कोरोना के नये म्यूटेंट से दुनिया के बाजारों में हाहाकार,भारत में सात लाख करोड़ का नुक़सान
STOCK MARKET UPDATE: भारत ही नहीं दुनिया के बाजार में मचा हाहाकार, चीन-जापान में भी बड़ी गिरावट
Stock Market Update: भारत ही नहीं दुनिया के बाजार में मचा हाहाकार, चीन-जापान में भी बड़ी गिरावट
आज भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट देखने को मिली.आज भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट देखने को मिली.
Stock Market में आज बड़ी गिरावट देखने को मिली. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1,687.94 अंक यानी 2.87 फीसदी टूटकर 57,107.15 के स्तर पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 509.80 अंक यानी 2.91 फीसदी गिरकर 17,026.50 के स्तर पर बंद हुआ. आज के Black Friday में निवेशकों के लगभग 5 लाख करोड़ रुपए स्वाहा हो गए.
Stock Market Update Today: एक लंबे समय से लगातार नित-नई ऊंचाई का रिकॉर्ड बना रहा भारत का स्टॉक मार्केट आज कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन भरभरा कर गिर गया. निवेशकों के लिए आज दिन ब्लैक फ्राइडे (Black Friday) साबित हुआ. देखते ही देखते निवेशकों के लगभग 5 लाख करोड़ रुपए स्वाहा हो गए.
आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1,687.94 अंक यानी 2.87 फीसदी टूटकर 57,107.15 के स्तर पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 509.80 अंक यानी 2.91 फीसदी गिरकर 17,026.50 के स्तर पर बंद हुआ.
जानकार बताते हैं कि दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस का नया म्यूटेंट मिलने से बाजार में हड़कंप मचा हुआ है. स्टॉक मार्केट में ये हाहाकर भारत में ही नहीं दुनिया के कई देशों में देखने को मिली.
सबसे बड़ा झटका एशियाई बाजारों में देखने को मिला है. यहां जापान और चीन के बाजार भी में बड़ी गिरावट देखने को मिली.
जापान में कितना टूटा बाजार?
जापान के स्टॉक मार्केट निक्केई 225 (Japanese Nikkei 225) में 800 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखी गई. निक्केई 225 आज दिन में 28,700 पर लाल निशान के साथ ट्रेड कर रहा था. शाम को निक्केई में 2.53 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. जापानी बाजार 747 अंक गिरकर 28751 पर ट्रेड करता दिखाई दिया
चीन का मार्केट भी हुआ धराशाई?
चीन का शेयर बाजार शंघाई स्टॉक एक्सचेंज के नाम से जाना जाता है. शंघाई स्टॉक एक्सचेंज में आज बड़ी गिरावट दर्ज की गई. SSE Composite Index पिछले कई दिनों से हरे निशान पर ट्रेड कर रहा था, लेकिन आज यह भी लाल निशान पर कारोबार करता दिखाई दिया. SSE Composite Index में आज 0.56 फीसदी की गिरावट देखी गई और सूचकांक 20 अंक गिरकर 3564 के स्तर पर पहुंच गया.
ऑस्ट्रेलिया का सूचकांक भी डूबा
ऑस्ट्रेलियाई एसएंडपी एएसएक्स 200 (Australian S&P ASX) में भी बड़ी गिरावट देखी गई. ऑस्ट्रेलियाई बाजार 128 अंक नीचे था. Australian S&P ASX में 1.73 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. कल यह एक्सचेंज 7400 के आसपास कारोबार करता देखा गया था
क्या है गिरावट की वजह?
मार्केट एक्सपर्ट की मानें तो कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के चलते दुनियाभर के बाजारों में बिकवाली का दौर देखने को मिला है. दक्षिण अफ्रिका में कोरोना का नया रूप देखने को मिला है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) ने दक्षिण अफ्रीका में वायरस के एक नए वेरिएंट का पता लगाया है. कोरोना का यह नया रूप (new variant of COVID-19 virus) पहले से कहीं ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है. और यह वेरिएंट तेजी से फैल रहा है.
स्वास्थ्य संगठन ने इस नए वेरिएंट पर चर्चा के लिए आपात बैठक बुलाई है. डब्ल्यूएचओ (WHO) का कहना है कि इस नए वेरिएंट पर कोरोना का टीका भी बेअसर है.
कोरोना के नए रूप को देखते हुए ब्रिटेन ने अपने यहां आने वाली छह देशों की फ्लाइट सर्विस पर बैन लगाने का फैसला किया है.