परांठा बनवा कर खाया डबल मर्डर से पहले अमन हयात ने
दंपती हत्याकांडः मेहंदी के पैसे लेने के बहाने अमान पहुंचा घर, पराठा बनवाकर खाया और कर दी निर्मम हत्या
सीसीटीवी में कैद हुआ दंपती की हत्या करने वाला कर्मचारी
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की चेरी काउंटी सोसायटी में दंपती विनय गुप्ता और नेहा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपित कर्मी अमन हयात खान और पास की एक सोसायटी निवासी 15 साल की नाबालिग दोस्त के पिता सौरभ को शुक्रवार सुबह गैलेक्सी वेगा चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने पुलिस के सामने उस रात की पूरी वारदात के बारे में बताया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है,
आरोपितों से पुलिस ने हत्या के बाद लूटे गए एक लाख रुपये में से 72 हजार रुपये भी बरामद कर लिए हैं। सौरभ को अमन से रुपये मांगने, वारदात के लिए उकसाने, लूटे गए रुपये रखने के अलावा ओयो होटल में ठहराने में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सौरभ के परिवार की अमन आर्थिक मदद भी करता रहता था।
पुलिस के मुताबिक, अमन दंपती के फ्लैट में करवाचौथ पर महिलाओं के मेहंदी लगवाने के रुपयों का हिसाब करने के बहाने घुसा था। आरोपी ने लूट के लिए एक चाकू भी खरीदा था। उसे जब फ्लैट में मार्ट की नकदी का थैला नहीं दिखा तो भूख लगने की बात कही। इस पर नेहा ने उसके लिए पराठा बनाया जिसे खाते समय ही उसने पहले नेहा और फिर विनय पर पीतल के दीया स्टैंड से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की चेरी काउंटी सोसायटी में दंपती विनय गुप्ता और नेहा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी कर्मी अमन हयात खान और पास की एक सोसायटी निवासी 15 साल की नाबालिग दोस्त के पिता सौरभ को शुक्रवार सुबह गैलेक्सी वेगा चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस के सामने उस रात की पूरी वारदात के बारे में बताया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है,
आरोपितों से पुलिस ने हत्या के बाद लूटे गए एक लाख रुपये में से 72 हजार रुपये भी बरामद कर लिए हैं। सौरभ को अमन से रुपये मांगने, वारदात के लिए उकसाने, लूटे गए रुपये रखने के अलावा ओयो होटल में ठहराने में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सौरभ के परिवार की अमन आर्थिक मदद भी करता रहता था।
पुलिस के मुताबिक, अमन दंपती के फ्लैट में करवाचौथ पर महिलाओं के मेहंदी लगवाने के रुपयों का हिसाब करने के बहाने घुसा था। आरोपित ने लूट के लिए एक चाकू भी खरीदा था। उसे जब फ्लैट में मार्ट की नकदी का थैला नहीं दिखा तो भूख लगने की बात कही। इस पर नेहा ने उसके लिए पराठा बनाया जिसे खाते समय ही उसने पहले नेहा और फिर विनय पर पीतल के दीया स्टैंड से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।
डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि चेरी काउंटी सोसायटी की नौवीं मंजिल स्थित फ्लैट में अमन मंगलवार रात लगभग 12:15 बजे दाखिल हुआ और उसने विनय से जरूरत बताकर रुपये की मांगे। विनय के असमर्थता जताने पर आरोपी ने पहले नेहा और फिर विनय के सिर में पीतल के स्टैंड से तेज प्रहार कर दिया।
दोनों के फर्श पर गिरने पर आरोपित ने सिर पर कई वार किए। इसके बाद अमन मार्ट की नकदी व चाबी का थैला लेकर फ्लैट से बाहर निकल गया, लेकिन आते-जाते हुए लिफ्ट और उसके पास सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। फुटेज में अमन हाथ में थैला लेकर जाते साफ दिखाई दिया। इससे आरोपित की पहचान हो गई।