सिमरन कौर का हत्यारा मौ. अकीबुल साथी फरदीन के साथ बंदी
दिल्ली में चेन लूटने के लिए सिमरन कौर की गर्दन पर चाकू से वार: हत्यारे मो. अकीबुल उर्फ अटैची और फरदीन डबल अंटा गिरफ्तार
द
बदमाशों से जूझती रही सिमरन (CCTV फुटेज स्क्रीनशॉट)
नई दिल्ली 28 फरवरी।देश की राजधानी नई दिल्ली में अपराधियों में पुलिस का खौफ नदारद नजर आ रहा है। अपराध के ताजा घटनाक्रम में राजधानी दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में चैन स्नैचिंग का विरोध करने पर अपराधियों ने 2 साल की बच्ची के साथ पैदल जा रही महिला के गले पर 2 बार चाकूओं से वार कर दिया, जिसकी बाद में मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मामला शनिवार रात साढ़े नौ बजे का है। आदर्शनगर थाना क्षेत्र में शॉपिंग करके घर आ रही सिमरन कौर नाम की 25 वर्षीय महिला के गले से एक अपराधी ने चैन छीनने की कोशिश की, सिमरन की गोद में 2 साल की एक छोटी बच्ची भी थी। गले से चेन खिंचने पर महिला ने स्नैचर को पकड़ा तो उसने सिमरन के गले में दो बार चाकुओं से वार कर दिया। जिसके बाद आरोपित वहाँ से फरार हो गया।
हालाँकि, ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। जिसमें देखा जा सकता है कि जब सिमरन कौर अपने दो साल की मासूम बच्ची को लेकर पैदल जा रही थी। उसी दौरान कुछ दूरी से पीछा करता हुआ एक अपराधी आता है और उस वक्त सड़क पर आसपास मौका देखकर उस महिला के गले से गोल्ड चेन लूटने की कोशिश करता है। लेकिन महिला के द्वारा उसका विरोध करने पर उस बदमाश ने अपने पैकेट से धारदार चाकू निकाला और उस महिला पर ताबड़तोड़ दो बार चाकू से वार कर चेन लूटने की कोशिश की। रिपोर्ट के अनुसार, उसके बाद महिला घायल होकर अपनी जान बचाने के लिए अपनी दो साल की बेटी को लेकर भागी, लेकिन थोड़ी दूर जाने के बाद धीरे-धीरे उसकी आँखें बंद होने लगी।
"We are analysing the CCTV footage and have formed several teams to identify and arrest the accused. A case has been registered," said a senior police officer. pic.twitter.com/jtJRvdXOoV
— IANS Tweets (@ians_india) February 28, 2021
महिला की गर्दन पर ही हमला होने के कारण काफी खून बहने लगा था, जिसे देखकर स्थानीय लोगों ने घायल सिमरन कौर को फोर्टिस अस्पताल शालीमार बाग पहुँचाया। जहाँ इलाज के दौरान सिमरन की मौत हो गई है।
मौके पर पहुँची नॉर्थ वेस्ट जिला की डीसीपी उषा रंगनानी, डीसीपी के मुताबिक ये दर्दनाक हादसा और ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसमें आरोपित का चेहरा और उसका बेखौफ अंदाज़ साफ दिख रहा है। आरोपित की तलाश दिल्ली पुलिस द्वारा की जा रही थी। दिल्ली पुलिस ने जाँच के लिए 10 टीमें बनाई थी। वहीं दोनों अपराधियों की पहचान कर लेने का भी पुलिस ने दावा किया था।
जिससे जल्द ही दिल्ली पुलिस को चेन छिनने की कोशिश में हत्या करने वाले दोनों आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता भी मिल गई। दोनों अपराधियों की पहचान मोहम्मद अकीबुल उर्फ अटैची और शेख फरदीन उर्फ़ डबल अंटा के रूप में हुई है। जिन्होंने सिमरन कौर की चेन छिनने की कोशिश में हत्या की थी। दिल्ली पुलिस के अनुसार, दोनों कुख्यात बदमाश है और पहले भी स्नैचिंग की कई वारदात कर चुके है।
दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, करीब 25 साल की मृतक महिला सिमरन कौर पंजाब के पटियाला की रहने वाली थी। करीब तीन साल पहले उनकी शादी हुई थी। दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में सिमरन कौर की माँ-पिता रहते हैं। कुछ दिनों पहले ही वो अपनी दो साल की मासूम बेटी के साथ वो दिल्ली अपनी मायके आई हुई थी। शनिवार को रात में सिमरन घर के पास से अपनी माँ और 2 साल को बेटी को गोद मे लेकर स्थानीय बाजार में सामान खरीदने गई थी। जहाँ से लौटते वक़्त ये वारदात घटित हुआ।