सोशल मीडिया एक्टिविस्ट सौरभ शर्मा विधायक दुम्का को छोड़ हेमन्त द्विवेदी के साथ
*बड़ी खबर लालकुआं विधानसभा से है। कि कभी लालकुआं विधायक नवीन दुम्का के करीबी और उनको सोशल मीडिया पर प्रचारित करने वाले सौरभ शर्मा ने अपना रूख अचानक बदल दिया।*
लालकुआं 19 अक्तूबर। *अचानक इस खबर ने भाजपा लालकुआं के विभिन्न नेताओं के मन में ख्याल उत्पन्न कर दिया है। भाजपा के विधायक विरोधी गुटों में खुशी तो वही विधायक समर्थकों के मन में दुविधा है। सौरभ शर्मा लगभग छः माह से उनके सोशल मीडिया समेत निजी कार्यो को कर रहे थे। काफी लंबे समय से उन पर शीर्ष नेताओं की नजरें पड़ी हुई थी। गत दिनो उन्होंने पूर्व मंत्री और लालकुआं से विधायक की दावेदारी कर रहे हेमंत द्विवेदी से मुलाकात कर उन्हे निजी सोशल मीडिया सलाहकार नियुक्त कर दिया गया जिससे हलचल ज्यादा
बढी हैं।*
*सौरभ शर्मा के मुताबिक कि ” मैं काफी समय से सोशल मीडिया पर सक्रिय था। इस गतिविधि को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक ने उन्हें अपना निजी कार्याधिकारी नियुक्त किया था जिसमें मैं सोशल मीडिया समेत उनके निजी कार्यो में मेहनत से करता था। मैं 10 वर्ष की आयु से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ा था। विधायक ने संघ के कार्यों में मुझे प्रतिबंधित कर दिया गया था। जिस कारण मन काफी समय से कुुंठित थी। नकी शर्मा ने आरोप लगाया कि विधायक कीी विचारधारा नव युवाओं और लोगो को जोड़ती नही है । बूथ अध्यक्ष, कार्यकर्ता, मंडल अध्यक्ष तक उनके पक्ष में न होकर , उल्टेे उनसे नाराज हैं। मेरे गृह क्षेत्र गौलापार में विकास के नाम पर सड़कों का जीर्णोद्धार तक नही हुआ है। इसलिए लोगों की नाराजगी विधायक के साथ – साथ मुझसे भी होती जा रही थी इसलिए मुझे भाजपा के युवा चेहरे को प्रचलित करने और युवाओं को रोजगार दिलाने एवं आगे बढाने की सोच रखने वाले हेमंत द्विवेदी को समर्थन देना है। उन्होंने आशा जताई कि भाजपा इस बार उन्हे अपना प्रत्याशी घोषित करेगी ।
वे 2012,2017 में दावेदारी कर चुके है और लोगो के बीच बहुत घनिष्ठता से सक्रीयता बने हुए हैं।।*