1500 एकड़ जमीन पर कब्जा बचाने को राधास्वामी सत्संग हाको में,स्टे वैकेट कराने तहसीलदार पहुंचे रिकार्ड समेत
राधास्वामी सत्संग सभा मामला पहुंचा हाइकोर्ट, स्टे निरस्त कराने को राजस्व रिकार्ड लेकर तहसीलदार पहुंचे
आगरा में राधास्वामी सत्संग सभा का मामला हाइकोर्ट पहुंचा है। स्टे निरस्त कराने को राजस्व रिकार्ड लेकर तहसीलदार भी प्रयागराज पहुंच गए हैं।
Satsangis filed petition for stay in High Court in protest against action on illegal encroachments in Agra
आगरा 27 सितंबर। ताजनगरी आगरा के दयालबाग क्षेत्र में सार्वजनिक रास्तों पर हुए कब्जों को लेकर कार्रवाई के विरोध में राधास्वामी सत्संग सभा ने हाईकोर्ट में स्टे के लिए याचिका दायर की है। बुधवार को याचिका पर इलाहाबाद में सुनवाई होगी। मंगलवार रात ही राजस्व रिकार्ड लेकर तहसीलदार सदर सुनवाई के लिए रवाना हो गए।
राधास्वामी सत्संग सभा अध्यक्ष गुरू प्रसाद सूद, उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव एवं अनूप श्रीवास्तव पर सरकारी भूमि पर कब्जा कराने के आरोप हैं। तीनों के विरुद्ध थाना न्यू आगरा में दो मुकदमे दर्ज हुए थे। 14 सितंबर को तहसीलदार न्यायालय ने विभिन्न गाटा व खसरा नंबरों में सरकारी भूमि पर कब्जे हटाने के लिए नोटिस दिया था।
नोटिस के विरुद्ध राधास्वामी सत्संग सभा ने स्टे के लिए याचिका दायर की। जिसमें प्रमुख सचिव राजस्व, जिलाधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, तहसीलदार सहित सात लोगों को पक्षकार बनाया है। बुधवार तक के लिए हाईकोर्ट ने सत्संगियों को स्टे दिया था। सुनवाई के बाद आगे का निर्णय होगा। जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी का कहना है कि न्यायालय के आदेश का पालन किया जाएगा।
1500 एकड़ भूमि बताई अपनी
राधास्वामी सत्संग सभा ने खासपुर, जगनपुर, सिकंदरपुर व घटवासन मौजा में 1500 एकड़ भूमि पर स्वामित्व का दावा किया है। प्रशासनिक व अन्य विभागों की कार्रवाई के विरुद्ध याचिकाएं लंबित हैं। प्रशासन की तरफ से प्रभावी पैरवी नहीं होने के कारण पूर्व में लंबित याचिकाओं में अंतिम निर्णय नहीं हो सका है।