भारत के ‘नाटू-नाटू’ को मौलिक गीत का आस्कर,’द एलीफेंट व्हिस्पर्स ‘ को शोर्ट डाक्यूमेंट्री फिल्म का आस्कर
ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी:नाटू-नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड, दीपिका पादुकोण रो पड़ीं; द एलिफेंट व्हिस्परर्स बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनी
RRR के नाटू-नाटू गाना लिखने वाले चंद्रबोस (बाएं) और कंपोजर एमएम कीरवानी (दाएं) ने ट्रॉफी ली। दोनों भावुक हो गए।
95वें ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी से सोमवार सुबह भारत के लिए अच्छी खबर आई। फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीता। वहीं, द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म बनी। हालांकि, डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म ऑल दैट ब्रीथ्स रेस से बाहर हो गई है। ऑस्कर अवॉर्ड में इन तीन कैटेगरी में भारत को नॉमिनेशन मिला था। सेरेमनी में मौजूद दीपिका पादुकोण भावुक हो गईं।
नाटू-नाटू को इससे पहले गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का खिताब मिला था। ऑस्कर सेरेमनी में RRR के नाटू-नाटू गाना लिखने वाले चंद्रबोस और कंपोजर एमएम कीरवानी ने ट्रॉफी ली।
गुनीत ने कहा- भारत के लिए 2 महिलाओं ने कर दिखाया
द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड जीत लिया है। इसे कार्तिकी गोंजाल्विस ने डायरेक्ट और गुनीत मोंगा ने प्रोड्यूस किया है। गुनीत ने कहा- भारत के लिए 2 महिलाओं ने कर दिखाया। मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है।
ये गुनीत की दूसरी फिल्म है, जिसे ऑस्कर अवाॅर्ड मिला है। इससे पहले उनकी फिल्म पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस को 2019 में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शार्ट फिल्म की कैटेगरी में ऑस्कर अवाॅर्ड मिला था। इस फिल्म की कहानी दक्षिण भारत के कपल बोमन और बेली की है, जो एक रघु नाम के अनाथ छोटे हाथी की देखभाल करते हैं। इस फिल्म के जरिए इंसान और जानवरों के बीच की बाॅन्डिंग को दिखाया गया है।
फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स 8 दिसंबर 2022 को नेटफिलक्स पर स्ट्रीम की गई थी। ये 39 मिनट की शार्ट फिल्म है।
फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का जीता। प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा (रेड साड़ी में) ने ट्रॉफी ली।
इससे पहले RRR के गाने नाटू-नाटू पर काल-राहुल ने लाइव परफॉरमेंस दी। जैसे ही परफॉर्मेंस शुरू हुई, दर्शकों ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया। लॉस एंजलिस में हो रहे इस अवॉर्ड शो में ढेरों हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक के सितारों पहुंचे हैं। अपने बेस्ट और फैशनेबल लुक में स्टार्स ने शैम्पेन कलर की कार्पेट पर एंट्री ली। इस बार सेरेमनी में रेड कार्पेट को जगह नहीं दी गई है। दीपिका पादुकोण इस साल प्रेजेंटर के तौर पर सेरेमनी का हिस्सा बनी हैं। यह सेरेमनी सोमवार सुबह 5.30 बजे से लॉस एंजिलिस में शुरू हुई।
एकेडमी अवॉर्ड के ट्विटर हैंडल के जरिए होने वाली लाइव स्ट्रीमिंग इंडिया में नहीं दिखाई दे रही है। पोस्ट को ओपन करने पर एक मैसेज डिस्प्ले हो रहा है- ‘दिस वीडियो इज नॉट अवेलेबल इन योर लोकेशन’।
पहले जानिए विशिष्ट श्रेणी के विजेता
श्रेणी विजेता
1 बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म फिल्म पिनोच्चियो
2 बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के हुई क्वान
3 बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस जेमी ली कर्टिस
4 बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म नवलनी
5 बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट एन आयरिश गुडबाय
6 बेस्ट सिनेमैटोग्राफी ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट
7 मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग द व्हेल
8 कास्टयूम डिजाइन ब्लैक पैंथर
9 बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट
10 बेस्ट एनिमेटेड शाॅर्ट फिल्म द बॉय, द मोल, द फॉक्स एंड द हॉर्स
11 बेस्ट ओरिजिनल स्कोर वोल्कर बर्टेलमैन
12 बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले एवरीथिंग एवरीवन ऑल एट वन्स
13 बेस्ट एक्टर ब्रेंडन फ्रेजर
14 बेस्ट एक्ट्रेस मिशेल योह
इन कैटेगरी में भी अवाॅर्ड मिले: विजुअल इफैक्ट के लिए अवतार 2 को अवाॅर्ड मिला। वहीं सारा पोली को अडॉप्टेड स्क्रीनप्ले, फिल्म टॉप गन: मेवरिक को साउंड और फिल्म एडिटिंग में पॉल रोजर्स को अवाॅर्ड मिला।
ऑस्कर अवाॅर्ड सेरेमनी की खास तस्वीरें…
दीपिका पादुकोण सेरेमनी में ब्लैक ऑफ शोल्डर गाउन में पहुंचीं।
RRR की टीम जूनियर NTR, राजामौली और राम चरण ने सेरेमनी में हिस्सा लिया। इनकी फिल्म के गाने नाटू-नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग में मिला।
RRR के गाने नाटू-नाटू पर काल-राहुल ने लाइव परफॉरमेंस दी
95वें ऑस्कर अवॉर्ड की कुछ खास बातें-
ऑस्कर अवॉर्ड की पहचान रहा रेड कार्पेट इस बार शैम्पेन कलर का है।
इंडियन एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अवॉर्ड प्रेजेंटेशन सेरेमनी को होस्ट किया।
सेरेमनी के दौरान इस बार क्राइसिस टीम भी तैनात रही। पिछली बार विल स्मिथ और क्रिस राॅक के थप्पड़ केस को देखते हए इसका गठन किया गया है।
अमेरिकी एक्टर और डांसर लॉरेन गोटलिब RRR के नाटू-नाटू गाने पर परफॉर्म किया।
ऑस्कर में इस साल 20 में से 16 एक्टिंग नॉमिनीज पहले कभी ऑस्कर के लिए नॉमिनेट नहीं किए गए हैं। 1934 के बाद पहली बार बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेट पांचों एक्टर्स पहली बार ऑस्कर तक पहुंचे हैं।
एक्ट्रेस जेमी ली के माता-पिता ऑस्कर अवॉर्ड में नॉमिनेट हो चुके हैं।
बेस्ट डायरेक्टर नॉमिनी के लिए पांच स्लॉट्स में किसी भी फीमेल डायरेक्टर का नाम शामिल नहीं है।
अब तक 5 इंडियन्स ने जीता ऑस्कर
1992 में फिल्ममेकर सत्यजीत रे को ‘ऑनरेरी लाइफटाइम अचीवमेंट’ का ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया था।
एआर रहमान को 2008 में रिलीज हुई ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ के म्यूजिक और सॉन्ग के लिए बेस्ट म्यूजिक कैटेगरी में ऑस्कर मिला था।
गीतकार गुलजार को ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ के ‘जय हो’ गाने के लिए ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
‘स्लमडॉग मिलेनियर’ के लिए रेसुल पोक्कुट्टी को ‘बेस्ट साउंड मिक्सिंग’ कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया था।
1983 में रिलीज हुई फिल्म गांधी के लिए भानु अथैया को कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए गोल्डन ट्रॉफी से नवाजा गया था।
ऑस्कर से जुड़ी जानकारियां-
विल स्मिथ ने कॉमेडियन क्रिस रॉक को थप्पड़ मारा था
2022 के ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान प्रेजेंटर और अमेरिकन कॉमेडियन क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की पत्नी एक्ट्रेस-सिंगर जाडा पिंकेट स्मिथ के गंजेपन को लेकर मजाक किया था। विल को क्रिस का मजाक पसंद नहीं आया। वे अपनी सीट से उठकर मंच पर गए और भरे मंच पर क्रिस को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। इस वजह से क्रिस थोड़ी देर के लिए सन्न रह गए। सेरेमनी में मौजूद लोग भी इस घटना से दंग रह गए थे।
विंग्स थी ऑस्कर जीतने वाली पहली मूवी
विंग्स सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ऑस्कर जीतने वाली पहली मूवी थी। 1927 में बनी यह मूवी ऑस्कर अवॉर्ड से अलंकृत इकलौती मूक फिल्म भी है। हॉलीवुड के रूजवेल्ट होटल में 1929 में पहली ऑस्कर सेरेमनी में विंग्स को सबसे महत्वपूर्ण यानी बेहतरीन फिल्म का अवॉर्ड मिला था। खास बात यह है कि जिस समय विंग्स ने ऑस्कर जीता, तब तक बोलने वाली फिल्में मूक फिल्मों को हाशिए पर डालने लगी थीं।
वर्ल्ड वॉर के पायलट्स की कहानी थी विंग्स
विंग्स ऐसे दो दोस्तों की कहानी थी जो प्रथम विश्व युद्ध के दौरान फाइटर पायलट बनते हैं। इस फिल्म में क्लारा बो, चार्ल्स ‘बड़ी’ रोजर और रिचर्ड एरलन ने काम किया था। फिल्म में न सिर्फ हवाई लड़ाई दिखाई गई थी, बल्कि एक्ट्रेस क्लारा बो का काफी बोल्ड सीन भी था।
इसमें पेरिस के बार में शराब पीने समेत पुरुषों के बीच किस के सीन भी थे। जानकारों ने विंग्स को उस जमाने की स्टार वॉर्स, टाइटैनिक या अवतार की तरह बताया था। विंग्स को मूक फिल्मों के दौर की समाप्ति के वक्त बनाया गया था। इसलिए सभी बड़े शहरों में पर्दे के पीछे लाइव साउंड इफेक्ट्स के साथ इसे रिलीज किया गया था।
तीन बार टालनी पड़ी थी ऑस्कर सेरेमनी
ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी एक-दो नहीं, बल्कि पूरे तीन बार टाली जा चुकी है। पहली बार 1938 में लॉस एंजिलिस में बाढ़ की वजह से, दूसरी बार 1968 में मार्टिन लूथर किंग जूनियर के अंतिम संस्कार के कारण और तीसरी बार 1981 में अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन की हत्या की कोशिश के बाद इसे टाल दिया गया था।
जिस रेड कार्पेट की इस बू विदाई हुई, उसी से थी पहचान
ऑस्कर रेड कार्पेट दुनिया की सबसे ग्लैमरस ‘फैशन परेड’ कही जाती थी। इसकी जगह अब शैंपेन कार्पेट रहा। इसे सजाने को 16500 वर्ग फीट एरिया और करीब 60 हजार फूलों की जरुरत पड़ती है। यहां सात फुट ऊंची ऑस्कर की मूर्तियां रखी जाती हैं, जिन पर आयोजन से पहले सोने की परत चढ़ाई जाती है।