T20वर्ल्ड कप: पाक समर्थन में कश्मीर को अपना देश बताने वाले तीन कॉलेज से निलंबित
भारत-पाक की 20 वर्ल्ड कप मैच के बाद ये तस्वीरें सामने आई थी
कश्मीर को अपना देश लिखने पर 3 छात्र निलंबित:टी-20 वर्ल्डकप में भारत की हार पर आगरा RBS कॉलेज में छात्रों ने देश विरोधी स्टेट्स लगाया
टी 20 वर्ल्ड कप में पकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के विरोध में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए
आगरा 26 अक्तूबर।आगरा के जगदीशपुरा के RBS कॉलेज में भाजपा पदाधिकारियों ने हंगामा किया। सोशल मीडिया पर हॉस्टल में टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाक मैच के दौरान भारत की हार पर छात्रों का जश्न मनाता हुआ एक वीडियो सामने आया था। कहा गया कि वीडियो RBS कॉलेज का है। यहां कश्मीर के छात्रों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए।
वॉट्सऐप पर स्टेटस लगा लिया। मामले ने उस वक्त तूल पकड़ लिया, जब दूसरे छात्रों के विरोध पर उन्होंने अपना देश भारत न होकर कश्मीर बता दिया। कॉलेज प्रबंधन ने इस मामले में तीन छात्रों को निलंबित किया है। हालांकि देर रात पुलिस की जांच में सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो RBS कॉलेज का नहीं निकला है। अब वॉट्सऐप चैट के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
भारत-पाक मैच में भारत की हार के बाद तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं।
UAE में खेले जा रहे टी 20 वर्ल्ड कप में 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला था। इस मैच में भारतीय टीम को पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। IPL मैच में भारत की बड़ी हार होने के बाद आगरा में छात्राें के जश्न मनाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट होने लगी। पहचान कराने पर वीडियो RBS कॉलेज के हॉस्टल की छात्राें का निकला।
पहले थी मामला दबाने की कोशिश
बदमानी के डर से कॉलेज शुरुआत में मामले को दबाने में जुटा रहा, लेकिन भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों तक पूरा मामला आने के बाद उन्होंने हंगामा कर दिया। गौरव राजावत, शैलू पंडित समेत तमाम भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के बाहर प्रदर्शन किया। हिन्दू वादी संगठन भी पहुंच गए। पाकिस्तान की जीत पर कश्मीरी छात्रों के जश्न के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। थाना जगदीशपुरा पुलिस ने कॉलेज कैंपस में पूछताछ शुरू की। पुलिस को भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष शैलू पंडित ने लिखित शिकायत सौंप दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी लोहामंडी सौरभ सिंह का कहना है कि पुलिस मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।
भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों को समझाते पुलिस क्षेत्राधिकारी
वीडियो से हो रही छात्रों की पहचान
हॉस्टल के डीन दुष्यंत सिंह ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद तीन छात्रों की पहचान हो सकी है। इसलिए उनको निलंबित कर दिया गया है। कार्रवाई की जद में आए छात्र सिविल इंजीनियरिंग थर्ड ईयर के आर्षिद युसूफ और इनायत अल्ताफ हैं। वहीं एक छात्र सिविल इंजीनियरिंग के फोर्थ ईयर का शौकत अहमद है। हॉस्टल डिसिप्लिन कमेटी अब इस मामले की जांच करेगी। अभी और छात्रों की पहचान की जा रही है।
पंजाब और श्रीनगर में भी लग चुके है पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे
आगरा में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाए जाने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले पंजाब के दो निजी शिक्षण संस्थानों में छात्रों के साथ पाकिस्तान से हारने के बाद मारपीट की गई थी। जबकि श्रीनगर में भी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की जीत का जश्न मनाने का मामले SKIMS मेडिकल कॉलेज के छात्रों और गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज की छात्राओं के खिलाफ UAPA की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।
जांच में वीडियो RBS कॉलेज का नहीं मिला
वहीं देर रात पुलिस क्षेत्राधिकारी लोहामंडी सौरभ सिंह ने बताया कि जांच में सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो RBS कॉलेज का नहीं मिला है। लेकिन वॉट्सऐप पर स्टेटस और चैट के आधार पर आगे की कार्रवाई हो रही है।