स्वर्ण मंदिर सरोवर में वजू करने वाला सुब्हान रंगरेज अंतत: बंदी
ghaziabad Up Who Is Subhan Rangrej Ghaziabad Police Detained Accused Of Spitting In Pond Of Golden Temple
कौन है गाजियाबाद का सुब्हान रंगरेज? अमृतसर स्वर्ण मंदिर के सरोवर में वजू करने का बनाया वीडियो, अब पकड़ में आया
एसीपी अंकुर विहार ज्ञान प्रकाश राय ने बताया आरोपित को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर एसीपी कोर्ट में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया है। युवक के खिलाफ फिलहाल कोई प्राथमिकी कहीं दर्ज नहीं है।
गाजियाबाद 24 जनवरी 2026 : अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल के पवित्र कुंड में कुल्ला करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित अंकुर विहार थानाक्षेत्र के नसबंदी कॉलोनी का रहने वाला सुब्हान है। पुलिस के अनुसार आरोपित सुब्हान कॉलोनी में ही संचालित अपने भाई के मेडिकल स्टोर पर काम करता है। वह 15 जनवरी को अमृतसर घूमने गया था।
subhan rangrej
कौन है गाजियाबाद का सुब्हान रंगरेज?
इस दौरान उसकी एक 13 सेकेंड की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई। वीडियो में युवक गोल्डन टेंपल के पवित्र कुंड में कुल्ला करता दिखाई दे रहा था। इसके बाद सिक्ख समुदाय के लोगों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए पुलिस से शिकायत की थी। साथ ही जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया था।
सोशल मीडिया पर यह पोस्ट सामने आने के बाद बड़ा बवाल हो गया था। सिख समुदाय ने इसकी गिरफ्तारी की मांग की थी। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) भी आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही है। हालांकि युवक अपने इस कृत्य के लिए दो बार माफी मांग चुका है।
एसीपी अंकुर विहार ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि आरोपित को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर एसीपी कोर्ट में ला जेल भेज दिया गया है। युवक के खिलाफ फिलहाल कोई प्राथमिकी कहीं अंकित नहीं है।
स्वर्ण मंदिर में वजू पर गिरफ्तार,बोला- अनजाने में हुई गलती, SGPC ने कहा- जानबूझकर किया था
अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में वजू करने वाले युवक को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने अपनी इस हरकत के लिए दो बार माफी भी मांगी थी लेकिन SGPC ने उसके खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी।
क्या है पूरा मामला?
सोशल मीडिया पर वायरल हुए 25 सेकंड के वीडियो में दिखता है कि युवक सरोवर में पैर लटकाकर बैठा है. वह सरोवर के पवित्र जल से अपना मुंह धो रहा है और कुल्ला कर रहा है. यह वीडियो कुछ दिन पुराना है लेकिन अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने युवक के खिलाफ शिकायत की थी, जिसके बाद उसे गाजियाबाद से पकड़ लिया गया.
वजू करने वाला कौन है?
स्वर्ण मंदिर में वजू करने वाला सुबहान रंगरेज है. वजू करता हुआ उसका जो वीडियो वायरल हुआ था. सुबहान दिल्ली का है. वीडियो वायरल होने के बाद उसने दो बार माफी भी मांगी. उसने दावा किया कि उससे अनजाने में गलती हुई और वह सभी धर्मों का पालन करता है.
SGPC ने क्या कहा?
लेकिन SGPC के वकील अमनबीर सिंह सियाली ने आरोप लगाया है कि उसने ये सब जानबूझकर किया.उन्होंने कहा कि वह स्वर्ण मंदिर में यही करने आया था.उन्होंने कहा कि वह लगभग 20 मिनट तक स्वर्ण मंदिर में रहा लेकिन यहां की किसी परंपरा में शामिल नहीं हुआ.

