लखनऊ में अली होटल की थूक वाली रोटी, मालिक समेत छह गिरफ्तार
लखनऊ में आटे पर थूक कर बनाई तंदूरी रोटी…
VIDEO:होटल मालिक और कारीगर समेत 6 लोगों को पुलिस ने पकड़ा
लखनऊ12 जनवरी।लखनऊ में काकोरी के एक होटल का कर्मचारी आटे में थूककर तंदूर पर रोटी बना रहा था। मंगलवार को उसकी इस हरकत का वीडियो सामने आया। इसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में होटल मालिक समेत 6 कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने सभी आरोपितों को रात में गिरफ्तार भी कर लिया।
ऐसा क्यों करते हो भाई?
लखनऊ के काकोरी में एक होटल पर रोटी बनाते कारीगर द्वारा रोटी में थूकने का वीडियो वायरल हुआ। मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने होटल मालिक समेत 6 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।@JagranNews @dainikjagranlko #spitting pic.twitter.com/zKNFXO9nwg— Pawan Tiwari🇮🇳 🇮🇳 (@pawan_pawant) January 11, 2022
राहगीर ने बनाया वीडियो
मामला काकोरी के हौदा तालाब वार्ड का है। यहां रोड के किनारे अली होटल है। यहां पर आटे पर थूक कर रोटी बनाने का वीडियो एक राहगीर ने बनाया है। वीडियो में कारीगर भट्ठी पर खड़े होकर हाथों से रोटी बना रहा है। वह रोटी को पकाने के लिए तंदूर में डालने से पहले उस पर थूकते हुए दिखाई पड़ रहा है। मंगलवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो शेयर होने पर पुलिस को पता चला। इसके बाद पुलिस ने होटल के बारे में पता लगाया। पता लगते ही पुलिस ने होटल मालिक याकूब के अलावा कर्मचारी दानिश, हफीज, मुख्तार, फिरोज और अनवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
होटल मालिक समेत सभी आरोपित गिरफ्तार
काकोरी इंस्पेक्टर जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि वीडियो के आधार पर 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वीडियो की सत्यता और उसके शेयर करने के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है। सबूतों के आधार पर सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इंस्पेक्टर के मुताबिक, धाराएं जमानत वाली थीं। इस पर गिरफ्तारी के बाद आरोपितों को थाने लाया गया और उसके बाद चेतावनी देकर जमानत पर देर शाम छोड़ दिया गया।
बाहर रोटी खाने के पहले ये देखें
लखनऊ के इमाम अली होटल पर कर्मचारी की करतूत
पूरा मामला काकोरी के हौदा तालाब वार्ड के पास सड़क किनारे बने होटल का है। होटल का नाम इमाम अली है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के मुताबिक, दिन के समय कर्मचारी तंदूर पर रोटी सेक रहा है। इस दौरान तंदूर की भट्टी के पास तीन अन्य युवक खड़े हैं। कस्टमर भी आ-जा रहे हैं। इस बीच होटल कर्मचारी लोई से रोटी बनाता है और फिर उस पर थूकता है। इसके बाद रोटी को पकाने के लिए तंदूर में लगा देता है। उसके पास खड़े दो अन्य कर्मचारी भी इसका विरोध नहीं करते हैं। कर्मचारी लगातार यह हरकत कर रहा है। इसके बावजूद वहां मौजूद कोई कस्टमर उसका विरोध नहीं करता है।
पुलिस ने होटल मालिक सहित 6 के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
इमाम अली होटल का यह वीडिया मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया। एसीपी काकोरी आशुतोष कुमार ने इंस्पेक्टर जितेंद्र बहादुर सिंह को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद इंस्पेक्टर ने वीडियो के आधार पर होटल मालिक याकूब, कर्मचारी दानिश, हाफिज, मुख्तार, फिरोज और अनवर समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वायरल वीडियो देखकर स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है। लोगों ने पुलिस से आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
मेरठ में थूक लगाकर रोटी बनाने वाला नौशाद हुआ था गिरफ्तार
लखनऊ का यह मामला पहला नहीं है, इससे पहले गाजियाबाद और मेरठ से भी ऐसे वीडियो सामने आ चुके हैं। मेरठ में सगाई समारोह के दौरान थूक कर रोटी बनाने का वीडियो वायरल हुआ था। थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में सगाई समारोह में तंदूर कारीगर नौशाद थूक कर रोटी बनाते देखा गया था। इस घटना के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। गाजियाबाद वाले मामले में भी पुलिस ने कार्रवाई की थी।
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में थूक लगाकर रोटी बनाने की यह पहली घटना नहीं है। पिछले महीने मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र में आंबेडकर रोड स्थित लक्ष्मीनगर में सगाई समारोह के दौरान थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में नौशाद नाम का युवक रोटी बना रहा है। वह रोटी पर बार-बार थूक लगा रहा था, तभी एक बच्चे ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था।
नवंबर 2021 में गाजियाबाद से भी रोटी बनाते समय उसमें थूकने का वीडियो सामने आया था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो लोनी के बंथला फ्लाईओवर के पास स्थित एक होटल का था, जिसमें सफेद रंग की टोपी पहने एक शख्स रोटी बनाते समय उस पर थूक रहा था। हिंदू रक्षा दल के लोगों की मदद से पुलिस ने आरोपित को पकड़ा था। बता दें कि पिछले साल (जो शिकायत होने के बाद मीडिया की रिपोर्ट में छपी) 9 महीने में 9 लोग रोटी पर थूक लगा कर सेंकते हुए पकड़े गए थे।
जावेद हबीब ने की थी थूक कटिंग
इसके पहले हेयर ड्रेसर जावेद हबीब का थूक कर बाल काटने के वीडियो ने भी खूब हंगामा मचाया था। हबीब के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है।
मशहूर हेयर ड्रेसर जावेद हबीब हाल में अपनी एक हरकत के चलते अचानक चर्चा में आ गए थे। उन्होंने मुजफ्फरनगर में 3 जनवरी को एक शो के दौरान महिला के बालों पर थूका और उसकी खूबी बताई। जावेद का बालों पर थूकते हुए वीडियो भी सामने आया। जावेद हबीब ने बालों के रखरखाव और शैंपू का महत्व बताया और कहा कि इस थूक में जान है। महिला बागपत के बड़ौत की रहने वाली है।