा भी हुआ था। स्वयंसेवक नारेबाजी और उपद्रव रोकने की कोशिश कर रहे थे।’’

 

https://youtu.be/QbeWPTaoU2E

 

दूसरे लोगों को भड़काने की कोशिश

एसएसपी ने बताया कि इसके बाद दोनों पक्षों के बीच झड़पें हुई। स्वयंसेवकों ने ‘उपद्रवियों’ को मस्जिद से बाहर निकाल दिया। उन्होंने बताया क‍ि बाहर आने के बाद भी उनमें से एक दर्जन से भी अधिक लोगों ने उकसावे वाले नारे लगाते हुए दूसरे लोगों को भड़काने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हुए। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान उपद्रवियों की पहचान करने के लिए तकनीकी माध्यमों का सहारा लिया गया और अलग-अलग स्थानों पर छापे मारे गए, जिसके बाद दो मुख्य आरोपितों हवाल निवासी बशरत नबी भट और नौहट्टा निवासी उमर मंजूर शेख को गिरफ्तार किया गया। दोनों को मामले में औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया है।

कई और संदिग्ध लोगों से पूछताछ

एसएसपी ने कहा क‍ि इसके बाद मामले में 11 और आरोपितों को गिरफ्तार किया गया, जो जामिया मस्जिद में और उसके प्रवेश द्वार पर नारेबाजी और उपद्रव में शामिल थे। उन्होंने बताया कि कई और संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है और इस मामले में उनकी भूमिका स्पष्ट होने के बाद जल्द से जल्द उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया जाएगा। एसएसपी ने आगाह किया कि श्रीनगर पुलिस ने सभी नागरिकों को सूचित किया है कि शांति बाधित करने की कोशिश को बहुत गंभीरता से लिया जाएगा और ऐसी गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त सभी लोगों के खिलाफ कानून के प्रावधानों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में एक बार फिर माहौल खराब करने की कोशिशें शुरू किए जाने का अंदेशा जताया जाने लगा है। अनुच्छेद 370 हटने के बाद से प्रदेश को मुख्य धारा में लाने की कोशिशें तेज हुई हैं, लेकिन शुक्रवार को जामिया मस्जिद में जो कुछ हुआ, उस पर सवाल उठने लगे हैं।

श्म्श्हैंैै्म्श्हां्

जामिया मस्जिद ( Jamia Masjid) श्रीनगर की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक मानी जाती है। यहां पर कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) के पलायन से पहले भी इसी प्रकार की नारेबाजी होती थी। नारों का वीडियो वायरल होते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर 1990 का समय याद करना शुरू कर दिया।

श्रीनगर की जामिया मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद ‘आजादी’ और ‘भारत विरोधी’ नारों की गूंज ऑर्गेनाइजर वीकली की ओर से जारी किए गए वीडियो में सुनाई दे रही है। ट्वीट में लिखा गया गया है कि आतंक के नारे फिर से गूंजे। 1990 में कश्मीरी पंडितों के खिलाफ इस्तेमाल किए गए नारे शुक्रवार की नमाज के बाद श्रीनगर की जामिया मस्जिद में लगाए गए। यह मस्जिद अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक के अधीन है। मीरवाइज पर घाटी में आतंकवाद को फंड करने का मामला चल रहा है।

एक व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार

मस्जिद में नारेबाजी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किए जाने की भी रिपोर्ट सामने आई है। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार जामिया मस्जिद के अंदर नारेबाजी करने के आरोप में एक व्यक्ति को श्रीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया। दरअसल, जुमे की नमाज को मस्जिद में भारी भीड़ जमा हुई थी। नमाज पढ़ने करीब 24 से 25 हजार लोग पहुंचे थे। नमाज खत्म होने पर करीब 25 युवाओं ने राष्ट्र विरोधी नारेबाजी शुरू कर दी।

नारेबाजी के बाद होने लगा हंगामा

मस्जिद में नारेबाजी कर रहे युवाओं को लेकर नमाजियों में दो गुट हो गये। जामिया मस्जिद के इंतेजामिया कमेटी के युवाओं और स्वयंसेवकों नेेेेेेे नारों का विरोध किया। इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। इससे मस्जिद के भीतर हंगामा हो गया। पुलिस प्रवक्ता की ओर से कहा गया है कि नारेबाजी करने वालों को लोगों ने वहां से खदेड़ दिया। इस संबंध में आईपीसी की धारा 124ए और 447 में एफआईआर संख्या 16/2020 में नौहट्‌टा में मामला दर्ज है।

पुलिस ने शुरू की छापेमारी

राष्ट्रविरोधी नारों का मामला गरमाने के बाद पुलिस ने कई स्थानों पर छापे मारे। पुलिस प्रवक्ता ने कहा है कि नारेबाजी के मुख्य आरोपित हवाल, नौहट्‌टा निवासी नबी बट के बेटे बशारत नबी बट को गिरफ्तार किया गया है। कई अन्य संदिग्धों को पूछताछ के लिए बुलाया गया। नारेबाजी में उनकी भूमिका सामने आते ही गिरफ्तारी होगी। पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपित को जामिया मस्जिद में जुमे की नमाज को बाधित करने और कानून व्यवस्था की स्थिति पैदा करने के लिए पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों के आकाओं से निर्देश मिला था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *