सोशल मीडिया: चीनियों की कुटाई देख लोगों ने ली मौज
चीनी सैनिकों की ‘कुटाई’ देख सोशल मीडिया पर आई मौज, लोग बोले- गाली सुनने में भी गजब मजा है
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। इसमें भारतीय सैनिक पहाड़ी इलाके में चीनी सैनिकों को घेरकर लाठी से पीटते दिखते हैं। दरअसल, भारत और चीन के बीच ऐसा समझौता है कि वे बॉर्डर के मसले पर हथियार दूर रखकर लाठी-डंडे लेकर सामने आ सकते हैं। हालांकि यह वायरल वीडियो कब का है, पता नहीं।
हाइलाइट्स
1-भारतीय और चीनी सैनिकों की झड़प का एक वीडियो वायरल
2-कब का, कहां का है वीडियो इसकी पुष्टि नहीं की गई है
3-वीडियो में चीनियों को पिटता देख भारतीयों ने ली मौज
नई दिल्ली13 दिसंबर: जब से अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प की खबर सामने आई है, देश में माहौल गरम है। विपक्षी दल सरकार को घेर रहे हैं, चीन की हरकतों का विश्लेषण हो रहा है। इस बीच, मंगलवार शाम को अचानक सोशल मीडिया का माहौल बदल गया। 2.20 मिनट का एक वीडियो वायरल हो गया और लोग दुश्मन को पिटता देख मौज लेने लगे। पत्रकार से लेकर नेता और आम लोग भी वीडियो में दिखाई दे रही चीनी सैनिकों की कुटाई पर फूले नहीं समा रहे थे। वीडियो में एक सिख फौजी अपनी स्टाइल में चीनियों को जमकर गाली परोसते सुने जा रहे हैं। इस पर कई सिखों ने मौज भी ली है। एक ने लिखा कि इसमें पंजाबी समझने में ज्यादा मुश्किल नहीं आएगी। भाजपा नेता मनजिंदर सिरसा ने स्माइली के साथ वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘मैं बार-बार यह वीडियो देख रहा हूं। दुश्मन को पिटते देखने का मज़ा ही कुछ और है। इस वीडियो में गालियां भी हैं… कभी-कभी गालियां भी सुननी चाहिए।’ हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो कब का है। ज्यादा संभावना इस बात की है कि वीडियो पुराना हो। हां, इसमें यही दिखता है कि लाठी-डंडे और कंटीले तारों से भारतीय जवान चीनियों को घेरकर जमकर कुटाई कर रहे हैं।
मनजिंदर सिंह सिरसा का ट्वीट।
#OpinionIndiaKa: अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीनी सैनिकों की झड़प का वीडियो वायरल@Anant_Tyagii @NAINAYADAV_06 #IndiaChinaClash #ViralVideo pic.twitter.com/6MqrrYFTGO
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) December 13, 2022
अरुणाचल में 9 दिसंबर को हुई झड़प की खबर सोमवार शाम मीडिया में फ्लैश हुई और उसके 24 घंटे बाद इस वीडियो का वायरल होना संयोग है या सच्चाई, कोई दावा नहीं कर सकता है। फिलहाल सोशल मीडिया पर माहौल ‘मौजी’ हो चला है। मंगलवार देर रात तक लोग व्हाट्सएप ग्रुप पर भी यह वीडियो शेयर करते रहे। ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन की एक सोसाइटी के व्हाट्सएप ग्रुप में वीडियो देखते ही लोग लिखने लगे, ‘चीनियों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई। जिनपिंग ने इन…. को पराक्रमी भारतीय सेना के सामने झोंक दिया। हमारी सेना ने इन चीनियों की डंडे से गजब पिटाई की।’
झड़प वाले वायरल वीडियो में क्या है
#OpinionIndiaKa: सेना छोड़ने के बाद खुशी क्यों मनाते हैं चीनी सैनिक? जानिए..@Anant_Tyagii और @NAINAYADAV_06 के साथ 'ओपिनियन इंडिया का' में देखिए, जहां 'फाइट' हुई…वहां की EXCLUSIVE रिपोर्ट #IndiaChinaClash #IndiaChinaFaceOff #PMModi #TawangClash pic.twitter.com/Gj2PHE3EX4
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) December 13, 2022
कुछ देर के लिए आप भी दिन और तारीख को इग्नोर करके वीडियो देखिए तो नजारा दिलचस्प दिखाई देगा। बड़ी संख्या में चीनी सैनिक दिखाई देते हैं और भारतीय जांबाज उन्हें कंटीले तारों से लपेट देते हैं। भारतीयों की पोजीशन थोड़ी ऊंचाई पर दिखाई देती है जिसका फायदा भी मिलता है। भारतीय सैनिक पूरे समय चीनियों पर हावी दिखते हैं। एक सिख जवान के कहने पर चीनियों पर लाठियां बरसने लगती हैं। कुछ देर तक जवानों ने मुंह से चेतावनी दी थी, लेकिन चीनी सैनिक नहीं माने तो वे लाठियों से सबक सिखाने लगे। लाठी की आवाज भी वायरल वीडियो में सुनी जा सकती है। एक दर्जन से ज्यादा लाठियां पड़ती देख चीनी दबे पांव पीछे भागने लगते हैं। दिलचस्प यह है कि सोशल मीडिया के वीडियो में कई गालियां भी हैं, पर लोग मौज से उसे सुनकर आनंद ले रहे हैं।
कुछ ही देर में चीनी सैनिक भाग चलते हैं। थोड़ी दूर जाने के बाद चीनी वहां से ललकारते हैं तो भारतीय सैनिक उन पर गरजते हुए तालियां बजाते हैं। इस दौरान एक बार फिर उसी सिख जवान की आवाज सुनी जाती है जो सैनिकों को शांत करते हुए पीछे हटने को कह रहे हैं। सोशल मीडिया पर पूरी रात यह वीडियो वायरल होता रहा।
चीन पर भारत के पराक्रम का आनंद देखिए
एक पत्रकार ने लिखा, ‘दिन, तारीख, महीना स्पष्ट नहीं है। फिर भी चीनी सेना पर भारतीय पराक्रम को देखने का आनंद पूरा मिलेगा।’ हिंदी और पंजाबी न समझने वाले विदेशी भी वीडियो देख खुद को ट्वीट करने से रोक नहीं पाए। एक थिंक टैंक की प्रमुख Velina Tchakarova ने भारत और चीन के झंडे के साथ लिखा कि द्विपक्षीय समझौते में 1996 से दो परमाणु संपन्न देश सैन्य तनाव रोकने के लिए कुछ इस तरह से फाइट करते हैं। देवेश पांडे ने लिखा, ‘जमकर चले बल्ले, चीनी बने भीगी बिल्ली’ #TawangClash #ArunachalPradesh #ViralVideo #IndianArmy ट्रेंड करता रहा। Dr Gill ने लिखा, अगर आप पंजाबी समझते हैं तो यह गोल्ड है।