दून में छह उपनिरीक्षकों के जिले में ही स्थानांतरण
DEHRADUN SSP TRANSFERRED 6 SUB INSPECTOR
देहरादून एसएसपी ने 6 थानाध्यक्षों का किया तबादला, देखें लिस्ट
एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने बताया है कि 6 उपनिरीक्षकों का ट्रांसफर किया गया है. संबंधित सभी उपनिरीक्षकों को तत्काल नवनियुक्त स्थान पर रवाना होने के निर्देश दिए गए हैं.
देहरादून08 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूड़ी ने जिले के 6 थानाध्यक्षों का फेरबदल किया है. एसएसपी ने 6 थाना प्रभारियों को इधर से उधर करते हुए नये थाने की जिम्मेदारी दी है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी ने बताया है कि बेहतर कानून व्यवस्था को 6 उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है. संबंधित सभी उपनिरीक्षकों को तत्काल नवनियुक्त स्थान पर जाने के निर्देश दिए गए हैं.
ये रही स्थानांतरण सूची-
1- उपनिरीक्षक विनोद राणा को थाना सहसपुर से हटाकर थाना वसंत विहार की जिम्मेदारी दी गई है.
2- उपनिरीक्षक मनमोहन नेगी को थाना सेलाकुई से हटाकर थाना रायपुर की जिम्मेदारी दी गई है.
3- उपनिरीक्षक नरेश राठौर को थाना वसंत विहार से हटाकर थाना सहसपुर की जिम्मेदारी दी गई है.
4- उपनिरीक्षक दीपक रावत को वरिष्ठ उपनिरीक्षक नेहरू कॉलोनी से हटाकर थाना प्रेमनगर की जिम्मेदारी दी गई है.
5- उपनिरीक्षक कुलवंत जलाल को वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली नगर से हटाकर थाना क्लेमेनटाउन की जिम्मेदारी दी गई है.
6- उपनिरीक्षक प्रदीप रावत को पीआरओ ऑफिस से हटाकर थाना सेलाकुई की जिम्मेदारी दी गई है
हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर महिला यात्री से चेन स्नेचिंग, जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज
हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर एक महिला यात्री के गले से झपटमार ने सोने की चेन लूट ली और मौके से भाग गया. मामले में पीड़ित अपने पिता के साथ जीआरपी थाना पहुंची, जहां आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोर की तलाश में जुटी है.
रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रही महिला यात्री के गले से एक झपटमार सोने की चेन उड़ा ले गया. आसपास खड़े लोगों ने आरोपित को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह देखते ही देखते गायब हो गया. वहीं, दूसरी ओर जीआरपी पुलिस ने रेलवे स्टेशन से चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास चोरी का माल बरामद हुआ है. पुलिस ने सभी आरोपित को चालान कर जेल भेज दिया है.
पुलिस ने बताया कि हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर इंद्रा गोयल निवासी जोधपुर, राजस्थान अपने पिता मोहन लाल के साथ ट्रेन का इंतजार कर रही थी. इंद्रा प्लेटफॉर्म नंबर 5 के फुट ओवरब्रिज के पास बैठी हुई थी. तभी एक बदमाश आया और उसके गले से सोने की चेन झपटकर भाग गया. इंद्रा ने शोर मचाने के साथ ही उसका पीछा भी किया.
इंदिरा को भागता देख आसपास मौजूद लोगों ने भी बदमाश का पीछा किया. लेकिन, आरोपित रेलवे ट्रैक पर कूदकर फरार हो गया. युवती व उसके पिता ने जीआरपी थाने आरोपित के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है. जीरआरपी थानाध्यक्ष ने कहा कि आरोपित के खिलाफ झपटमारी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. सीसीटीवी के आधार पर झपटमार की पहचान कराई जा रही है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
वहीं, दूसरी ओर जीआरपी पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर चोरी करने वाले एक गिरोह के 4 जनों को गिरफ्तार किया है. गिरोह में पुरुष के साथ महिलाएं भी शामिल थी. इन लोगों ने दमन दीप से आए ईश्वर भाई का पर्स साफ कर दिया था जिसमें ₹8000 की नकदी और कुछ कागजात थे.
थानाध्यक्ष जीआरपी अनुज सिंह ने कहा कि मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरोपित और 3 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से चुराया गया पर्स और अन्य सामान बरामद हुआ है. सभी आरोपितों का चालान कर जेल भेज दिया गया है.