SIR
Bjp Mp Jagadambika Pal Siddharthnagar Attack Sir Row Opposition Parties Fighting For Rohingyas Bangladeshis
SIR पर विवाद से भड़के जगदंबिका पाल, बोले- रोहिंग्या-बांग्लादेशियों की लड़ाई लड़ रही हैं विपक्षी पार्टियां
भाजपा सांसद ने एसआईआर को लेकर बढ़ रहे विवाद पर विपक्षी पार्टियों को घेरा है। उन्होंने इसे बांग्लादेशियों और रोहिंग्या को बचाने का प्रयास बताया।
सिद्धार्थनगर: पश्चिम बंगाल की मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर बवाल जारी है। इस बीच तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को भाजपा का आयोग बताने पर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने बुधवार को कहा कि विपक्षी पार्टियां रोहिंग्या और बांग्लादेशियों की लड़ाई लड़ रही हैं। भाजपा सांसद ने कहा कि ममता बनर्जी ने मुख्यमंत्री होकर जो बयान दिया है, वह बयान अराजकता को बढ़ावा देने वाला है। वह बौखलाई हुई हैं।
Jagdambika Pal on SIR Controversy
जगदंबिका पाल ने कहा कि बिहार के चुनाव परिणाम ने यह साबित कर दिया कि रोहिंग्या और बांग्लादेशी, जो अवैध रूप से मतदाता बने हैं, अगर नहीं रहेंगे तो बिहार के परिणाम की तरह ही पश्चिम बंगाल का परिणाम होगा। ऐसे में ममता बनर्जी का बयान उनकी कुंठा को दिखा रहा है। अब उनके इस बयान पर राजनीति गरमानी तय है।
बताया एसआईआर का तात्पर्य
जगदंबिका पाल ने कहा कि एसआईआर का तात्पर्य क्या है? यह लोगों को पता होना चाहिए। अगर एसआईआर हो रहा है, तो यह मतदाता सूची का शुद्धीकरण हो रहा है। मतदाता सूची के शुद्धीकरण के लिए बीएलओ डोर टू डोर जा रहे हैं। गांव-गांव में सभी को गणना फॉर्म 4 दिसंबर तक भरना है। अगर कहीं पर किसी का नाम छूटता है, तो उसे ऐतराज जताने का मौका दिया जाएगा। भारत का कोई भी नागरिक मतदाता बनने का अधिकार रखता है, लेकिन यह अधिकार किसी विदेशी, बांग्लादेशी और रोहिंग्या को नहीं ।
भाजपा सांसद ने कहा कि आज विपक्ष जो लड़ाई लड़ रहा है, उसमें चाहे ममता बनर्जी हों, अखिलेश यादव हों या फिर राहुल गांधी हों, ये सभी नेता रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं।
ममता का विरोध मार्च
ममता बनर्जी ने एसआईआर के खिलाफ विरोध मार्च निकाला। इस दौरान उन्होंने एसआईआर को अराजक और धमकी भरा करार देते हुए कहा कि अगर भाजपा बंगाल में मुझे नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगी तो मैं पूरे देश में भाजपा की जड़ें हिला दूंगी। इस पर अब राजनीति गरमाती दिख रही है।
