रजत बालिका मीराबाई चानू भारत वापस, खिलाड़ी के अलावा भी बहुत कुछ है चानू
सिल्वर गर्ल भारत लौटीं:मीराबाई चानू को दिल्ली एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए
नई दिल्ली 26 जुलाई।भारत को टोक्यो ओलिंपिक में पहला मेडल दिलाने वाली मीराबाई चानू टोक्यो से भारत लौट आई हैं। मीरा का सिल्वर मेडल इस बार के ओलिंपिक में अब तक भारत का इकलौता मेडल रहा है। वे ओलिंपिक के पहले दिन मेडल जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट भी हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर मीराबाई का जोरदार स्वागत किया गया।
एयरपोर्ट स्टाफ ने भारत माता की जय के नारे लगाए। साथ ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। इस दौरान मीरा की RT-PCR जांच भी की गई। मीरा के साथ उनके कोच विजय शर्मा भी लौटे हैं।
एयरपोर्ट पर फूलों के साथ ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट वेटलिफ्टर मीराबाई चानू का स्वागत किया गया
एयरपोर्ट पर ही मीराबाई का कोरोना टेस्ट भी किया गया।
US जाने से मेडल जीतने में मदद मिली
दिल्ली पहुंचने के बाद मीराबाई ने कहा- तैयारियों के लिए US जाना मेरे लिए फायदेमंद साबित हुआ। इससे मेरी ओलिंपिक की तैयारियों में मदद मिली। एक समय था जब कोरोना की वजह से अमेरिका के लिए सभी फ्लाइटें बंद हो गई थीं। पर स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरी मदद की। इस तरह मैं अमेरिका पहुंच पाई। US में मुझे हर तरह की सुविधाएं मिली। टारगेट ओलिंपिक पोडियम स्कीम से भी मुझे काफी मदद मिली।
ट्रैनिंग पैटर्न बदला और काफी मेहनत की
इवेंट वाले दिन को लेकर पूछे जाने पर मीराबाई ने बताया कि ओलिंपिक मेडल जीतना मेरा सपना था। रियो ओलिंपिक के बाद मैंने ट्रेनिंग पैटर्न बदला। मैं और मेरे कोच विजय शर्मा ने पिछले 5 साल को ओलिंपिक की तैयारियों में झोंक दिया। मैंने अपने सपने के लिए कई त्याग किए। इसी वजह से कामयाबी को छू सके हैं।
इवेंट वाले दिन आत्मविश्वास में कमी नहीं होने दी
मीरा ने कहा- इवेंट वाले दिन मैं बहुत नर्वस थी। मेरे देश को लोगों को मुझसे काफी उम्मीदें थीं। हालांकि, इस वजह से मैंने अपने आत्मविश्वास को कम नहीं होने दिया। मुझे पता था, जो भी हो जाए अपना बेस्ट देना है। चीन इस स्पोर्ट्स में काफी मजबूत है, लेकिन मैंने अपने अपोजिट खिलाड़ी को कड़ी टक्कर दी। 5 साल में की गई मेहनत कामयाब हो गई।
एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने मीरा का शानदार स्वागत किया।
दिल्ली एयरपोर्ट पर मीराबाई चानू और कोच विजय शर्मा।
इससे पहले मीरा ने टोक्यो एयरपोर्ट से लौटते वक्त की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा- घर के लिए रवाना हो रही हूं। मेरी जिंदगी के खास यादगार लम्हों के लिए थैंक यू टोक्यो। चानू के इस ट्वीट को 10 घंटे के अंदर करीब लाखों लाइक्स और 5 हजार से ज्यादा री-ट्वीट मिले।
मल्लेश्वरी के बाद वेटलिफ्टिंग में दूसरा मेडल
वेटलिफ्टर चानू ने शनिवार को महिलाओं की 49 किलोग्राम वेट कैटेगरी में कुल 202 किलोग्राम वजन उठाकर सिल्वर मेडल जीता। वेटलिफ्टिंग में मीरा मेडल जीतने वाली भारत की दूसरी एथलीट हैं। इससे पहले कर्णम मल्लेश्वरी ने 2000 सिडनी ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
मणिपुर सरकार मीरा को 1 करोड़ रु. देगी
मणिपुर सरकार की तरफ से भी मीरा को 1 करोड़ रुपए की इनाम राशि दी जाएगी। इसके साथ ही राज्स सरकार ने मीरा को एक और इनाम दिया है। राज्य सरकार ने उन्हें एडिशनल SP नियुक्त किया है। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने सोमवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मीराबाई एडिशनल SP (स्पोर्ट्स) के पद पर तैनात करने का फैसला लिया है।
डोमिनोज ने मीराबाई को फ्री पिज्जा की पेशकश की
मीराबाई ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि मैंने और मेरी मां ने इस जीत के लिए कई त्याग किए हैं। उन्होंने कहा कि पिज्जा खाए हुए काफी समय हो गया है। इस जीत के बाद सबसे पहले मैं पिज्जा खाऊंगी।इसके बाद रेस्टोरेंट चेन डोमिनोज ने मीरा को जीवनभर के लिए मुफ्त पिज्जा देने की पेशकश की है। डोमिनोज ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- आपने कहा और हमने सुन लिया। हम नहीं चाहते कि मीराबाई चानू फिर से खाने के लिए इंतजार करें। इसलिए हम उन्हें जीवनभर मुफ्त में पिज्जा देंगे।
डोमिनोज ने मीराबाई को बधाई भी दी
डोमिनोज ने लिखा- देश के लिए मेडल जीतने के लिए मीरा को बधाई। आपने सभी भारतीयों के सपने को साकार किया। हमारे लिए इससे ज्यादा खुशी की बात नहीं होगी कि हम आपको जीवनभर डोमिनोज का पिज्जा मुफ्त में दें। डोमिनोज ने इससे पहले शनिवार को मेडल जीतने के बाद मीराबाई के परिजनों के घर भी पिज्जा भेजे थे।
#मीराबाई_चानू_के_धर्मनिष्ठ_हिंदू_होने_का_मतलब
पांडव जब अपना 12 वर्षीय वनवास भोग रहे थे तो इस अवसर का सदुपयोग उन्होंने भारत भ्रमण में किया। अपनी यात्राओं के क्रम में वो पूर्वोत्तर भारत भी गये थे । वहां नागा-प्रदेश और मणिपुर की यात्रा भी की थी।
मणिपुर में पांडव वीर अर्जुन ने वहां कि राजकुमारी चित्रांगदा से विवाह किया था और उन दोनों को बभ्रुवाहन नाम का एक पुत्र हुआ जो बड़ा पराक्रमी था।
अर्जुन पुत्र बभ्रुवाहन बाद में कई वर्षों तक मणिपुर के शासक रहे। पांडववंशी शासक के वहां राज करने का प्रभाव भी स्पष्ट दिखता है, मणिपुरी भाषा साहित्य की दृष्टि से बेहद प्रभावी मानी जाती है, इतना ही नहीं मणिपुर की नृत्य शैली, वहां की सामाजिक व्यवस्था और महिला प्रधानता भी बेहद प्रभावित करती हैं, प्राकृतिक सौंदर्य तो खैर उसके पास है ही।
मणिपुर पूर्वोत्तर में वैष्णव पंथ प्रसार का भी बड़ा केंद्र रहा है, वहां के एक जिले का नाम विष्णुपुर है जहाँ भगवान विष्णु का छः सौ साल पुराना मंदिर है। इम्फाल में गोविन्द देव जी का एक विशाल मंदिर है जहाँ हर वर्ष भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।
गौरवान्वित करने वाली इतनी चीजों से भरा मणिपुर भी दुर्भाग्य से उन्हीं संकटों से घिरा है जिससे आज पूरा का पूरा पूर्वोत्तर जूझ रहा है। मणिपुर भौगोलिक रूप से पहाड़ी तथा मैदानी दो हिस्सों में बंटा है। संविधान के कुछ प्रावधानों के अनुसार पहाड़ी लोगों को मैदानी लोगों की तुलना में कुछ विशेष सुविधायें प्राप्त हैं। इसलिये राष्ट्रविरोधी शक्तियों ने इस बात को आधार बना लिया और वहां मैदानी और पहाड़ी का संघर्ष खड़ा कर दिया। फिर इनके शह पर पहाड़ी इलाकों में जमकर मतांतरण करवाया गया। जब कनवर्टेड की संख्या बढ़ गई तो भाषा विवाद पैदा कर दिया।
मैदानी लोगों की इच्छा थी कि राज्यभाषा के रूप में मणिपुरी स्वीकृत की जाये। वहीं कन्वर्ट हो चुके लोगों ने ये स्थान अंग्रेजी को देने की मांग उठा दी। जिसके कारण संघर्ष बढ़ता ही चला गया। जब पहाड़ी लोगों का मतांतरण कार्य पूरा हो गया फिर उनका रुख मैदानी इलाकों की ओर हुआ।
सदियों से हिन्दू धर्म के वैष्णव पंथ को मान रहे भोले-भाले लोगों को ये सिखाया गया कि तुम लोग हिन्दू नहीं हो बल्कि मैतेई हो जो हिन्दू धर्म से न सिर्फ अलग है बल्कि अपनी अलग परंपरा और संस्कृति भी रखता है। हिन्दू हमलावरों ने तुम पर हिन्दू धर्म थोप रखा है। अपने इस जहर को फैलाने के लिये इन्होनें ‘मैतेई मरुप’ नाम से एक संस्था बना रखी है जो दिन-रात हिन्दू विश्वासों पर आधात करती है तथा वहां के वैष्णवों को हिन्दू धर्म के खिलाफ भड़काती है। इस संस्था के उकसावे पर वहां 60 के दशक में भगवत गीता जलाने की भी घटनायें हुई थी। राष्ट्रवादी विचार वाले लोग मणिपुर के समस्याओं को न तो समय रहते पहचान पाये और न ही उसके लिये कुछ करने को आगे आ सके इसलिये ‘मैतेई मरुप’ का जहर मणिपुर में निरंतर फैलता ही चला गया जिसकी परिणति अलगाववाद और भारत-विरोध के रूप में सामने आया। मणिपुर पूर्वोत्तर का सबसे अशांत प्रदेश रहा है जहाँ आज कम से कम दो दर्जन आतंकी संगठन सक्रिय हैं, यहाँ शायद ही कोई बैंक शाखा होगी जिसे लूटा न गया हो, ये उग्रवादी संगठन हर विकास कार्य में रोड़ा डालतें हैं और उद्योग-धंधे लगने नहीं देते।
मणिपुर की समस्याओं का अंत यहीं नहीं है, नागालैंड में सक्रिय एन० एस० सी० एन० का उग्रवादी नेता मुइवा मणिपुर का ही रहने वाला है जिसे पश्चिमी देशों ने खड़ा किया था। एन० एस० सी० एन० की गतिविधियों के चलते आये दिन मणिपुर में आर्थिक नाकेबंदी रहती है जिसके कारण दैनिक जरूरतों के सामानों के दाम आसमान छूते रहतें हैं, पूर्वोत्तर के बाकी राज्यों की तरह मणिपुर भी बांग्लादेश से हो रहे निरंतर घुसपैठ से अभिशप्त है जिनकी कुल आबादी आज मणिपुर में 25 प्रतिशत से भी अधिक हो चुकी है। मणिपुर के अधिकांश उपजाऊ जमीनें अब इन घुसपैठियों के कब्जे में है। अवैध आव्रजन के चलते यहाँ आई०एस०आई० भी अपना व्यापक आधार बना चुका है।
कभी द्वारिकाधीश भगवान श्रीकृष्ण मणिपुर में स्यमंतक मणि की खोज करते हुए आये थे और जब यहाँ से गये थे तो इस प्रदेश से वैष्णव भक्ति धारा बह निकली थी।
अब कृष्ण के राज्य में जन्में एक शख्स ने पूरब के इस स्वर्ग में 2017 में जब कमल खिलाया तो काफी चीजें वहां बदलने लगी है।
अभी इसी मणिपुर के नोंगपेक काकचिंग गांव में जन्मी बिटिया ने भारत को जब ओलंपिक में पदक दिलाया तो मुझे सबसे खुशी इसलिए हुई क्योंकि कि ये बच्ची सनातन हिंदू संस्कारों से पूर्णत: आबद्ध है क्योंकि ये बच्ची भी उसी “मैतेई” समाज से है जिसे आज अहिंदू घोषित करने की मुहिम चल रही है और उस प्रदेश से है जो मतांतरण, अलगाववाद, आतंकवाद और बंगलादेश से हो रहे अवैध आव्रजन के चलते लगातार निशाने पर है।
हनुमान चालीसा पढ़ने वाली, पूजा की थाली सजाकर दुनिया के सामने आने वाली मीराबाई का पदक जीतना तो गौरव है ही है पर उससे भी अधिक गौरव इस बात का है कि वो मणिपुर के विघटनकारी ताकतों का भी उत्तर है।
पूर्व के इस राज्य में मद्धिम पड़ चुकी कृष्ण भक्ति का सूर्योदय कर चुकी है अपनी “मीरा”।
इसलिए आगे आकर इसका अभिनंदन कीजिए। गर्व कीजिए कि वो सनातन की प्रचारिका और प्रतिनिधि है।
@शैलेन्द्र सिंह