धरी गई लाखों की स्मैक के साथ शाहरुख -रियासत की चेली,जेल
smack smuggling case: पहले फोन पर हुई दोस्ती, फिर बनी स्मैक स्मलगर, अब शाहरुख की ‘शार्गिद’ गिरफ्तार
Jaspur girl arrested with smack worth lakhs in Dehradun
देहरादून में एक स्मैक तस्कर लड़की को लाखों रुपए की स्मैक के साथ गिरफ्तार (Smack smuggler girl arrested in Dehradun) किया है. ये लड़की जसपुर की रहने वाली है. वह बरेली से स्मैक लाकर देहरादून में सप्लाई (Smack supply from Bareilly to Dehradun) करती थी. वह महीने में 5वीं बार स्मैक लेकर देहरादून पहुंची थी.
देहरादून14 जनवरी: नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने स्मैक तस्करी के मामले में 19 साल की एक लड़की को गिरफ्तार (Smack smuggler arrested in Dehradun) किया है. लड़की के पास से 101 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. जिसकी अनुमानित कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है. लड़की के खिलाफ थाना नेहरु कॉलोनी में एनडीपीएस के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. लड़की को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया गया है.
थाना प्रभारी नेहरू कॉलोनी ने मादक पदार्थों की धरपकड़ और तस्करी सहित बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस टीम गठित की है. गठित पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए एक लड़की को दून यूनिवर्सिटी रोड नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. लड़की से 101 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. लड़की ने पूछताछ पर बताया उसकी पहचान शाहरुख और रियासत निवासी टीमली सहसपुर से फोन के माध्यम से हुई थी. जिससे बाद उसका अक्सर उससे मिलना हो गया. उसी ने लड़की को स्मैक तस्करी के बारे में बताया. वह पहले लड़की को स्मैक खरीदने के लिए पैसा भी दिया करता था.
लड़की पिछले महीने और इस महीने करीब पांच-छह बार बरेली से स्मैक खरीदकर शाहरुख को दे चुकी है. शाहरुख लड़की से स्मैक मंगाकर आगे फुटकर में बेचता है. कल लड़की स्मैक बरेली से लेकर आई थी, वहां पर युवती को बस अड्डे पर छोटू नाम के लड़के ने स्मैक दी. जिसे शाहरुख ने ही युवती को स्मैक देने की बात की थी. युवती के पास छोटू का मोबाइल नंबर नहीं है. वह स्मैक शाहरुख को देने आई थी, लेकिन काफी इंतजार के बाद जब शाहरुख नहीं आया तो युवती स्मैक को आईएसबीटी, कारगी चौक व सपेरा बस्ती में बेचने का प्रयास किया, लेकिन माल ज्यादा होने के कारण कोई खरीददार नहीं मिला.
मामले में पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोभाल ने जानकारी देते हुए बताया कि लड़की जसपुर की रहने वाली है. वह बरेली से स्मैक लाकर देहरादून में सप्लाई करती थी. वह महीने में 5 वीं बार स्मैक लेकर देहरादून में सप्लाई करने आ रही थी, लेकिन जिसे स्मैक देनी थी वह उसे लेने नहीं आया. जिसके बाद उसे पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।