एसआईटी ने ढूंढ निकाले वनंतरा रिजोर्ट के चारों ‘वीआईपी’?

Ankita Murder Case: Resort Employee Told Truth Of 18 September Night Assault With Ankita
हत्याकांड के दिन: ‘हेल्प मी… मुझे यहां से बाहर निकालो, मुझे जाना है’ चिल्ला रही थी अंकिता, हुआ एक और खुलासा
अंकिता भंडारी हत्याकांड

ऋषिकेश 01 अक्तूबर। 18 सितंबर को हत्याकांड के दिन पुलकित आर्य और अंकित गुप्ता ने अंकिता से मारपीट की थी। अंकिता बार-बार हेल्प मी हेल्प मी, मुझे यहां से बाहर निकालो, मुझे यहां से जाना है चिल्ला रही थी। पुलकित आर्य और अंकित चार वीआईपी मेहमान को अतिरिक्त सेवा देने के लिए उस पर दबाव बना रहे थे।

ये बातें वनंत्रा रिजॉर्ट में काम करने वाले उत्तरप्रदेश के बिजनौर निवासी एक कर्मचारी ने बताई हैं। कर्मचारी ने बताया कि 18 सितंबर को वह रिजॉर्ट की पहली मंजिल पर मेहमानों का सामान रखने वाले कमरे में था।


अचानक उसने किसी के चिल्लाने की आवाज सुनी। बताया कि जब उसने और एक अन्य कर्मचारी ने नीचे देखा तो अंकिता के चिल्लाने की आवाज आ रही थी। अंकिता हेल्प मी हेल्प मी, मुझे यहां से बाहर निकालो, मुझे यहां से जाना है कह रही थी।

आरोपित पुलकित आर्य

इसी दौरान पुलकित या अंकित में से कोई बाहर आया और अंकिता का मुंह दबाकर उसको कमरे में ले गया।

AN EYEWITNESS OF ANKITA BHANDARI MURDER CASE MADE A BIG DISCLOSURE
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया पुलकित ने दबाया था अंकिता का मुंह, फिर क्या हुआ सुनिए

आपको अंकिता भंडारी केस के मुख्य गवाह से मिलवाते हैं जिसने 18 तारीख को देखा कि कैसे पुलकित आर्य ने अंकिता भंडारी को प्रताड़ित किया और मुंह दबाकर अंदर ले गया था. अंकिता भंडारी मर्डर केस में एक बड़ा खुलासा हुआ है. वनंत्रा रिजॉर्ट में काम करने वाले प्रत्यक्षदर्शी गवाह का बयान सामने आया है. इस प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि अंकिता बचाओ-बचाओ चिल्ला रही थी. इसी समय पुलकित उसका मुंह दबाकर अंदर ले गया था. ये घटना 18 सितंबर की रात की ही है. उसी दिन अंकिता की हत्या हुई थी. चश्मदीद ने एसआईटी की पूछताछ में ये खुलासा किया है.

अंकिता भंडारी केस (Ankita Bhandari case) में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. अब तक जितनी भी जानकारी आई है, वह यह थी कि अंकिता को 18 तारीख की रात को नहर से धक्का देकर मारा गया है. लेकिन आज आपको इस पूरे मामले से पर्दा उठाकर बता रहे हैं कि आखिरकार 18 तारीख की रात को अंकिता की मौत की क्या वजह बनी ?

उस दिन रिजॉर्ट में हुआ क्या था. यह कुछ ऐसे सवाल हैं, जिसके जवाब मिलने अभी बाकी थे. लेकिन इस पूरे मामले के मुख्य प्रत्यक्षदर्शी का बयान इस बात की पुष्टि कर रहा है कि अंकिता भंडारी को रिजॉर्ट में ही इतना प्रताड़ित किया गया और मारा पीटा गया था जो उसकी मौत की वजह बनी.

अंकिता भंडारी मर्डर केस के प्रत्यक्षदर्शी को सुनिए

अंकिता वनंत्रा रिजॉर्ट से ‘जाना है’ चिल्ला रही थी

पुलकित आर्य के रिजॉर्ट में काम करने वाले अनुज (बदला हुआ नाम ) नाम के एक कर्मचारी ने इस बात का खुलासा किया है कि उसने अपनी आंखों से देखा कि कैसे पुलकित अंकिता के ऊपर अत्याचार कर रहा था ? यह 18 सितंबर की बात है. जब कुछ गेस्ट होटल आए थे. अनुज (बदला हुआ नाम ) बताते हैं कि वह उस वक्त छत पर खड़े हुए थे और वह छत से नीचे की तरफ देख रहे थे कि तभी अंकिता चिल्लाते हुए बाहर निकली अंकिता जोर-जोर से चिल्लाते हुए यह कह रही थी कि उसे यहां से निकलना है.

पुलकित आर्य अंकिता का मुंह दबाकर अंदर ले गया

‘हेल्प मी ,हेल्प मी’ कहकर अंकिता जोर- जोर से चीख रही थी. उस वक्त रात का वक्त था. जैसे ही अंकिता चिल्लाने लगी, तो शराब के नशे में धुत पुलकित उसका मुंह पकड़ कर उसे घसीटते हुए अंदर ले गया. इससे पहले भी कई बार शराब के नशे में पुलकित अंकिता के साथ इस तरह की हरकतें कर चुका था. रिजॉर्ट में मौजूद अनुज जो कुछ भी कह रहा है, वह बेहद भयावह है. उसके मुंह से निकल रहे एक- एक शब्द इस बात की गवाही दे रहे हैं कि 18 तारीख की रात को रिजॉर्ट में कुछ ऐसा हुआ था, जिसका विरोध लगातार अंकिता कर रही थी.

लेकिन सवाल यह भी खड़ा हो रहा है कि आखिरकार अंकिता रिजॉर्ट से पुलकित सौरभ और अंकित के साथ कैसे ऋषिकेश जाने को तैयार हुई ? ऋषिकेश जाने की बात अब तक पुलिस करती आई है. हालांकि, बताया जा रहा है कि पुलिस के पास ही इन तीनों के सीसीटीवी फुटेज हैं. फिलहाल, इस प्रत्यक्षदर्शी की गवाही ने इस मामले को एक और मोड़ दे दिया है

प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार पूरे घटनाक्रम में मजबूत कद काठी के युवक बाहर खड़े थे। कर्मचारी ने बताया कि इस बीच वह सामान लेने के लिए अकेला बाहर आ गया। बाहर एक काली रंग की लग्जरी कार खड़ी थी।

कर्मचारी ने बताया कि पुलकित आर्य के निजी सहायक अंकित गुप्ता से मिलने के बाद चारों युवक काली कार से वापस लौट गए। यह वही चार युवक थे जिनको अतिरिक्त सेवा देने के लिए अंकिता पर दबाव बनाया जा रहा था। कर्मचारी ने बताया कि इससे पहले भी पुलकित आर्य ने अंकिता के साथ शराब के नशे में छेड़छाड़ की थी।

अंकिता भंडारी हत्याकांड

सूत्रों के अनुसार एसआईटी ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और सर्विलांस टीम की मदद से चारों वीआईपी मेहमान की पहचान कर ली है। एसआईटी जल्द ही चारों लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले सकती है।

बता दें कि 18 सितंबर की देर रात अंकिता की हत्या कर दी गई थी। आरोप में रिजॉर्ट मालिक पुलकित, मैनेजर सौरभ और अंकित को पुलिस ने 23 सितंबर को गिरफ्तार किया था। इसके बाद अब पलिस ने तीनों की रिमांड भी ले ली है। पुलिस अब आरोपितों के साथ पूरा घटनाक्रम रिक्रीएट करने की तैयारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *