देहरादून के छात्रों को इंटरनेशनल मैथमैटिक ओलंपियाड परीक्षा में इंटरनैशनल रैंक

देहरादून के छात्रों ने इंटरनेशनल ओलिंपियाड में दिखाई अपनी प्रतिभा

देहरादून 30 मई :- विश्व के सबसे बड़े ओलिंपियाड, साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित इंटरनेशनल ओलिंपियाड 2022 -23 में देहरादून के छात्रों ने इंटरनेशनल मैथमैटिक ओलंपियाड परीक्षा में इंटरनेशनल रैंक हासिल की ।

इंटरनेशनल मेथेमैटिक ओलिंपियड में द टोन्सब्रिज स्कूल देहरादून के कक्षा 2 के छात्र अहान खन्ना को रैंक एक और सन वैली स्कूल देहरादून की कक्षा 3 की आकृति शर्मा को रैंक तीन
और इंटरनेशनल सोशल स्टडीज में कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी हाई स्कूल देहरादून की कक्षा 4 की छात्रा मिश्का चिलकोटी को रैंक दो मिला। इन छात्रों को सर्टिफिकेट के साथ गोल्ड सिल्वर और ब्रोन्ज़ मैडल से सम्मानित किया गया।

एसओऍफ़ ओलिंपियाड परीक्षा 2022 -23 में 70 देशो के सत्तर हज़ार स्कूलों से करीब 60 लाख छात्र शामिल हुए जिसमे देहरादून से करीब पचपन हज़ार छात्रों ने भाग लिया जिसमे श्री राम शताब्दी स्कूल संत पैट्रिक अकादमी, एन मैरी स्कूल टोन्सब्रिज स्कूल और दून इंटरनेशनल स्कूल (जूनियर) विंग आदि स्कूल शामिल थे ।


“इस अवसर पर एसओएफ के संस्थापक एवं एज्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री महाबीर सिंह ने कहा कि 70 अलग-अलग देशों के 1400 शहरों के 70000 से अधिक स्कूलों ने 22-23 से सात ओलंपियाड परीक्षाओं में लाखो छात्रों ने भाग लिया । उन्होंने बताया कि इस वर्ष करीब 6300 स्कूलों के 81,000 से अधिक विद्यार्थियों को शीर्ष राज्य स्तरीय रैंकिंग हासिल किये, इसके अतिरिक्त, लगभग एक लाख विद्यार्थियों को उनके व्यक्तिगत स्कूलों में उच्चतम ग्रेड प्राप्त करने के लिए उत्कृष्टता के स्वर्ण पदक दिए गए हैं । 3000 प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिए सम्मानित किया गया। ‘’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *