दून में जवाबी मुस्लिम महापंचायत का ऐलान, पुलिस की एनएसए की चेतावनी
POLICE STRICT ON MAHAPANCHAYAT ON LOVE JIHAD IN UTTARAKHAND
पुरोला में हिंदू लड़की को भगाने का मामला, हिंदू संगठनों के बाद अब मुस्लिम समुदाय करेगा महापंचायत! पुलिस-प्रशासन अलर्ट
उत्तरकाशी जिले के पुरोला में मुस्लिम समुदाय के युवक द्वारा नाबालिग लड़की को भगाने का मामला अब दो समुदायों की महापंचायत तक पहुंच गया है। 15 जून को हिंदू संगठन ने पुरोला में महापंचायत बुलाई है तो वहीं, दूसरी तरफ मुस्लिम समुदाय ने भी 18 जून को देहरादून में महापंचायत बुलाई है.
मुस्लिम महापंचायत को लेकर जानकारी देते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
देहरादून12 जून। उत्तराखंड में इन दिनों ‘लव जिहाद’ और ‘लैंड जिहाद’ पर घमासान मचा हुआ है. हालांकि, उत्तराखंड की धामी सरकार यह स्पष्ट कर चुकी है कि सरकारी संपत्तियों पर हुए अतिक्रमण को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यही नहीं, पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में कथित ‘लव जिहाद’ के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. प्रदेश में बढ़ते कथित ‘लव जिहाद’ के मामले को देखते हुए पुरोला में 15 जून को एक महापंचायत का ऐलान किया गया है. दूसरी तरफ महापंचायत को लेकर राजनीतिक सियासत गरमाई हुई है. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी इस महापंचायत को देखते हुए राजधानी देहरादून में 18 जून को महापंचायत करने का ऐलान कर दिया है.
Love Jihad in Uttarkashi सबसे अपील की जा रही है किसी को भी सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने की अनुमति नहीं होगी। इससे पहले मुस्लिम समुदाय की ओर से 14 जून को भानियावाला में महापंचायत प्रस्तावित थी ।
देहरादून में होने वाली मुस्लिम महापंचायत पर SSP की दो टूक, बोले- माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो लगेगी एनएसए
मुस्लिम समुदाय की ओर से 18 जून को प्रस्तावित महापंचायत को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने कहा कि यदि किसी ने वातावरण बिगाड़ने की कोशिश की तो उसके खिलाफ एनएसए की कार्रवाई होगी।
उन्होंने कहा कि महापंचायत को लेकर सक्रिय लोगों से बातचीत की जा रही है, उनको भी नियम कानून और एसओपी के बारे में बताया जाएगा।
किसी भी व्यक्ति को कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। इस तरह के आयोजन से यदि कहीं पर शांति भंग होती है तो आयोजन के प्रमुख लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।
सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने की अनुमति नहीं
सबसे अपील है कि किसी को भी सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने की अनुमति नहीं होगी। सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई होगी। किसी ने वातावरण बिगाड़ने की कोशिश की तो उसके खिलाफ एनएसए लगाई जाएगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इससे पहले मुस्लिम समुदाय की 14 जून को भानियावाला में महापंचायत प्रस्तावित थी। आयोजकों से अधिकारियों ने बात कर ली, जिसके बाद महापंचायत को रद्द हो गई हैं।
15 जून को उत्तरकाशी में महापंचायत
बता दें कि उत्तरकाशी के पुरोला में लव जिहाद का मामला सामने आने के बाद से वहां मुस्लिम व्यापारियों के प्रतिष्ठान बंद करा उन्हें 15 जून को प्रस्तावित महापंचायत तक दुकानें खाली करने को लेकर पोस्टर चिपकाए गए हैं। इस मामले में 15 जून को उत्तरकाशी में महापंचायत का आयोजन होना है।
एक तरफ उत्तराखंड में पिछले 10 दिनों में लव जिहाद के कई मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि, देवभूमि उत्तराखंड में लगातार बढ़ते लव जिहाद मामलों को लेकर सरकार सख्त दिख रही है. इस पूरे मामले में सख्त कार्रवाई की बात कह चुकी है. लव जिहाद को लेकर सबसे अधिक चर्चाओं में उत्तरकाशी जिले का पुरोला क्षेत्र है. क्योंकि पुरोला क्षेत्र में बीते दिनों लव जिहाद का मामला सामने आने पर स्थानीय व्यापारी और हिंदू संगठन काफी आक्रोशित नजर आ रहे हैं.
देशभर में पुरोला की चर्चा
हिंदू संगठनों ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को 15 जून तक अपनी दुकानें खाली करने की चेतावनी दी है. हालांकि, पुरोला क्षेत्र से मुस्लिम समुदाय के कई लोग दुकानें छोड़ भी चुके. इसके साथ ही पुरोला क्षेत्र में 15 जून को महापंचायत बुलाई गई है. इसलिए देशभर में पुरोला और महापंचायत चर्चा का विषय है. इसी बीच देहरादून में मुस्लिम महापंचायत की सुगबुगाहट तेज हो गई है. 18 जून को देहरादून में मुस्लिम समुदाय महापंचायत आयोजित कर रहा है जिस पर पुलिस कड़ी नज़र रखेगी क्योंकि यहां का मुस्लिम सेवा संगठन विगत में कथित मॉब लिंचिंग को मुद्दा बनाकर धमकाऊ और भड़काऊ आयोजन कर चुका है।
Uttarkashi BJP Leader Minority Cell made aligation to Abusive Words Spoken For Particular Community Women During Protest
प्रदर्शन में मुस्लिम महिलाओं के लिए बोले गए अपशब्द…भाजपा नेता के बयान पर विवाद, स्थानीय मुसलमानों ने बताया झूठा
पुरोला विवाद को लेकर आक्रोश थम नहीं रहा है। बवाल के चलते पुरोला छोड़ चुके भाजपा नेता का एक बयान सामने के बाद मामला और गरमा गया। हालांकि समुदाय विशेष के लोगों ने ही भाजपा नेता के बयान का खंडन किया है।
बवाल के चलते पुरोला छोड़ चुके भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मौहम्मद जाहिद मलिक ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा कि पुरोला में प्रदर्शन में मुस्लिम महिलाओं के लिए अपशब्द बोले गए। जिसका पुरोला निवासी बाले खां , अशरफ और जावेद ने आरोप झूठा बताते हुए खंडन किया है।
उनका कहना है कि 29 मई को पुरोला प्रदर्शन में मुस्लिम महिलाओं के लिए कोई अपशब्द नहीं बोला गया। वहीं उनका जाहिद मलिक से कोई लेना देना नहीं है। इस संबंध में उन्होंने उपजिलाधिकारी पुरोला को ज्ञापन भी सौंपा है।
पुरोला प्रधान संगठन ने 26 मई को पुरोला में नाबालिग़ को भगाने की कोशिश के मामले के बाद उपजे विवाद पर अब 15 जून को पुरोला में महापंचायत का एलान किया है। प्रधान संगठन अध्यक्ष अंकित रावत ने परगनाधिकारी पुरोला को ज्ञापन दिया।
लोगों से करेंगे बातचीत
इस पूरे मामले पर देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर का कहना है कि देहरादून में मुस्लिम समुदाय की ओर से 18 जून को महापंचायत बुलाए जाने का मामला सामने आया है. ऐसे में जल्द ही इन लोगों को बुलाकर बातचीत करेंगे. साथ ही उनकी समस्याओं को सुनने के साथ ही उन्हें समझाएंगे. ऐसे में जो भी तथ्य पुलिस प्रशासन के सामने आ रहे हैं, उसको लेकर पुलिस प्रभावी कार्रवाई करेगी.
शासन-प्रशासन को सख्त कार्रवाई के आदेश
वहीं, लव जिहाद को लेकर होने वाले महापंचायत के सवाल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उन्होंने सभी से कहा है कि कानून व्यवस्था को अपने हाथ में ना लें. हालांकि, इतना जरूर है कि प्रदेश में जो डेमोग्राफिक चेंज हो रहा है या फिर जिनकी वजह से प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो रही है, उस मामले को लेकर शासन और पुलिस प्रशासन को कहा गया है कि सख्ती से काम लें. कानून अपना काम कर रहा है, ऐसे में कोई भी दोषी होगा तो उस पर निष्पक्ष रूप से कार्रवाई की जाएगी.