सुरेश जोशी और धामी ने कांग्रेस चुनाव घोषणापत्र बताया झूठ का गट्ठर

धामी ने कांग्रेस के मेनिफेस्टो को बताया ‘झूठ का गट्ठर’, भाजपा स्थापना दिवस पर होंगे खास कार्यक्रम –
CM Pushkar Dhami on Congress Manifesto भाजपा प्रवक्ता सुरेश जोशी और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कांग्रेस के मेनिफेस्टो को झूठ का गट्ठर बताकर निशाना साधा है. उनका कहना है कि कांग्रेस ने 60 सालों तक राज किया, लेकिन काम नहीं किया. इसके अलावा बूथ स्तर पर भाजपा स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही.

देहरादून 05 अप्रैल 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. इसे भाजपा प्रवक्ता सुरेश जोशी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने झूठ का गट्ठर करार दिया है. उनका कहना है कि चुनाव में जो परिणाम आने वाले हैं, वो पहले ही कांग्रेस के सामने आ चुका है.

भाजपा ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को निराशाजनक और आत्मविश्वास से खोखला बताते हुए, देश को पीछे ले जाने वाला बताया । प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि कांग्रेस की विश्वसनीयता शून्य है। इसलिए जिनकी खुद की गारंटी नहीं उनकी गारंटी पर जनता को भरोसा नहीं है। साथ ही सवाल किया कि अपने राज्यों में इन गारंटी को लागू क्यों नहीं किया।

कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर मीडिया से बातचीत करते हुए  जोशी ने कहा कि उनके चुनावी घोषणापत्र में लगातार हार से उपजी निराशा और वैचारिक खोखलापन स्पष्ट दिखता है । आत्मबल शून्य उनका घोषणा पत्र सभी बिंदुओं पर पूरी तरह निराश करता है। पहला सवाल तो यही है कि जिन 10 गारंटियों की बात वे कर रहे हैं वो सभी उन्होंने कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल में क्यों नहीं लागू की? कुछ महीने पहले तक राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी उनकी सरकार थी लेकिन वहां भी ऐसी गारंटियां लागू नही की । आगे इस बात की क्या गारंटी है कि वह इसे चुनाव बाद लागू करेंगे।

उन्होंने कहा कि लगभग 60 सालों देश की शासक  कांग्रेस ने हमेशा देशवासियों से अन्याय किया है। हमेशा जनता को जाति, धर्म, वर्गों और क्षेत्रों में बांटकर राज करने की संस्कृति आगे बढ़ाई । कभी भी गरीब, युवा, किसान, महिला, पिछड़ों, व्यवसायियों, सेवाकर्मियों, निजीकर्मियों, सैनिकों किसी के लिए कभी कोई काम नही किया, सिर्फ वादा किया। इसी से साल दर साल कांग्रेस की विश्वसनीयता गिरते-गिरते आज शून्य हो गई है। 2019 में भी मोदी जी की 6 हजार रुपए की किसान सम्मान निधि की तरह ही कांग्रेस ने 72 हजार रुपए की घोषणा की थी । लेकिन जनता ने उनकी बातों पर भरोसा नही किया और तब चुनावों में बुरी तरह नकार दिया था । ऐसी ही अनेक अतार्किक एवं झूठी गारंटी समय-समय पर कांग्रेस ने अनेक बार राज्यों के चुनावों में दी । लेकिन जनता मोदी और भाजपा के संकल्पों पर विश्वास जताया और कांग्रेस की गारंटी  भरोसे लायक नही मानी।

उन्होंने कहा, कि आज मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है और कांग्रेस का घोषणापत्र उसे पीछे ले जायेगा है । जो जीएसटी उसने संसद में मिलकर पास कराई, उसे राजनैतिक विद्वेष के चलते वापिस लेने का वादा कर रही हैं । देश, आर्थिक मोर्चे पर आगे बढ़ते हुए दुनिया की तीसरी महाशक्ति बनने को  है और कांग्रेस अपनी पुरानी असफल नीति लागू करने की कह रही हैं । सबसे महत्वपूर्ण बात है कि वे गारंटियों की बात तो करते हैं लेकिन उसको पूरा करने की योजना कभी सामने नही रखते हैं, क्योंकि वे भी जानते हैं कि कौन जीतने वाला है । ऐसी खोखली और यथार्थ से परे घोषणाओं को जनता जानती समझती है, इसलिए कांग्रेस की गारंटियों को महत्व नहीं मिलने वाला । जनता की नजर में एक ही गारंटी चलती है और वो है गारंटी के भी पूरा होने की गारंटी यानी मोदी की गारंटी।

भाजपा के स्थापना दिवस पर बूथ स्तर पर कार्यक्रम

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने निशाना साधते हुए कहा कि आजादी के बाद देश में 60 सालों तक किसी ने राज किया है तो वो एक मात्र कांग्रेस पार्टी है. कांग्रेस ने अपने समय में सैनिकों के लिए कोई काम नहीं किया, देश की गरीब आबादी के लिए कोई काम नहीं किया, सीमांत क्षेत्रों के साथ ही उत्तराखंड के लिए कोई काम नहीं किया. इसके साथ ही उत्तराखंड को जो पैकेज मिला था, कांग्रेस उसको समाप्त करने का काम किया है. ऐसे में कांग्रेस का घोषणा पत्र सिर्फ एक झूठ का पुलिंदा है.

वहीं, मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि भाजपा जो संकल्प पत्र जनता के बीच लाती है, उसको पूरा भी करती है. साथ ही कांग्रेस पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में जो रिजल्ट आने वाले हैं, वो पहले ही कांग्रेस के सामने आ गया है. ऐसे में 4 जून से पहले ही कांग्रेस ने ये मान लिया है कि कहीं कोई मुकाबला नहीं है.

भाजपा स्थापना दिवस की तैयारी: भाजपा यानी भारतीय जनता पार्टी का 6 अप्रैल को स्थापना दिवस है. उससे एक दिन पहले यानी स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई पूर्व सैनिकों को भाजपा की सदस्यता दिलाई. वहीं, मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सैनिक देश और राष्ट्र के साथ चलते हैं. राष्ट्र हमेशा उनके लिए सर्वोपरि रहता है.

इसी क्रम में भाजपा राष्ट्र प्रथम का धेय मानकर, राष्ट्र का विचार लेकर देश की आजादी से लेकर आज तक काम कर रही है. भाजपा की स्थापना दिवस के पूर्व संध्या पर बड़ी संख्या में पूर्व सैन्य अधिकारियों ने भाजपा का दामन थामा है. ऐसे में इनके आने से भाजपा परिवार और मजबूत होगा. साथ ही तेज गति से आगे बढ़ेगा.

बता दें कि 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी का गठन किया गया था, तब से अब तक 44 साल बीत गए हैं. हालांकि, पिछले 10 सालों से भाजपा न सिर्फ केंद्र में सत्ता पर है. बल्कि, कई राज्यों में भी भाजपा की सरकार है. ऐसे में भाजपा अपने इस स्थापना दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाने की तैयारी में जुटी हुई है.

वहीं, मुख्यमंत्री धामी का कहना है कि भाजपा कार्यकर्ताओं, बूथ अध्यक्षों और पन्ना प्रमुखों के दम पर आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है. ऐसे में हर बूथ केंद्रों, शक्ति केंद्रों, मंडलों, जिला कार्यालयों और प्रदेश कार्यालय स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. साथ ही कहा कि चुनाव चल रहा है, ऐसे में जो भी संभव होगा, उसके अनुसार उत्सव मनाया जाएगा.

TAGGED:BJP PROGRAM UTTARAKHAND CM DHAMI ON CONGRESS MENIFESTO

भाजपा स्थापना दिवस
कांग्रेस मेनिफेस्टो मुख्यमंत्री धामी बयान
BJP FOUNDATION DAY

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *