दून में स्मार्ट सिटी के कामों में पैसे की बरबादी, अव्यवस्था: महानगर कांग्रेस
स्मार्ट सिटी कार्य से बढ़ती जन समस्याओं को लेकर पूर्व विधायक राजकुमार व व्यापरियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने स्मार्ट सिटी कार्यालय को घेरा और सौपा ज्ञापन ।
देहरादून 25 फरवरी।स्मार्ट सिटी कार्य से लगातार बढ़ती व्यापरियों व आम जनता की समस्याओं को लेकर आज अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार व व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने स्मार्ट सिटी कार्यालय को घेरा और ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में पूर्व विधायक ने कहा कि
कोरोना काल के दौरान आम जनता एवं व्यापारी वर्ग को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। कोरोना काल में व्यापारी वर्ग तथा सभी वर्गों के लोगों का काम-धंधा बन्द हो गया जिस कारण उन्हें इतना मजबूर होना पड़ा कि कोई भी अपने परिवार का भरण-पोषण अच्छे से नहीं कर पा रहा है और उन्होंने कहा कि इस समय वर्तमान सरकार को व्यापारियों की समस्याओं से राहत के लिए नई योजनाएं लानी चाहिए थी वहीं दूसरी ओर इसके विपरीत सरकार जबरन स्मार्ट सिटी के नाम पर व्यापारियों व आम जनता को परेशान करने का कार्य कर रही है । और पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि कुछ दिन पूर्व हमारे द्वारा पल्टन बाजार, डिस्पेंसरी रोड, राजीव काम्लेक्स आदि क्षेत्रों का दौरा किया गया था जिसमें सामने आया की पिछले कई महिनों से स्मार्ट सिटी कार्य को बहुत जगहों पर बीच में ही रोक के छोड़ दिया गया है और खुदाई के कारण सीवर लाइनें व पानी की लाइनें टूट चुकी हैं जो जनता के लिए परेशानी खड़ी कर रही है तथा स्मार्ट सिटी के कार्य से सड़के व नालियां भी क्षतिग्रस्त हो गयी है जिस कारण व्यापारियों व आम जनता को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी कार्य के 8 किलोमीटर के दायरे में भारी जाम की स्थिति पैदा हो रहीं है और बार बार जहां पहले से ही पानी व सीवर की लाइन डली हुई है वहाँ दुबारा लाइने डाली जा रही है और नालियां जो पहले से ही बनी है उन्हें तोड़ कर फिरसे बनाया जा रहा है जो कि जनता के पैसों की बरबादी है और इसके साथ ही खुदाई के कारण धूल-मिट्टी से जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसलिए स्मार्ट सिटी कार्य को रात को किया जाए और उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी में क्या क्या काम होने है इसका मैप आम जनता व व्यापारियों के प्रतिनिधी मंडल को दिखाया जाए और पूर्व में भी कई बार इन समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपे गये है परन्तु सरकार द्वारा जनहित में कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा है । पूर्व विधायक राजकुमार ने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र उक्त समस्याओं का समाधान जल्द नहीं किया गया तो जनहित में जनता के साथ धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा । इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, पार्षद देविका रानी, निखिल कुमार, महानगर व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनील कुमार बांगा,उदय वीर मल, जहांगीर खान, देवेन्द्र क़ौर, बलराज, राम कपूर, चमन लाल, प्रवीण बागा, शेखर कपूर, राहुल कुमार, शिवा सोनकर, नदीम बैग, विकास नेगी, हनी गोगिया, राजेश मित्तल, प्रवीण अरोड़ा, असरेज अली, भूरा भाई, राजेंद्र सिंह घई, चरण सिंह, महताब आलम, रावी फ़ूकेला, दीप बोरा, अनिल बसीयत, राजेन्द्र धवन, बबलू, कोमल बोरा, अरुण शर्मा, अजय गुप्ता, राहुल रॉबिन पंवार, राजा प्रजापति, महिंद्र मल्होत्रा, सूरज छेत्री, राजीव थापा, सुमित अग्रवाल, अमित अग्रवाल, निशांत, धीरेन्द्र आदि मौजूद थे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह जी व अन्य कांग्रेसजनों ने आज रविदास जयंती की पूर्व संध्या के अवसर पर डोईवाला विधानसभा के ग्राम पंचायत माजरी ग्रांट के ग्राम चांडी में आयोजित नगर कीर्तन में भागीदारी की।