हायर के किनौची 5 स्टार हैवी ड्यूटी प्रो एयर कंडीशनर से 10 सेकेंड में सुपरकूलिंग सुविधा

हायर ने लॉन्च किया किनौची 5 स्टार हैवी-ड्यूटी प्रो एयर कंडीशनर, 10 सेकंड में सुपरसोनिक कूलिंग की सुविधा

• ट्रिपल इन्वर्टर प्लस टेक्नोलॉजी से लैस, हायर किनौची 5 स्टार हैवी ड्यूटी प्रो एसी 65% ऊर्जा बचत के साथ साथ 21,000 रुपये तक की बचत में भी मदद करता है।
• वर्ष 2023 में हायर का लक्ष्य एसी केटेगरी के लिए दो अंकों की वृद्धि का लक्ष्य दर्ज करना है
• हायर द्वारा 14,990 रुपये की 5 साल की कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी देने के साथ साथ 4000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर, फ्री इंस्टालेशन एवं लाइफटाइम कंप्रेसर वारंटी भी प्रदान कर रहा है।

देहरादून, 14 फरवरी 2023: हायर, जो कि होम एप्लायंसेज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स में एक ग्लोबल लीडर होने के साथ साथ लगातार 14 वर्षों से मेजर एप्लायंसेज में दुनिया का नंबर 1 ब्रांड है, ने आज भारत में अपने किनोची 5 स्टार हैवी-ड्यूटी प्रो एयर कंडीशनर सीरीज को लॉन्च करने की घोषणा की। किनोची एसी सीरीज इंटेली स्मार्ट फीचर्स एवं हायर स्मार्ट ऐप के साथ साथ सुपरकूलिंग फीचर तथा कम्फर्ट कंट्रोल के साथ दमदार परफॉर्मेंस देने के लिए पूरी तरह से सुसज्जित है।

भारतीय उपभोक्ताओं के लिए इनोवेटिव प्रोडक्ट्स के उत्पादन के लिए हायर की प्रतिबद्धता व्यवसाय के मूल में निहित है, साथ ही इंस्पायर्ड लिविंग के लिए उपभोक्ताओं की मांगों को पूरा करने के लिए ब्रांड निरंतर तरीके से विकसित होता जा रहा है। इसके साथ ही हायर भारत में लोकल मैन्युफैक्चरिंग के माध्यम से प्रीमियम प्रोडक्ट्स के उत्पादन पर भी अपना ध्यान केंद्रित कर रहा है।

लॉन्च के इस मौके पर हायर अप्लायंसेज इंडिया के प्रेसिडेंट  सतीश एनएस ने कहा, “हायर में, हम इनोवेटिव टेक्नोलॉजीज से संचालित प्रोडक्ट्स को डिजाइन करने में विश्वास करते हैं जो कि हमारे उपभोक्ताओं के जीवन को सरल एवं अत्याधिक सुविधाजनक बनाते हैं। भारत विषम परिस्थितियों के मौसम को अनुभव करता है खासकर गर्मियों का मौसम। इसलिए इन्ही सब स्थितियों को ध्यान में रखते हुए हमने किनोची 5 स्टार हेवी-ड्यूटी एयर कंडीशनर सीरीज की नई रेंज लॉन्च की है जो कि अत्यधिक तापमान में ऑप्टिमम कूलिंग को सुनिश्चित करता है, और यहां तक कि कम्फर्ट, विश्वसनीयता तथा परफॉरमेंस को अधिकतम करने के लिए ट्रिपल इन्वर्टर प्लस तकनीक के साथ कॉस्ट एफिशियंसी का भी ख्याल रखता है।

उन्होंने आगे कहा, “हम भारत में एयर कंडीशनर के लिए उपभोक्ताओं की मांग को पूरा करने और सहायता करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं इसके अलावा हम वर्ष 2023 में दो अंकों की वृद्धि दर को हासिल करने के लिए भी पूरी तरह से आश्वस्त हैं”

भारतीय घरों में अल्टीमेट कम्फर्ट लाने के अपने प्रयास में, हायर ने किनोची हेवी-ड्यूटी प्रो एयर कंडीशनर सीरीज में इनोवेशन, डिजाइन एवं ऊर्जा दक्षताओं का एक परफेक्ट ब्लेंड है। जो उपभोक्ता अपनी लाइफस्टाइल को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ अपग्रेड करना चाहते हैं, उन्हें कुछ और देखने की आवश्यकता नहीं है।

प्रोडक्ट के बारे में बात करते हुए हायर अप्लायंसेज इंडिया के डायरेक्टर एयर कंडीशनर बिजनेस श्री शफी मेहता ने कहा,“हायर में हमारा फोकस ऐसे प्रोडक्ट्स को डिजाइन करने पर है जो ग्राहकों की जरूरतों से प्रेरित हों। किनोची 5 स्टार हैवी-ड्यूटी प्रो एयर कंडीशनर सीरीज़ उन ग्राहकों के लिए एकदम सही एसी है जो कि स्मार्ट अप्लायंसेज की तलाश में हैं जो न केवल कम्फर्ट प्रदान करते हैं बल्कि लागत के अनुकूल भी हैं। इसके अलावा इंटेली स्मार्ट फीचर्स से युक्त सुपरकूलिंग फीचर एवं कम्फर्ट कंट्रोल तथा किनौची एसी सीरीज का हायर स्मार्ट ऐप इसका अगला अपग्रेड है जिसकी तलाश ग्राहक कर रहे हैं।”

फ्रॉस्ट सेल्फ-क्लीन टेक्नोलॉजी

वायु प्रदूषण के बढ़ते खतरे के साथ, बीमारियों के प्रसार में वृद्धि, आज के परिदृश्य में स्वच्छ एवं स्वस्थ हवा एक आवश्यकता बन चुकी है न कि लक्ज़री। इसी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, हायर इंडिया ने अपनी संपूर्ण इन्वर्टर एयर कंडीशनर रेंज में फ्रॉस्ट सेल्फ-क्लीन टेक्नोलॉजी पेश की है जो कि 99.9% तक स्टरलाइज़ेशन प्रदान करती है। इस टेक्नोलॉजी के माध्यम से, यूजर्स अपने घरों में बड़े आराम से एक बटन के प्रेस के साथ एक कम्पलीट इनडोर वेट वॉश प्राप्त कर सकते हैं।

10 सेकंड में सुपरसोनिक कूलिंग

यह नए एयर कंडीशनर सुपरसोनिक फीचर के साथ आते हैं जो कि कमरे को 20 गुना तेजी से ठंडा करते हैं। इसके अलावा, यह सीरीज 60 डिग्री सेल्सियस तक के अत्यधिक तापमान पर भी ऑप्टिमम कूलिंग प्रदान करता है।

इंटेलि कन्वर्टिबल – 7 इन 1

इसका स्मार्ट कन्वर्टिबल फीचर यूजर्स को एसी की टन भार क्षमता को 1.6 टन से घटाकर न्यूनतम 0.8 टन करने की अनुमति देता है। साथ ही इस यूनिक फीचर को रिमोट पर केवल ईको (ECO) बटन दबाकर एक्टिवेट किया जा सकता है

ट्रिपल इन्वर्टर प्लस

यह टेक्नोलॉजी यूजर्स को 65% तक एनर्जी सेविंग प्रदान करने में मदद करती है।

इंटेलि स्मार्ट फीचर्स

स्मार्ट फीचर्स के साथ हायर एयर कंडीशनर्स यूजर्स को सिर्फ वॉयस कमांड के जरिए एलेक्सा और गूगल होम सहित स्मार्ट फोन या स्मार्ट डिवाइस पर एयर कंडीशनर मॉनिटर और कंट्रोल करने की सुविधा प्रदान करता है।

कीमत और उपलब्धता

• हायर किनौची हैवी ड्यूटी प्रो 5-स्टार एयर कंडीशनर, सम्पूर्ण भारत में 47,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है ।
• इसके अलावा यह हायर ईकॉमर्स स्टोर, फ्लिपकार्ट तथा अमेज़न और अन्य रिटेल आउटलेट्स पर भी उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *