स्मार्ट सिटी बस ने कुचली स्कूटी सवार महिला दरोगा, महिला सिपाही घायल

देहरादून में तेज रफ्तार बस ने स्कूटी सवारों को रौंदा, दुर्घटना में महिला दरोगा की मौत, कांस्टेबल घायल – Dehradun road accident Uncontrolled bus hits scooty in Dehradun देहरादून में भीषण सड़क दुघर्टना हुई है. एक तेज गति बस ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में कांवड़ ड्यूटी की मीटिंग में जा रही महिला सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई है. एक महिला सिपाही गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने बस चालक को पकड़ लिया है.
bus hits scooty in Dehradun
देहरादून फ्लाईओवर बस-स्कूटी दुर्घटना

तेज रफ्तार बस ने स्कूटी रौंद डाली
देहरादून 20 जुलाई 2024: थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में आज अजबपुर फलाईओवर पर एक निजी बस ने स्कूटी सवार दो महिला पुलिसकर्मी कुचल दी.दुर्घटना स्थल पर ही महिला सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई. दूसरी महिला सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गई.

स्थानीय लोगों ने इस सड़क दुघर्टना की पुलिस को सूचना दी . सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल महिला सिपाही को इलाज को अस्पताल पहुंचाया. सब इंस्पेक्टर का शव एंबुलेंस से शव गृह भिजवाया गया है. पुलिस ने बस चालक को पकड़ थाने में पूछताछ को ले गई है.पुलिस दुर्घटना के संबध में आगे की कार्रवाई कर रही है.

जानकारी के अनुसार महिला दरोगा कांता थापा (निवासी मल्लीताल नैनीताल) उत्तरकाशी के बड़कोट थाने में नियुक्त थी. सिपाही शकुंतला देहरादून कैंट थाने में हैं. दोनों एक ही स्कूटी पर सवार थीं. बताया जा रहा है कि यह दोनों आज सुबह कांवड़ ड्यूटी की मीटिंग को हरिद्वार जा रही थीं. तभी अजबपुर फ्लाईओवर के पास बस ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी.दुर्घटना में बड़कोट में नियुक्त सब इंस्पेक्टर कांता थापा की मौके पर ही मौत हो गई.

कैंट देहरादून थाने की महिला कांस्टेबल शकुंतला गंभीर रूप से घायल हो गईं.स्थानीय लोगों से सूचना मिलते ही पुलिस ने दुर्घटनास्थल पहुंच कर घायल महिला कांस्टेबल को इलाज को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया. महिला सब इंस्पेक्टर का शव शव गृह भिजवाया गया है. थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि दुर्घटना स्थल पहुंची पुलिस ने बस अधिकारी में ले ड्राइवर को भी पकड लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *