करोड़ों के रेडियोएक्टिव पदार्थों का सौदा, तबरेज,सरवर,जैद अली,सुमित और अभिषेक

देहरादून में रेडियोएक्टिव पदार्थ के सौदे में 5 धरे, पूछताछ में जुटी पुलिस
Radioactive material in Dehradun, Five suspects arrested in Dehradun देहरादून पुलिस ने रेडियोएक्टिव पदार्थ की सौदेबाजी में 5 जनें गिरफ्तार किये हैं. मामले की गंभीरता देख उपकरणों का कमरा सील कर एसडीआरएफ की टीम बुला आरोपितों से पूछताछ हो रही है.
देहरादून 12 जुलाई 2024 । दून पुलिस ने संदिग्ध रेडियोधर्मी पदार्थ वाले कुछ बक्से जब्त किए हैं. इन बक्सों के साथ ही पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के विशेषज्ञों की एक टीम बक्से के अंदर मौजूद पदार्थ की जांच कर रही हैं.टीम ने अभी तक रेडियोधर्मी पदार्थ की पुष्टि नहीं की है, लेकिन बॉक्स में कुछ रसायन हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि ये पांच लोग यहां सौदा करने पहुंचे थे.

राजधानी देहरादून में एक खबर ने पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ा दिए. पुलिस को सूचना मिली कि देहरादून के राजपुर थाने में ब्रुक एण्ड वुड्स सोसाइटी के एक फ्लेैट में कुछ संदिग्ध लोग पहुंचे हैं. वें रेडियोएक्टिव पदार्थ और कुछ अन्य सामान बेचने की ताक में हैं. खबर मिलते ही तमाम एजंसियां मौके पर पहुंची.

बताई जगह पहुंचते ही पुलिस टीम को मकान में 5 लोग मिले.उनके पास मिले उपकरण पर Radiography Camera Manufactured By – Board Of Radiation And Isotope Technology Government Of India Department Of Atomic Energy BARC/BRIT Vashi Complex Sector 20 Vashi Navi Mumbai लिखा मिला. साथ ही एक काले रंग का बॉक्स भी मौके पर मिला.

पुलिस की पूछताछ में पांचों ने अपने नाम  सुमित पाठक ( पुत्र देवेन्द्र पाठक निवासी, बी-8 विजयनगर आगरा हाल फ्लैट नं0: 202 आधार अपार्टमेंट नगला बघेल दयाल बाग न्यू आगरा उत्तर प्रदेश), तबरेज आलम (पुत्र रिजवान निवासी, रिढी ताजपुर थाना बेहट जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश), सरवर हुसैन (पुत्र साबिर अहमद निवासी, 153 मोहन गार्डन उत्तम नगर थाना रनौला नई दिल्ली), जैद अली (पुत्र उबैद अली निवासी, बडोवाली मस्जिद थाना जहांगीराबाद भोपाल मध्य प्रदेश), अभिषेक जैन (पुत्र मयंक जैन निवासी, बी – 607 टॉप रेजिडेन्सी नियर मित्तल कॉलेज थाना करोल भोपाल) बताया.

पूछताछ में तबरेज आलम ने बताया कि उपकरण 10 से 11 महीने पूर्व सहारनपुर निवासी अपने परिचित राशिद उर्फ समीर से खरीदी. आज आगरा निवासी सुमित पाठक से ये उपकरण के क्रय-विक्रय की बात करने देहरादून आये थे. आरोपितों से पूछताछ के आधार पर दिल्ली तथा फरीदाबाद के कुछ अन्य लोगों के नाम प्रकाश में आये हैं, जिसके सम्बन्ध में जानकारी जुटाई जा रही है.

मामले की गंभीरता देखते हुए उपकरणों वाला कमरा सील कर मौके पर एसडीआरएफ टीम बुलाई गई. पुलिस पूछताछ में उपकरण की जानकारी करने पर मालूम हुआ कि इस प्रकार के उपकरण मुंबई का भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर बनाता है, जो मेडिकल फील्ड तथा बड़ी-बड़ी पाइप लाइनों में लीकेज चैक करने के काम आती है. फ़िलहाल पुलिस ने मिले उपकरण के सम्बन्ध में 5 के खिलाफ मुकदमा लिखा है.
पुलिस के अनुसार ‘ब्रुक एंड वुड्स सोसाइटी’ के एक फ्लैट में आरोपितों से एक रेडियोग्रॉफी कैमरा मिला जिस पर भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बार्क) अंकित है। देहरादून पुलिस ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ जीवन संकट में डालने वाला पदार्थ रखने तथा उसके क्रय-विक्रय के आरोप में भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं में मुकदमा लिखा गया है.
उनके पास से काले रंग का एक बक्सा भी मिला. आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि इसमें एक रेडियोधर्मी पदार्थ है तथा इसे खोलने पर विकिरण का खतरा है. तबरेज आलम ने बताया कि उपकरणों का यह सौदा करोड़ों रुपए में होने वाला था. मौके पर विकिरण की आशंका के दृष्टिगत पुलिस ने फ्लैट के उस कमरे को सील कर दिया जहां से संदिग्ध रेडियोधर्मी उपकरण मिला । राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) टीम जांच को बुलाई गई.

पुलिस के अनुसार एसडीआरएफ की प्रारंभिक जांच में रेडियोधर्मी पदार्थ होने की पुष्टि हुई तो बार्क सहित अन्य संबंधित एंजेसियों को सूचित किया गया .  इस प्रकार के उपकरणों का निर्माण मुंबई स्थित बार्क में किया जाता है और इनका उपयोग चिकित्सा के क्षेत्र तथा बड़ी-बड़ी पाइप लाइन में लीकेज रोकने में किया जाता है.

चार से पांच घंटे तक उपकरण का परीक्षण किया
पुलिस ने बताया कि मामले की संवेदनशीलता के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश के नरोरा स्थित ‘परमाणु ऊर्जा स्टेशन’ से एक आपात टीम तत्काल देहरादून पहुंची और उसने चार-पांच घंटे उपकरण का परीक्षण किया. उसने उपकरण में प्रथमदृष्टया रेडियोधर्मी पदार्थ न होने लेकिन रसायन देखते हुए उसे बार्क भेजने का सुझाव दिया. देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि जल्द ही उपकरण जांच को बार्क भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि मामले की संवेदनशीलता देखते हुए मुकदमा लिख आरोपित गिरफ्तार कर लिये गये हैं. उन्होंने कहा कि पूछताछ में कुछ अन्य आरोपियों के नाम भी सामने आए हैं जिनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *