मॉडल पूनम पांडे की मौत पर क्यों उठ रहे सवाल?

Entertainment News From Bollywood Where    Is Poonam Pandey Dead Body Ex Boyfriend Claims She Is Alive
कहां है पूनम पांडे का शव, क्यों बंद है मां और बहन का फोन? EX बॉयफ्रेंड का दावा- वो मरी नहीं, जिंदा है
एक्ट्रेस पूनम पांडे की अचानक मौत की खबर से हर कोई हिल गया है। इस बीच, जहां हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है, वहां कुछ लोगों के मन में सवाल भी उठ रहे हैं कि पूनम पांडे की डेड बॉडी कहां है। उनकी मां और बहन का फोन बंद है। साथ में बहुत कुछ है। आइए बताते हैं।
मुख्य बिंदु

कई तरह के सवाल उठने लाजमी हैं कि आखिर अचानक मौत की खबर के पीछे का क्या कारण हो सकता है
इतना ही नहीं, मुंबई के वर्ली में रहने वाली पूनम पांडे की बहन का मोबाइल बंद पड़ा है
एक्ट्रेस पूनम पांडे के अचानक निधन से पूरे देश को जैसे सदमा लग गया है। हर कोई बस यही सोच रहा है कि आखिर इतने अचानक से कैसे ये हो सकता है। पूनम पांडे अक्सर हंसती-खेलती तरोताजा दिखती रहती थीं और अब अचानक सीधा उनके मौत की खबर। ना कभी ये बात सामने आई कि उन्हें कोई सर्वाइकल कैंसर भी था। इस बीच, कई तरह के सवाल उठने लाजमी हैं कि आखिर अचानक मौत की खबर के पीछे का क्या कारण हो सकता है। अब उनके निधन की खबर के बाद और भी कई बातें निकलकर सामने आई हैं, जिन पर जिक्र करना तो बनता है। आइए सब खंगालते हैं।
एक्ट्रेस Poonam Pandey के मैनेजर ने सोशल मीडिया पर इस दुखद खबर की पुष्टि की है। इतनी कम उम्र में एक्ट्रेस के इस दुनिया को छोड़कर चले जाने से हर कोई हैरान है। लेकिन, उनके निधन की खबरों के बीच कई सवाल उठ रहे हैं जिनका जवाब हर कोई ढूंढ रहा है। पूनम पांडे की मौत की खबर तो आ गई लेकिन उनकी डेड बॉडी का क्या? अब तक, पूनम पांडे की डेड बॉडी का कुछ अता-पता नहीं है। लोखंडवाला के जिस इलाके में एक्ट्रेस रहती थीं, उस बिल्डिंग के पार्क में कोई भी उनके निधन से जुड़े सवालों का जवाब देने को तैयार नहीं है। इतना ही नहीं, मुंबई के वर्ली में रहने वाली पूनम पांडे की बहन का मोबाइल बंद पड़ा है।

मां और बहन का फोन स्विच ऑफ
शुक्रवार की सुबह पूनम पांडे के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया गया। ये पोस्ट पूनम के मैनेजर ने किया है। इसमें लिखा है कि सर्वाइकल कैंसर के कारण पूनम की मौत हो गई। इसके बाद कई फैन्स ने उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि उन्हें उम्मीद है कि यह किसी तरह की फेक न्यूज या मजाक नहीं है। हालांकि, इस बीच फिल्म इंडस्ट्री से कई एक्टर्स ने पूनम को श्रद्धांजलि दी है। हर कोई हैरान है। इन सबके अलावा, उनकी मां का फोन भी बंद है।
एक्स बॉयफ्रेंड बोला- उसे कुछ नहीं हुआ
पूनम के ड्राइवर ने बताया है, ‘कल शाम तक वह बांद्रा अपने फ्लैट में थीं और अचानक कहीं बाहर चली गईं। पूनम के एक दोस्त का कहना है कि वह लंबे समय से ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थीं और आज सुबह 7 बजे कानपुर में उनका निधन हो गया। वहीं, पूनम के कथित एक्स बॉयफ्रेंड बिपिन हेडेकर का कहना है कि पूनम को कुछ नहीं हुआ है।’

बहन ने दी थी पूनम पांडे की मौत की खबर, अब पूरे परिवार के फोन बंद, आख‍िर क्या है सच?
सूत्र ने बताया कि पूनम की बहन की कॉल उनके पास सुबह आई थी कि पूनम अब इस दुनिया में नहीं रहीं. सर्वाइकल कैंसर के चलते पूनम ने अलविदा कह दिया है. इसके बाद पूनम पांडे के इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर हुई, जिसमें उनकी मौत का दावा किया गया. साथ ही फैन्स और चाहने वालों से प्राइवेसी बनाए रखने की अपील थी
एक्ट्रेस को कुछ दिनों पहले ही लास्ट स्टेज कैंसर के बारे में पता चला था. हालांकि, परिवार या बहन की ओर से पूनम की मौत पर अब तक कोई कन्फर्मेशन नहीं है. हमने पूनम पांडे के करीबी से पूछताछ करने की कोशिश की. इसके बाद जब सूत्र ने पूनम पांडे की बहन से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की तो उनका फोन अनरीचेबल बताया गया. सिर्फ इतना ही नहीं, पूनम के बाकी के घरवाले भी गायब हैं. पूनम की टीम के 2-3 लोगों से बात करने की कोशिश की तो हर किसी का फोन स्विचऑफ जा रहा है. हम लोग इस समय कन्फ्यूज हैं औऱ सोच रहे हैं कि आखिर मामला क्या है।

बता दें कि पूनम पांडे कुछ दिनों पहले तक तो इवेंट और पार्टीज अटेंड करती नजर आ रही थीं. उन्होंने कुछ चार दिन पहले एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें वो बॉडीगार्ड्स की निगरानी में एक इवेंट अटेंड करने जाती नजर आई थीं. इसके अलावा पैपराजी से भी उन्होंने एक इवेंट में कहा था कि वो फर्स्ट क्लास हैं और अच्छी लाइफ जी रही हैं. अचानक से पूनम को सर्वाइकल कैंसर होना और दुनिया को अलविदा कह जाना, हर किसी को शॉकिंग लगा. आखिरी बार पूनम को कंगना रनौत के रियलिटी शो ‘लॉक अप’ में देखा गया था. एक्टर करणवीर बोहरा संग इनकी काफी अच्छी दोस्ती हुई थी.

पूनम पांडे का रहा कॉन्ट्रोवर्सी से नाता
पूनम पांडे साल 2020 में सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने अपने दोस्त और लिवइन पार्टनर सैम बॉम्बे से शादी रचाई थी. पर शादी के 10 दिन बाद एक्ट्रेस ने इन्हीं के खिलाफ शोषण और मारपीट को लेकर पुलिस में शिकायत की. सैम गोवा में गिरफ्तार कर लिये गये थे. सैम बॉम्बे जमानत पर छूटे थे. पूनम ने सैम से दूरी बना ली थी. एक्ट्रेस का कहना था कि वो उसके साथ नहीं रहना चाहतीं जो उनकी इज्जत न करे. पूनम और सैम दोनों ही इस विवाद पर खूब ट्रोल भी हुए थे.

इसके अलावा साल 2011 में पूनम पांडे ने कहा था कि अगर टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतती है, तो वो न्यूड पोज करेंगी. इस पर भी पूनम को काफी ट्रोल होना पड़ा था. 2016 में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराकर बड़ी जीत हासिल की थी. टीम जीतने की खुशी में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर सेमी न्यूड फोटो पोस्ट की थी.

दो दिन पहले तक पूनम कर रही थीं पार्टी
पूनम पांडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो कई एक्ट्रेस संग बैठी दिख रही हैं. ब्लैक आउटफिट में पार्टी करती दिख रही हैं. एक्ट्रेस रोज्लिन खान ने इस वीडियो पर रिएक्ट किया है कि जब किसी को सर्वाइकल कैंसर होता है तो वो बैठ भी नहीं पाता है. और ये पार्टी कर रही हैं. मुझे तो कुछ मामला गड़बड़ लगता है. ये वीडियो KRK (कमाल आर खान) ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

पूनम पांडे का नहीं हुआ कैंसर का कोई इलाज
एक्टर पूनम पांडे की कानपुर में मौत का कोई कन्फर्मेशन अभी तक नहीं है. पूनम पांडे नाम की दो मरीजों का इलाज कानपुर के रीजेंसी हॉस्पिटल में हुआ था दोनों ठीक हैं.  पूनम पांडे की मौत को लेकर कानपुर के बारे में चर्चा चल रही है, उसके बारे में हमारी टीम ने कानपुर के कैंसर हॉस्पिटल में जाकर  पता किया.  पता चला कि कानपुर के रीजेंसी हॉस्पिटल में पूनम पांडे नामक दो महिलाओं का इलाज हुआ , जिसमें एक 65 वर्ष और दूसरी 36 वर्ष की है. 36 साल की पूनम पांडे शाहजहांपुर निवासी हैं. उनके परिवार ने  कहा कि मेरी घर की महिला पूनम पांडे का इलाज हॉस्पिटल में हुआ था. उन्हे चेस्ट कैंसर था जो इलाज बाद ठीक हो गई. दूसरी महिला सर्वोदय नगर की पूनम पांडे  65 साल की हैं.  उनके पोते का कहना है वह पूरी तरह ठीक हैं.

कानपुर में पूनम पांडे का कैंसर का कोई इलाज चला, ऐसा अभी तक कन्फर्म नहीं हो पाया, क्योंकि कानपुर में दो ही कैंसर हॉस्पिटल हैं. एक रॉयल कैंसर हॉस्पिटल, दूसरा रीजेंसी कैंसर हॉस्पिटल. रॉयल कैंसर हॉस्पिटल के डॉक्टर श्रीवास्तव का कहना है कि मेरे यहां पूनम पांडे नाम की किसी भी मरीज का इलाज नहीं हुआ है. जबकि रीजेंसी से डॉक्टर से बात हुई तो उनके अनुसार मेरे यहां दो पेशेंट्स थीं. दोनों इलाज करने के बाद अपने घर चली गई थीं. कानपुर में पूनम पांडे कहां की रहने वाली हैं, इसका भी अभी कोई कन्फर्मेशन नहीं है. कानपुर में दो ही कैंसर हॉस्पिटल हैं, दोनों में ही पूनम पांडे का इलाज नहीं हुआ है. अब उनका इलाज कहां हुआ कहां नहीं, यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है.

Is Poonam Pandey Passes Away: पूनम पांडे की मौत पर अब तक नहीं मिले इन 5 सवालों के जवाब, आखिर हुआ क्या है?
Is Poonam Pandey Death News is Fake:   पूनम पांडे की मौत पर कंफ्यूजन बना हुआ है. कुछ इस पर विश्वास कर रहे हैं तो कुछ को अभी भी यकीन नहीं हो रहा है.  आइए ऐसे में उन पांच सवालों पर बात करते हैं जिनकी वजह से पूनम पांडे के निधन पर लगातार सस्पेंस बना हुआ है.
पूनम पांडे की मौत झूठ है क्या
2 फरवरी 2024 की सुबह एक मैसेज आया कि मॉडल पूनम पांडे नहीं रहींं. पढ़कर हैरानी हुई और तुरंत पूनम पांडे का सोशल मीडिया चेक किया. तब पता चला कि पूनम पांडे की टीम ने भी यही बात फैंस को बताई है. इसके बाद ‘नशा’ एक्ट्रेस के मैनेजर से कॉन्टैक्ट किया तो उन्होंने भी शॉकिंग खबर कंफर्म की. लेकिन तब भी यकीन नहीं हुआ कि सच में अचानक कुछ ऐसा हुआ है. सिर्फ मैं ही नहीं, सोशल मीडिया पर ढेरों यूजर्स ऐसे हैं, जिन्हें पूनम पांडे की मौत पर विश्वास नहीं हो रहा और न ही करना चाहते हैं. उनके सभी फैंस तो यही चाहते हैं कि पूनम पांडे सामने आए और इन सब बातों को प्रैंक कह दें और हम राहत की सांस लें.

पूनम पांडे की टीम ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक मैसेज शेयर किया. इसमें लिखा था,  ‘ये सुबह हम सबके लिए बहुत ही दर्दनाक है. दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि हमारी प्यारी पूनम नहीं रहीं. सर्वाइकल कैंसर के चलते उनका निधन हो गया है. हम इस दुखद घड़ी में चाहते हैं कि हमारी प्राइवेसी का सम्मान किया जाए. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.’

पूनम पांडे की मैनेजर निकिता शर्मा ने भी इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, ‘पूनम पांडे फिल्म इंडस्ट्री की शाइनिंग हस्ती थीं. जिन्होंने 32 साल की उम्र में सर्वाइकल कैंसर से इस दुनिया को अलविदा कह दिया. पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री इससे शॉक्ड हैं. उन्होंने मॉडलिंग के साथ-साथ सोशल मीडिया पर अपनी ताकत दिखाई थी.’
इस तरह देखते ही देखते मीडिया में भी पूनम पांडे के निधन की खबर फैल गई. डॉक्टर्स के बयान भी सामने आने लगे कि आखिर सर्वाइकल कैंसर किस तरह जानलेवा हो सकता है. मगर रह रह कर कई सवाल ऐसे उठ रहे हैं जो इन बातों पर यकीन ही नहीं होने देते हैं. आइए बताते हैं आखिर क्यों पूनम पांडे की मौत पर विश्वास नहीं होता है.

1. पूनम पांडे का घर
पूनम पांडे की मौत को लेकर कहा गया कि उन्होंने अंतिम सांस कानपुर में ली. वह अपने होमटाउन में थीं और कुछ वक्त पहले ही कैंसर बीमारी के बारे में पता चला था. लेकिन सवाल ये उठता है कि मॉडल के जितने भी इंटरव्यूज हैं उनके मुताबिक ये साफ है कि उनका खुद का घर और पैरेंट्स सब मुंबई में ही रहते हैं. ‘फर्स्ट इंडिया फिल्मी’ को पिछले साल दिए इंटरव्यू में पूनम पांडे ने साफ बताया था कि विकीपीडिया पर गलत जानकारी दी हुई है कि उनका जन्म कानपुर में हुआ. बल्कि उनके पैरेंट्स की शादी तक मुंबई में हुई. उनका घर परिवार सब मुंबई में ही हैं. तो ऐसे में अब ये बात खटक रही है कि आखिर सच क्या है. क्यों अचानक कानपुर को लेकर ऐसी बातें कही जा रही है. अब तक उनके कानपुर के घर के बारे में कोई जानकारी भी नहीं मिल पाई है.

2. तीन दिन पहले तक सब ठीक दिख रहा था
पूनम पांडे ने तीन दिन पहले इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट शेयर किया था. जहां वह गोवा में काफी ग्लैमरस और फिट अंदाज में दिख रही थीं. अगर ये वीडियो वास्तव में तीन दिन पुराना है तो यकीन ही नहीं हो रहा कि उन्हें ऐसी घातक बीमारी थी. साथ ही ये सवाल भी उठता है कि अगर उन्हें वाकई कैंसर था तो उनका इलाज कब और कहां से चल रहा था. आखिर क्यों उन्होंने ये सब छुपाया?

 3. पूनम पांडे की मौत पर सस्पेंस, बॉडीगार्ड भी कंफ्यूज
अभी तक पूनम पांडे के परिवार का एक भी बयान सामने नहीं आया है. न तो उनकी बहन ने, न ही उनके पैरेंट्स ने सामने आकर इस बारे में कुछ कहा है. वहीं, उनकी टीम की ओर से भी अंतिम संस्कार को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. ‘ईटाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, पूनम पांडे के बॉडीगार्ड आमीन खान ने भी एक्ट्रेस की मौत पर हैरानी जताई. उन्होंने भी यही कहा कि वह उनकी बहन से बात करने की कोशिश कर रहे हैं.

4. पूनम पांडे के पूरे परिवार का फोन बंद
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक,  पूनम पांडे की बहन ने सुबह उनकी मौत की खबर जरूर दी थी लेकिन उसके बाद से उनका कुछ अता पता नहीं है. न तो परिवार में किसी का नंबर लग रहा है न ही कोई आगे की बात बता रहा है. उनकी तो खुद की टीम तक कंफ्यूज हो गई है.

4. लोगों को लग रहा इंस्टाग्राम हुआ हैक या कुछ नई नौटंकी
सोशल मीडिया पर भी लोग हैरान और हक्का बक्का रह गए हैं. कंगना रनौत,करण कुंद्रा,पूजा भट्ट,मुनव्वर फारूकी से लेकर अंजलि अरोड़ा जैसे सितारों ने पूनम पांडे के जाने पर दुख जताया है तो वहीं इंटरनेट पर लोगों को लग रहा है कि किसी ने इंस्टाग्राम हैक कर लिया है.वहीं कुछ को लग रहा है कि हर बार की तरह इस बार भी पूनम पांडे का कोई पब्लिक स्टंट तो नहीं है?

TAGS:POONAM PANDEY DEATH confusion

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *