उत्तराखंड में हिमपात का शुभारंभ
उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट, केदारनाथ धाम, मसूरी समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, मैदानों में बूंदाबांदी
Uttarakhand Weather Update पहाड़ों की रानी मसूरी में बर्फबारी होने से पर्यटकों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने बर्फ की फुहारों के बीच बाजार और माल रोड पर नाचना शुरू कर दिया। कुलड़ी लंढोर और किताबघर में करीब आधे घंटे तक बर्फ की हल्की फुहारें पड़ती रहीं।
उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट, केदारनाथ धाम, मसूरी समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, मैदानों में बूंदाबांदी
देहरादून26 दिसंबर। उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है। पहाड़ों की रानी मसूरी में बर्फबारी होने से पर्यटकों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने बर्फ की फुहारों के बीच बाजार और माल रोड पर नाचना शुरू कर दिया। कुलड़ी लंढोर और किताबघर में करीब आधे घंटे तक बर्फ की हल्की फुहारें पड़ती रहीं। वहीं, केदारनाथ समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में बूंदाबांदी और काली घटा छाई है। इससे आसपास के इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण रविवार से अगले चार दिनों तक प्रदेश के पहाड़ी जिलों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। इस बीच मैदानों में भी सर्द हवाएं कंपकंपी बढ़ा सकती हैं।
उत्तराखंड में शनिवार को मौसम का मिजाज मिला-जुला रहा। मैदानों में चटख धूप खिली, जबकि, पहाड़ों में कहीं-कहीं बादलों का डेरा रहा। केदारनाथ समेत आसपास के ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होने से ठंड में इजाफा हो गया। केदारनाथ में आठ इंच ताजा बर्फ जम गई है। केदारनाथ के साथ ही मदमहेश्वर, तुंगनाथ और चंद्रशिला समेत ऊंचाई वाले स्थानों पर भी बर्फबारी हुई है। कुमाऊं में पिथौरागढ़ जिले के सीमांत मुनस्यारी तहसील मुख्यालय में शुक्रवार देर रात सीजन का पहला हिमपात हुआ है।
मुनस्यारी के निकट पर्यटक स्थल खलियाटाप और बेटुलीधार में आधा फिट बर्फ जमा हो गई। हिमपात से थर्टी फस्र्ट मनाने के लिए मुनस्यारी पहुंचे सैलानी गदगद हैं। यहां न्यूनतम पारा माइनस दो डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है। दून समेत आसपास के इलाकों में चटख धूप खिलने से पारे में मामूली उछाल दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक रविवार से उत्तराखंड में नए साल के आगमन तक मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ समेत आसपास के इलाकों में बारिश-बर्फबारी हो सकती है। इससे प्रदेशभर में ठंड बढ़ सकती हैै।
प्रमुख शहरों का तापमान
शहर——अधिकतम——न्यूनतम
देहरादून—–22.0——6.0
नैनीताल——12.1—-3.4
हरिद्वार——23.0—-5.8
औली——10.1——–2.2
पंतनगर——23.0—–5.0
मुक्तेश्वर—–09.9——0.6
टिहरी——13.6———3.2
मसूरी——16.0———-3.7