सोनिया की देखरेख में हुई वापसी पर राहुल की रिलांचिंग

SONIA GANDHI WAS INSTRUCTING WHILE RAHUL GANDHI WAS SPEAKING IN THE LOK SABHA ON NO CONFIDENCE MOTION
No Confidence Motion : राहुल के भाषण में सोनिया बनी थी रिंगमास्टर 

अविश्वास प्रस्ताव पर राहुल गांधी बोल रहे थे, तब  सोनिया लगातार गांधी इशारे करती रही ताकि कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद उचित समय पर हस्तक्षेप कर सकें.

नई दिल्ली 09 अगस्त : लोकसभा की कार्यवाही बुधवार को 12 बजे दोबारा शुरू होने पर विपक्ष से राहुल गांधी ने अविश्वास प्रस्ताव पर मोर्चा संभाला. दूसरी तरफ सरकार से राहुल गांधी के भाषण के तुरंत बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मोर्चा संभाला. दोनों नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप में सदन में विपक्ष से सोनिया गांधी सक्रियता से मोर्चा संभालती दिखी.
12 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने से थोड़ी देर पहले  राहुल गांधी सदन में पहुंचे तब सोनिया गांधी पहले से ही सदन में थी. विपक्षी की तरफ सबसे आगे बैठे सोनिया गांधी और फारूक अब्दुल्ला, राहुल गांधी को  भाषण के लिए सलाह देते दिखे. राहुल गांधी के भाषण के दौरान सोनिया गांधी लगातार फारूक अब्दुल्ला, ए राजा, सुप्रिया सुले, कनिमोझी और अधीर रंजन चौधरी से बात करती रही. सोनिया गांधी कई बार ताली बजाती और अधीर रंजन चौधरी और गौरव गोगोई के माध्यम से संदेश राहुल गांधी तक पहुंचाती दिखी. यहां तक कि राहुल गांधी के भाषण में जब भी सत्ता पक्ष से हंगामा हुआ तब सोनिया गांधी जवाब देने को कांग्रेस सांसदों को उकसाती दिखी। राहुल गांधी के भाषण में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने विरोध किया और उनका माइक ऑन हो गया तो सोनिया गांधी ने खड़े होकर न केवल तीखा विरोध जताया, बल्कि, उनके इशारे पर कांग्रेस सहित विपक्षी सांसदों ने वेल में हंगामा किया . स्पीकर ओम बिरला ने सांसदों के इस व्यवहार की आलोचना भी की. भाषण दे राहुल गांधी तो चले गए. लेकिन, सोनिया गांधी स्मृति ईरानी के पूरे भाषण में सदन में बैठकर कांग्रेस सांसदों को निर्देश देती रही.

स्मृति के भाषण में कई बार सोनिया के कहे कांग्रेस सांसदों ने सदन में खड़े होकर टोका-टाकी और नारे लगाए. सोनिया के कहे ही कई बार कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी खड़े होकर स्मृति ईरानी के भाषण पर विरोध जताया.सोनिया की सक्रियता और कांग्रेस सांसदों के लगातार टोका-टाकी और नारेबाजी से नाराज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बिना नाम लिये सोनिया गांधी पर राजनीतिक हमला बोल आरोप लगाया कि वो (विपक्षी सांसद) मजबूर हैं, उनको भी रिमोट से डायरेक्शन आया है. सदन में एक पल ऐसा भी आया जब कांग्रेस सांसदों के साथ सोनिया भी बैठे-बैठे मणिपुर के नारे लगाती दिखी.

इसके पहले जब राहुल संसद वापसी के पहले दिन संसद भवन पहुंचे तो गेट पर स्वागत को खड़े आई.एन.डी. आई. ए. के नारे लगाते नेताओं को छोड़ मां सोनिया के इशारे पर गांधी प्रतिमा पर पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *