उत्तराखंड के दर्शन भारती के सिर पर ईनाम रखने वाला पागल मौलाना रजा गिरफ्तार, मांग रहा है माफ़ी
उत्तराखंड के स्वामी दर्शन भारती का सिर कलम करने पर एक करोड़ इनाम का ऐलान, बरेली का मौलाना गिरफ्तार
बरेली के एक मौलाना ने उत्तराखंड रक्षा अभियान के संस्थापक स्वामी दर्शन भारती का सिर कलम करने वाले को एक करोड़ रुपये का इनाम देने का ऐलान किया। इस पर बरेली पुलिस ने मौलाना के खिलाफ FIR दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
हाइलाइट्स:
पुलिस ने मौलाना हाफिज फैजान रजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
गिरफ्तार होने के बाद पुलिस के सामने गिड़गिड़ाने लगा
बोला- गलती हो गई, मेरा दिगामी संतुलन बिगड़ गया था
आरबी लाल, बरेली 26 जून। उत्तराखंड रक्षा अभियान के संस्थापक स्वामी दर्शन भारती पर मुस्लिमों के खिलाफ बोलने का आरोप है। यूपी के बरेली शहर में सामाजिक संगठन चलाने वाले एक मौलाना ने उनका सिर कलम करने वाले को एक करोड़ रुपये का इनाम देने का ऐलान कर दिया। इसका वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई बरेली पुलिस ने सर्व समाज संगठन के अध्यक्ष मौलाना हाफिज फैजान रजा के खिलाफ FIR दर्ज कर उसे शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
दो वीडियो वायरल किए
हाफिज फैजान रजा ने दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए, जो उसने अपने घर पर बनाए। एक वीडियो में हाफिज फैजान कह रहा है, ‘स्वामी दर्शन भारती ने बयान में कहा है कि मुसलमानों को उत्तराखंड से निकालकर मस्जिदों पर पाबंदी लगा देना चाहिए, लिहाजा जो भी दर्शन भारती का सिर कलम करके लाएगा उसे वह एक करोड़ का इनाम देंगे।’ इस वीडियो में फैजान ने आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल भी किया है। हाफिज फैजान ने दूसरे वीडियो में स्वामी दर्शन भारती को खुली बहस की चुनौती दी है।
हाफिज फैजान रजा को भेजा जेल, स्वामी दर्शन भारती के सिर कलम करने वाले को एक करोड़ देने का किया था एलान
शुक्रवार को हाफिज फैजान के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। इनमें एक वीडियो में हाफिज फैजान स्वामी दर्शन भारती का सिर कलम करके लाने वाले को एक करोड़ का इनाम देने की बात कह रहा है।
हाफिज फैजान रजा – फोटो : वीडियो से ली गई तस्वीर
बरेली के सांप्रदायिक सद्भाव खराब करने और आईटी एक्ट के आरोपी सर्व समाज संगठन के अध्यक्ष बिहारमान नगला निवासी हाफिज फैजान रजा को इज्जतनगर पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। उसने उत्तराखंड रक्षा अभियान के संस्थापक स्वामी दर्शन भारती के सिर कलम करके लाने वाले को एक करोड़ का इनाम देने का एलान किया था।
शुक्रवार को हाफिज फैजान के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। इनमें एक वीडियो में हाफिज फैजान स्वामी दर्शन भारती का सिर कलम करके लाने वाले को एक करोड़ का इनाम देने की बात कह रहा है। साथ ही उसने दर्शन भारती को खुली बहस की चुनौती देते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
हाफिज फैजान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के कुछ देर बाद ही चर्चा में आ गया। शाम को थाना इज्जतनगर में एसआई इशरत अली की ओर से उसके खिलाफ आईटी एक्ट और समाज में वैमनस्यता फैलाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई। इसमें आरोप लगाया कि फैजान के इस कृत्य से लोगों में आक्रोश है और उनमें हिंदू-मुस्लिम के विभेद की भावना पैदा हुई है। इसके बाद शनिवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।
पुलिस ने किया गिरफ्तार तो बोला- गलती हो गई
बरेली के एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद हाफिज फैजान रजा के खिलाफ शहर के थाना इज्जत नगर में उप निरीक्षक इशरत अली की ओर से आईटी ऐक्ट और समाज में वैमनस्यता फैलाने के आरोप में FIR दर्ज की गई। इस वीडियो के कारण लोगों में आक्रोश और हिंदू-मुस्लिम की भावना पैदा हुई है। हाफिज फैजान को गिरफ्तार करने के बाद शनिवार को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी के बाद हाफिज फैजान माफी मांगने लगा। इनाम के ऐलान पर बोला- गलती हो गई, मेरा दिगामी संतुलन बिगड़ गया था। मुझे अपने बयान पर अफसोस है। ऐसा नहीं करना चाहिए था।