पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत:कुश्ती में अमन सहरावत कांस्य
पहलवान अमन सहरावत ने पेरिस ओलंपिक में भारत को दिलाया छठा पदक – Paris Olympics 2024
Wrestling : भारत के स्टार पहलवान अमन सहरावत ने पेरिस ओलंपिक में भारत को छठा पदक दिलाया. अमन ने पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम कुश्ती मैच में जीत कर इतिहास रचा है.
Aman Sehrawat अमन सहरावत (IANS PHOTOS)
पेरिस (फ्रांस) 09 अगस्त 2024: भारत के स्टार पहलवान अमन सहरावत ने पेरिस ओलंपिक में भारत को छठा पदक दिलाया है. भारतीय पहलवान अमन ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा कुश्ती के ब्रॉन्ज मेडल मैच में जीत हासिल कर इतिहास रचा है.
सेमीफाइनल में अमन को मिली थी हार
अमन सेमीफाइनल में एक चुनौतीपूर्ण मुकाबले में हार के बाद कांस्य पदक मैच में पहुंचे. उन्हें सेमीफाइनल मैच में जापान के री हिगुची से हार का सामना करना पड़ा था. जो पूर्व विश्व चैंपियन और रियो 2016 ओलंपिक के रजत पदक विजेता हैं. अमन को हिगुची ने तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर 10-0 से हरा दिया था.
शुरुआती मैचों में धमाकेदार जीत
प्रतियोगिता में इससे पहले, अमन ने अपने शुरुआती मैच आसानी से जीतकर दमदार खेल प्रदर्शित किया था. उन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल में पूर्व यूरोपीय चैंपियन मैसेडोनिया के व्लादिमीर एगोरोव को 10-0 की तकनीकी श्रेष्ठता से हराया था. अमन क्वार्टर फाइनल में अल्बानिया के पूर्व विश्व चैंपियन और चौथे वरीय ज़ेलिमखान अबकारोव को 12-0 से हराकर जीता था.
21 वर्षीय अमन पेरिस खेलों में पुरुषों की स्पर्धाओं में भाग लेने वाले एकमात्र पहलवान थे. उन्होंने अपने कंधों पर देश की उम्मीदों का भार उठाया. उन्होंने भारतीय कुश्ती ट्रायल में टोक्यो 2020 के रजत पदक विजेता रवि दहिया को हराकर ओलंपिक में स्थान पाया.
टोक्यो से ज्यादा दूर भाला फेंक तोड़ा अपना रिकॉर्ड, फिर भी नीरज के हाथ आया रजत पदक; नदीम ने जीता स्वर्ण
Neeraj Chopra Javelin Throw Final Olympics: भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में 89.45 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ रजत पदक जीता। पाकिस्तान के अरशद नदीम 92.97 मीटर के रिकॉर्ड थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहे।
टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा पेरिस में अपना प्रदर्शन नहीं दोहरा सके और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। पाकिस्तान के नदीम ने अपने दूसरे प्रयास में 92.97 मीटर का रिकॉर्ड थ्रो कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं, नीरज चोपड़ा ने दूसरे प्रयास में 89.45 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ रजत और ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स 88.54 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर रहे। नीरज और नदीम ने फाउल के साथ शुरुआत की थी, लेकिन पाकिस्तान के नदीम ने दूसरे प्रयास में ओलंपिक का रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली। नीरज ने भी दूसरे प्रयास में अपने इस सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, लेकिन वह नदीम से आगे नहीं निकल सके।
नीरज सिर्फ एक ही सफल प्रयास कर सके और उन्होंने छह में से पांच फाउल किए, जबकि नदीम ने छठे प्रयास में 91.79 मीटर का थ्रो किया। यह इस मैच में दूसरी बार था जब नदीम ने 90 मीटर से अधिक का थ्रो किया। नीरज ने इस सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 89.45 मीटर दूर भाला फेंका। यह उनका दूसरा पर्सनल बेस्ट थ्रो भी है। उनका पर्सनल बेस्ट थ्रो 89.94 मीटर का है। वहीं, टोक्यो ओलंपिक में नीरज ने 87.58 मीटर दूर भाला फेंक कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। उन्होंने इस बार टोक्यो से ज्यादा दूर भाला जरूर फेंका, लेकिन स्वर्ण नहीं जीत पाए। हालांकि, वह आजादी के बाद एथलेटिक्स में दो पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए। इससे पहले 1900 में नॉर्मन प्रिचर्ड ने एथलेटिक्स में दो पदक जरूर जीते थे, लेकिन वह ब्रिटिश मूल के थे।
नीरज ने लगातार तीसरी बार किया फाउल
नीरज चोपड़ा ने लगातार तीसरी बार फाउल किया और पांचवें प्रयास में भी वह नदीम से आगे नहीं निकल सके। नीरज 89.45 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर चल रहे । नीरज का अब आखिरी प्रयास बचा है। पाकिस्तान के नदीम 92.97 मीटर के रिकॉर्ड थ्रो के साथ शीर्ष पर चल रहे हैं, जबकि एंडरसन पीटर्स 88.54 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ कांस्य पदक की दौड़ में बने रहे।
अस्वस्थता से गोल्ड मेडल चूके नीरज चोपड़ा, बदलेगा कोचिंग स्टाफ !
पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। माना जा रहा है कि नीरज चोपड़ा जल्दी हर्निया की सर्जरी कराएंगे। इसके साथ ही उनके कोचिंग स्टाफ में बदलाव देखने को मिल सकता है। माना जा रहा है कि नीरज ने खुद ही ये इच्छा जाहिर की है।
नीरज चोपड़ा की होनी है हर्निया की सर्जरी बदल सकता है नीरज चोपड़ा का कोच
भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल से चूक गए। फाइनल में नीरज 89.45 मीटर की दूरी के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे जो उनका सीजन बेस्ट था, लेकिन पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर भाला फेंक पहले स्थान पर गोल्ड मेडल जीता। नीरज के इस निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक नीरज ओलंपिक में चोट के साथ उतरे थे। इसी से वह अपना बेस्ट नहीं दे पाए। अब उनके कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव देखने को मिल सकता है।
नीरज चोपड़ा लंबे समय से ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे हैं और अब इसकी सर्जरी का फैसला हो सकता हैं। इस इंजरी का उनके खेल पर भी असर दिखा है। नीरज को लेकर कहा जा रहा था कि वह पेरिस ओलंपिक में कम से कम 90 मीटर की दूरी तो जरूर हासिल करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। नीरज अपने करियर में एक बार भी 90 मीटर दूर भाला नहीं फेंक पाए हैं।
नीरज अपनी फिटनेस को लेकर हैं चिंतित
नीरज चोपड़ा ने फाइनल के बाद कहा कि, मैं अपनी टीम से चोट को लेकर लगातार संपर्क में हूं और उनसे बातचीत से ही निर्णय लूंगा। मैं अपने शरीर की मौजूदा स्थिति के बावजूद आगे बढ़ा हूं। मुझ में क्षमता है कि अभी भी बहुत कुछ कर सका हूं, लेकिन मुझे फिट तो रहना ही है।
कोचिंग स्टाफ में भी हो सकता है बदलाव
बता दें कि पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल गंवाने वाले नीरज के कोचिंग स्टाफ में बदलाव दिख सकता है। पिछले 6 साल से नीरज के कोच रहे क्लाउस बार्टोनिट्ज की अब छुट्टी हो सकती है। क्लाउस बार्टोनिट्ज साल में कुछ ही महीने उनके साथ काम करते थे। माना जा रहा है कि नीरज चोपड़ा अपना कोचिंग स्टाफ अपग्रेड करना चाहते हैं। क्लाउस 2018 से नीरज के साथ काम कर रहे हैं।
TAGGED:
PARIS OLYMPICS 2024 WRESTLING
AMAN SEHRAWAT
अमन सहरावत
INDIA AT PARIS OLYMPICS
OLYMPICS 2024