कांग्रेसी दिग्गज दिनेश अग्रवाल,समर्थक भाजपा में,मोदी से प्रभावित
देहरादून 7 अप्रैल। कांग्रेस को जबरदस्त झटका देते हुए, पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री दिनेश अग्रवाल ने जनप्रतिनिधियों और सैकड़ो लोगो के साथ आज भाजपा का दामन थाम लिया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा, कि कांग्रेस मुक्त उत्तराखंड की यह लहर बताती है कि इस बार देवभूमि में उनके उम्मीदवारों का जमानत बचाना भी मुश्किल होगा। साथ ही विकसित भारत निर्माण में सहयोग करने वालों का मतदान तक स्वागत रहेगा ।
*विकसित भारत निर्माण में सहयोग के लिए आने वाले सभी लोगों का मतदान तक स्वागत है……..*
प्रदेश मुख्यालय में हुए इस जॉइनिंग अभियान कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष के साथ चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक नरेश बंसल, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार लोकसभा उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्रीगण सतपाल महाराज, गणेश जोशी व सुबोध उनियाल ने सभी नए सदस्यों का फूलमाला एवं पटका पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने सभी लोगों का भाजपा परिवार में हार्दिक अभिनंदन करते हुए कहा, कि आज मोदी जी के कामों से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में सभी दलों से लोग आ रहे हैं। आप सब भी देश में जारी विकास यात्रा में अपना योगदान और सहयोग देने हमारे साथ आए हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि आपके काम और सम्मान की व्यवस्था करना, प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते मेरा दायित्व है । साथ ही उम्मीद जताई, आप सभी लोग पार्टी की रीति-नीति अपनाते हुए लोकसभा चुनाव में अपनी सकारात्मक भूमिका सुनिश्चित करेंगे । भट्ट ने कहा कि हमारे यहां कार्यकर्ताओं में से नेता निकलते हैं जन्माधिकार से कोई नेता नहीं बनता। भाजपा में कार्य पद्धति से कार्यकर्ता का विकास होता है । हम ऐसी एकमात्र पार्टी हैं जो अपने विचारों एवं सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं करती ।
*दिग्गज नेताओं का आना बताता है कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए जमानत बचना मुश्किल है……..*
इस अवसर पर श्री महेन्द्र भट्ट ने कहा, कि जिस तरह का वातावरण दिख रहा है और जो फीड बैक हमे मिल रहा है, उससे लगता है कि पांचों सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों की ज़मानत बचना मुश्किल है । साथ ही कहा, एक के बाद एक कांग्रेस के बड़े नेताओं और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का भाजपा में आना बताता है कि देवभूमि में कांग्रेस मुक्त अभियान सफल होने को है । उन्होंने कहा, कि अभी भी जो अच्छे लोग कांग्रेस एवं अन्य पार्टियों में हैं उनका भी मतदान के दिन तक स्वागत है ।
*कांग्रेस नेतृत्व विहीन और मोदी जैसा कोई नेता इस कालखंड में नहीं…….*
इस अवसर पर पार्टी में शामिल हुए श्री दिनेश अग्रवाल ने कहा कि 1968 से उन्होंने अपना राजनीतिक जीवन कांग्रेस में शुरू किया लेकिन आज कांग्रेस में नेतृत्व का अभाव है । यह देख किसी भी वैचारिक और जन जुड़ाव वाले व्यक्ति का कांग्रेस में रहना अब संभव नहीं है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मैं जहां भी जाता हूं, मुझे सब जगह एक ही बात सुनाई देती है कि मोदी जी जैसा कोई भी नेता इस कालखंड में नहीं है। मैं और मेरे साथ सभी साथी जो यहां आए हैं वह सभी प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री धामी के कामों से प्रभावित होकर आए हैं। साथ ही स्पष्ट किया, वह निस्वार्थ भाव से आए हैं और अपने को बेहद सौभाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें देश को आगे बढ़ने वालों के सहयोग का मौका मिल रहा है।
*मिस्ड कॉल कर दिलाई औपचारिक सदस्यता…….*
प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने संचालन करते हुए सभी लोगों से पार्टी के सदस्यता मोबाइल नंबर पर मिस कॉल कर औपचारिकता पूरी कार्रवाई। इस कार्यक्रम में धर्मपुर विधायक विनोद चमोली, मुन्ना सिंह चौहान,श्रीमती सविता कपूर, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, प्रदेश कार्यालय सचिव कौस्तुभानंद जोशी,पूर्व महापौर सुनील उनियाल गामा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु चौहान, विनय गोयल, गोविंद मोहन,रवींद्र कटारिया, सुभाष बर्थवाल, समेत बड़ी संख्या में प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
*दिनेश अग्रवाल के साथ कांग्रेस के पूर्व पार्षद समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि हुए भाजपाई…….*
श्री दिनेश अग्रवाल के साथ आज पार्टी का दामन थामने वालों में श्री चंद्रपाल पुंडीर पूर्व ब्लाक प्रमुख, श्री ब्रह्म दत्त शर्मा पूर्व प्रदेश महामंत्री कांग्रेस, निवर्तमान पार्षदों में सर्व श्री मामचंद , राजेश परमार, श्रीमती उषा चौहान, श्री सुनील कुमार एडवोकेट, श्री गुरमीत सिंह बग्गा, श्री अजय शर्मा के अतिरिक्त पूर्व उपाध्यक्ष कैंटोनमेंट बोर्ड सुनील कुमार, पूर्व प्रधान सर्व श्री बलराज मित्तल, वीरेंद्र कुमार, भगवान सिंह बिष्ट और सुरेंद्र पाल प्रमुख रहे । इसके अतिरिक्त श्री इरशाद, कैप्टन विनोद राय, जगमोहन राणा, सुभाष चौहान ,नवीन जोशी, किरण, श्रीमती किरण मल्होत्रा ,श्रीमती तारा खान ,श्री बलराम छेत्री ,श्री हरि बहादुर थापा, कैप्टन दस भंडारी ,अरविंद धीमान, संजय उपाध्याय, पूरन जोशी ,विनोद कुमार समेत सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी का दामन थामा।
*लोहाघाट से आनंद अधिकारी के साथ बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल……*
इसी तरह लोहाघाट पिथौरागढ़ से श्री आनंद सिंह अधिकारी के नेतृत्व में चंदन सिंह अधिकारी, राजेंद्र अधिकारी, दिनेश चमियाला, पुष्कर धोनी, दीपक राणा, देवेंद्र बिष्ट, विक्रम कठैत, किरण मेहरा, राम सिंह बिष्ट, महेंद्र मेहरा,राकेश टम्टा समेत बड़ी संख्या में लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
*प्रदेश अध्यक्ष ने मोदी राज के नाम से गाना किया लॉन्च…..*
इसके उपरांत प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने श्री विजय पंत के रचित मोदी राज के नाम से एक वीडियो सॉन्ग लॉन्च किया। इस दौरान प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार, महिला मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती दीप्ति रावत, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान व राजीव तलवार प्रमुख रूप से मौजूद रहे।