और अब थूक जिहाद: दिल्ली में भी रंगे हाथ पकड़े गए इब्राहिम और अनवर
रोटियों पर थूकते रिकार्ड हुए इब्राहिम और सबी अनवर
होटल चाँद में अनवर और इब्राहिम बना रहे थे थूक वाली तंदूरी रोटी, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
नई दिल्ली 18 मार्च। उत्तर प्रदेश के मेरठ और गाजियाबाद के बाद थूक लगाकर रोटी बनाने का मामला अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से आया है। सोशल मीडिया पर फिर एक वीडियो वायरल होना शुरू हुई है जिसमें दो युवक थूक कर तंदूरी रोटियाँ बना रहे हैं।
Two men — Sabi Anwar and Ibrahim — have been arrested for spitting on Rotis in west Delhi.
A case vide FIR no 199/21 u/s 269/270/272/273/34 IPC PS Khyala has been registered against the accused persons pic.twitter.com/vtyiakC0ww
— Raj Shekhar Jha (@rajshekharTOI) March 18, 2021
वीडियो में नजर आने वाले दोनों युवकों की पहचान सबी अनवर और इब्राहिम के तौर पर हुई है। दोनों पश्चिमी दिल्ली में चलती सड़क के किनारे तंदूरी रोटी बनाते हुए उस पर थूक रहे हैं। पुलिस ने इनके ख़िलाफ़ आईपीसी की धारा 269/ 270/272/273/34 में ख्याला थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दिल्ली के ख्याला इलाके में रोटी बनाते हुए उसमे थूकने वाले दो लोगो की गिरफ्तारी और पूरे मामले पर एडिशनल डीसीपी प्रशांत किशोर जी को। @DCPWestDelhi @indiatvnews pic.twitter.com/dpwUbEPKXJ
— Abhay parashar (@abhayparashar) March 18, 2021
पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी प्रशांत किशोर ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी ट्विटर से मिली थी और उन्होंने इस पर संज्ञान लेते हुए स्थानीय पुलिस से मामले की पुष्टि करवाई। पड़ताल में पता चला कि ये वीडियो ख्याला इलाके में स्थित होटल चाँद की है। आमिर नाम का व्यक्ति वह होटल चलाता है।
डीसीपी ने बताया कि इस होटल में दो लड़के काम करते हैं- सबी अनवर और इब्राहिम। दोनों किशनगंज बिहार से आते हैं। सफेद बनियान में नजर आने वाला इब्राहिम है। वही वीडियो में रोटी पर थूकते भी दिख रहा है। दोनों के विरुद्ध आईपीसी की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज हो गया है। साथ ही होटल चलाने वाले के विरुद्ध भी एक्शन लिया गया है।
बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के मेरठ में थूक कर रोटी बनाए जाने की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। पकड़े गए आरोपित नौशाद ने खुलासा किया था कि वो पिछले 10-15 वर्षों से विभिन्न शादी समारोहों में इस तरह की हरकत कर रहा था।
नौशाद ने पुलिस कस्टडी में कबूल किया कि वह पिछले 10-15 साल से लोगों को थूक वाली रोटियां खिला रहा हैं,क्योंकि उसे hindu से नफरत हैं और वो हिंदूओ को काफ़िर मानता हैं
आगे से शादी या कोई भी फ़ंक्शन में कन्फ़र्म करके जाना की रसोईया कौनसे धर्म का है,वरना खाने के साथ इनका थूक भी मिलेगा🤮 pic.twitter.com/2KRtjHF9pe— Kajal Hindustani (@kajal_jaihind) February 24, 2021
उसके बाद उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से रोटी बनाते समय तंदूर में थूक लगाने का वीडियो सामने आया था। पुलिस ने वीडियो की जाँच में आरोपित की पहचान मोहसिन के तौर पर की थी। बात बढ़ने पर वह मुरादनगर स्थित अपने घर से फरार हो गया था। हालाँकि बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया था.