निंदा वैक्सीन नहीं रोक सकता तालिबान का ‘मुनव्वर वैरिएंट, सजा के बूस्टर डोज की जरूरत

तालिबान के ‘मुनव्वर वेरिएंट’ को निंदा की वैक्सीन नही, एक्शन का बूस्टर डोज ही रोक सकता है

भारत में ये ताज्जुब की बात नहीं मानी जाती है कि धर्मांधता में हर कोई एक-दूसरे को पीछे छोड़ने की रेस में शामिल हो जाता है. वैसे इस तरह की हरकत कोई अनपढ़ शख्स करे, तो समझा जा सकता है. लेकिन, भारत में अनपढ़ ही नहीं, बड़े विद्वान भी तालिबान के पाले में खड़े हुए दिखाई पड़ रहे हैं. तालिबान समर्थकों की इस लिस्ट में हिंदी-उर्दू कविता मंचों के बड़े नामों में शामिल रहे मुनव्वर राणा का नाम भी शामिल हो गया है.

अफगानिस्तान में कब्जा जमाने के चंद दिनों बाद ही तालिबान का असली रंग सामने आने लगा है. दुनिया के सामने महिलाओं व लड़कियों के अधिकारों से लेकर पूर्व अफगान सैनिकों की सुरक्षा तक का दावा करने वाला तालिबान अब इस्लामिक राज और शरिया कानून की बात कर रहा है. अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज होने के लिए तालिबान ने जो उदार होने का ‘मुखौटा’ पहना था, उसे उतारकर फेंक दिया है. तालिबानी आतंकियों द्वारा अफगानिस्तान में कत्लेआम मचाया जा रहा है. तालिबान विरोधी लोगों को सरेआम गोली मारी जा रही है और महिलाओं को घरों में कैद रहने को मजबूर कर दिया गया है. पूरी दुनिया तालिबान के आतंक के खिलाफ मुखर आलोचना कर रही है. इससे इतर भारत में अचानक से तालिबान समर्थकों की संख्या बहुत तेजी से उछाल आया है. कट्टरपंथ की पट्टी आंखों पर बांधे हुए ये लोग तालिबान के महिमामंडन में लगे हुए हैं. तालिबान के लिए इनका प्रेम रह-रहकर हिलोरे मार रहा है. भारत में तालिबान के समर्थन को कोई अफगानिस्तान के साथ हजारों साल के रिश्तों से जोड़ रहा है, तो कोई हिंदी मुसलमान होने के नाते ‘सलाम’ पेश कर रहा है.

इस पूरे वाकये में केवल एक ही चीज है, जो कॉमन नजर आ रही है और वो है धर्मांधता. भारत में ये ताज्जुब की बात नहीं मानी जाती है कि धर्मांधता में हर कोई एक-दूसरे को पीछे छोड़ने की रेस में शामिल हो जाता है. वैसे इस तरह की हरकत कोई अनपढ़ शख्स करे, तो समझा जा सकता है. लेकिन, भारत में अनपढ़ ही नहीं, बड़े विद्वान भी तालिबान के पाले में खड़े हुए दिखाई पड़ रहे हैं. तालिबान समर्थकों की इस लिस्ट में हिंदी-उर्दू कविता मंचों के बड़े नामों में शामिल रहे मुनव्वर राणा का नाम भी शामिल हो गया है. मुनव्वर राणा ने अलग-अलग मीडिया चैनलों पर अपने बयानों के जरिये तालिबान की शान में इतने कसीदे पढ़ दिए हैं, ऐसा लगने लगा है कि काश हिंदुस्तान में तालिबान का राज होता, तो सारी समस्याएं चुटकियों में हल हो जातीं. भारत में लोकतंत्र है. तो इस तरह की बयानबाजी पर कोई खास कार्रवाई भी नहीं होती है. जिसकी वजह से मुनव्वर राणा अगली बार और जहर भरे बयानों के साथ सामने आने को तैयार हो जाते है

‘आजतक’ के साथ बातचीत में मुनव्वर राणा ने अफगानिस्तान में होने वाली क्रूरता की तुलना भारत से कर डाली.

‘आजतक’ के साथ बातचीत में मुनव्वर राणा ने अफगानिस्तान में होने वाली क्रूरता की तुलना भारत से कर डाली. मुनव्वर राणा ने कहा कि जितनी क्रूरता अफगानिस्तान में है, उससे ज्यादा क्रूरता तो हमारे यहां पर ही है. उन्होंने रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि का उदाहरण देते हुए कहा कि वाल्मीकि भी पहले डाकू थे, बाद में लेखक बने. तालिबान भी अब बदल गया है. वैसे, ये पहला मौका नहीं है जब मुनव्वर राणा ने समाज को बांटने वाले बयान दिए हों. राणा पहले भी कई बार अपने विवादित बयानों के जरिये मुसलमानों में खौफ भरने की कोशिशें करते रहे हैं. किसी जमाने में अपनी शायरी और गजलों के लिए भारत के बड़े शायर कहे जाने वाले मुनव्वर राणा इन दिनों अपने नफरती बयानों से सुर्खियों में बने रहने के लिए जाने जाते हैं. धर्मांधता की पट्टी आंखों में चढ़ाए हुए मुनव्वर राणा सरकार से लेकर पुलिस को भी कटघरे में खड़ा करते रहते हैं. आइए एक नजर डालते हैं मुनव्वर राणा के ऐसे ही कुछ बयानों पर…

फ्रांस में हुई हत्या को जायज ठहराया

बीते साल फ्रांस में पैगंबर मोहम्मद (Paigambar Cartoon) के विवादित कार्टून के मामले में कई हत्याएं हुई थीं. कट्टरपंथी लोगों ने फ्रांस में एक के बाद एक कई हत्याओं को अंजाम दिया था. लेकिन, भारत के मशहूर शायरों में शुमार मुनव्वर राणा ने इन हत्याओं की आलोचना करने की जगह इन्हें जायज ठहरा दिया था. मुनव्वर राणा ने एनबीटी को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर कोई हमारी मां का या हमारे बाप का ऐसा कार्टून बना दे तो हम तो उसे मार देंगे. उन्होंने कहा था कि ऐसा कार्टून मुसलमानों को चिढ़ाने के लिए बनाया गया. किसी को इतना मजबूर न करो कि वो कत्ल करने पर मजबूर हो जाए. कहना गलत नहीं होगा कि मुनव्वर राणा अपने बेहतरीन कुतर्कों के साथ हत्या जैसे घृणित अपराध को भी जायज ठहराने से पीछे नहीं हटते हैं.

CAA पर पूरा मुनव्वर परिवार ही भ्रम फैलाने में जुटा था

देशभर में चल रहे सीएए विरोधी प्रदर्शनों के बाद भड़के दंगों में कई लोगों की जान गई थी. सीएए के खिलाफ एक बड़े बुद्धिजीवी वर्ग ने इसमें काल्पनिक रूप से एनआरसी को जोड़ते हुए मुस्लिम समुदाय के बीच भय फैला दिया. सीएए को लेकर मुनव्वर राणा ही नहीं उनकी बेटियां भी लखनऊ में हुए प्रदर्शनों का मुख्य चेहरा बन गई थीं. सीएए विरोधी आंदलनों को लेकर मुनव्वर राणा ने केंद्र सरकार के साथ ही उत्तर प्रदेश की सरकार को भी कटघरे में खड़ा कर दिया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें योगी के राज में यूपी में डर लगने लगा है. भाजपा इस मुल्क को हिंदू राष्ट्र बनाने के मकसद के साथ आगे बढ़ रही है. सीएए के खिलाफ हुए प्रदर्शनों के बाद भड़के दंगों में जितने लोगों की जान गई, क्या उसकी जिम्मेदारी मुनव्वर राणा जैसे लोगों के ऊपर नहीं डाली जानी चाहिए. मुनव्वर जैसे लोग एक पूरे समुदाय को भड़काने के लिए अपने बयानों का लगातार इस्तेमाल करते रहते हैं.

राम मंदिर और पूर्व चीफ जस्टिस पर की थी टिप्पणी

अयोध्या में राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसलों को सभी लोगों ने मान लिया. लेकिन, मुनव्वर राणा मुस्लिम समुदाय को भड़काने का ये मुद्दा हाथ से कैसे जाने दे सकते थे. उन्होंने राम मंदिर पर न सिर्फ सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाए, बल्कि चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल तक कर डाला. मुनव्वर राणा का मानना था कि राम मंदिर मामले में कहीं न कहीं हिंदुओं का पक्ष लिया गया. फैसला तो आया, लेकिन इंसाफ नहीं मिला. उन्होंने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मानना उनकी मजबूरी है. राम मंदिर इस देश के करोड़ों लोगों की आस्था से जुड़ा मामला है. बाबरी विध्वंस एक तरीका था, लेकिन इसके बहाने मुस्लिम समुदाय के दिल में द्वेष की भावना अंदर तक भरने का श्रेय मुनव्वर राणा जैसे ही लोगों को मिलता है.

जनसंख्या नियंत्रण कानून

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा लाए जा रहे जनसंख्या नियंत्रण कानून को भी मुनव्वर राणा ने मुसलमानों के खिलाफ एक साजिश के तौर पर पेश किया. एनबीटी के साथ बातचीत में वो इतने पर ही नहीं रुके, बल्कि उन्होंने भड़काने की नीयत से कहा कि हमारा तो नजरिया ये है कि दो बच्चे आप एनकाउंटर में मार देते हैं. एक कोरोना में मर जाता है. कम से कम एक तो बच जाए, जो अपनी अम्मा-अब्बा का शव कब्रिस्तान तक पहुंचा दे. मुनव्वर राणा ने इन दिनों हर मुद्दे को घुमा-फिराकर मुसलमानों से जोड़ देने में महारत हासिल कर ली है.

आतंकियों की गिरफ्तारी पर भी दिक्कत

इसी साल जुलाई महीने में यूपी की राजधानी लखनऊ में अलकायदा से जुड़े एक संगठन के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले पर भी मुनव्वर राणा ने आतंकियों की गिरफ्तारी को चुनावी तैयारी बता दिया था. वहीं, दोनों आरोपियों को जमीयत उलेमा-ए-हिंद की ओर से कानूनी मदद की बात पर उन्होंने इसे सियासी रंग देते हुए एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी से जोड़ दिया था. उन्होंने कहा था कि मुसलमान मारे जा रहे हैं, परेशान हो रहे हैं, पीटे जा रहे हैं, गिरफ्तार किए जा रहे हैं, इसकी जिम्मेदारी यूपी में हैदराबाद से वोट लेने आए ओवैसी क्यों नहीं लेते. मुनव्वर राणा अपने बयानों के जरिये मुस्लिम समाज में संविधान और देश के कानूनों को लेकर लगातार अविश्वास पैदा करने की कोशिश करते रहते हैं.

किसान आंदोलन पर लिखे शेर में संसद गिरा देने की बात

किसान आंदोलन के समर्थन में मुनव्वर राणा ने जनवरी में एक शेर में संसद को गिरा कर खेत बना देने की बात कहते हुए सेठों के गोदामों को जला देने की बात कही थी. अपने कुतर्कों के जरिये मुनव्वर राणा इस मामले को भी डिफेंड करते दिखाई दिए थे. लेकिन, विवाद ज्यादा बढ़ने पर उन्होंने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया था.

मरहूम शायर राहत इंदौरी ने एक शेर लिखा था कि जो जुर्म करते हे इतने बुरे नहीं होते, सजा न देके अदालत बिगाड़ देती है. कहना गलत नहीं होगा कि मुनव्वर राणा के के इन तमाम बयानों पर नजर डाली जाए, तो समझ आ जाता है कि उनके इस तरह के जहर बुझे बयानों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, ये उसी का नतीजा है. वहीं, अगर तालिबानी सोच रखने वाले मुनव्वर राणा के खिलाफ कोई कार्रवाई हो जाती है, तो राजनीतिक दल इसे भी मुस्लिम समुदाय पर हमले की तरह पेश करते हुए नजर आएंगे. शब्दों के साथ खेलने वाले इस कलंदर के लिए फिलहाल इतना कहा जा सकता है कि तालिबान के ‘मुनव्वर वेरिएंट’ को निंदा की वैक्सीन नहीं, एक्शन का बूस्टर डोज ही रोक सकता है.

लेखक
देवेश  त्रिपाठी @devesh.r.tripathi

रेंेेंेंेेेंेेंेंेेंेेंेंेेेंेेंेंे

लालू यादव के घर में ही झगड़ा है या तेज प्रताप के पीछे बाहरी ताकतों का हाथ है?
तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के बागी तेवर का मुकाबला तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की तरफ से जगदानंद सिंह ढाल बनकर कर रहे हैं. लालू यादव (Lalu Prasad) की मौजूदगी में मची कलह की जड़ तो घर में ही है – ईंधन बाहर से मिल रहा है क्या

मृगांक शेखर @mstalkieshindi
बात ये नहीं है कि लालू यादव (Lalu Prasad) के घर में झगड़ा है, ताज्जुब इसलिए हो रहा है कि सारा बवाल उनकी आंखों के सामने हो रहा है. तेज प्रताप यादव बागी रुख तब अख्तियार किये हुए हैं जब लालू यादव जमानत पर जेल से बाहर परिवार के साथ हैं – और परिवार को भी आशंका खाये जा रही है कि जाने कब जमानत खारिज हो जाएगी और अदालत से जेल में हाजिरी लगाने का फरमान आ जाएगा.

आरजेडी में जो झगड़ा चल रहा है उसमें आमने सामने दो चेहरे दिखायी पड़ रहे हैं – तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) और बिहार आरजेडी अध्यक्ष जगदानंद सिंह. जगदानंद सिंह आरजेडी का सवर्ण चेहरा हैं और लालू-राबड़ी शासन में गिनती के सवर्ण मंत्रियों में सबसे प्रभावी होने का तमगा भी हासिल किये हुए हैं.

ये झगड़ा तो पुराना है, लेकिन आग नये सिरे से लगी हुई लगती है. दरअसल, जिन आकाश यादव को तेज प्रताप यादव का दाहिना हाथ माना जाता है, वो जगदानंद सिंह को फूटी आंख नहीं सुहाते और अभी से नहीं बल्कि काफी पहले से. तेज प्रताप छात्र आरजेडी के संरक्षक सदस्य हैं – और वो चाहते थे कि आकाश यादव को छात्र आरजेडी का अध्यक्ष बनाया जाये, लेकिन जगदानंद सिंह इसके लिए राजी नहीं थे. सूत्रों के हवाले से आज तक ने खबर दी है, बाद में लालू प्रसाद के दखल देने के बाद जगदानंद सिंह मान गये थे और फिर तेज प्रताप ने आकाश यादव को छात्र आरजेडी का प्रदेश अध्यक्ष घोषित कर दिया.

लेकिन जगदानंद सिंह का दावा है कि छात्र आरजेडी का अध्यक्ष पद खाली पड़ा था. फिर तो तेज प्रताप यादव की तरफ से आकाश यादव की नियुक्ति की घोषणा का कोई मतलब नहीं रह जाता. जगदानंद सिंह ने कहा है, ‘छात्र आरजेडी का अध्यक्ष पद काफी दिनों से खाली पड़ा था, जिस पर अब मैंने गगन कुमार को मनोनीत कर दिया है.’

जगदानंद सिंह के बयान को काउंटर करते हुए तेज प्रताप ने ट्विटर पर लिखा, ‘जगदानंद सिंह ने जो फैसला लिया है वो पार्टी के संविधान के विपरीत है.’

ज्यादा देर नहीं लगी, तेज प्रताप के छोटे भाई लेकिन बिहार चुनाव में आरजेडी की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार रहे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का भी बयान आ गया जो तेज प्रताप के दावे को न्यूट्रलाइज करने की कोशि से दूरी बनाकर जगदानंद सिंह ने अपनी नाराजगी जाहिर कर दी. बताते ह ही तेजस्वी यादव तक नहीं गए, आनन-फानन में बुधवार शाम को तेजस्वी यादव से मुलाकात की और फिर तेज प्रताप के बेहद करीबी आकाश यादव को छात्र आरजेडी के अध्यक्ष पद से हटा दिया. माना जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव के हस्तक्षेप के बाद जगदानंद सिंह 18 अगस्त को पार्टी आए और गगन कुमार को छात्र राजद का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया.

छात्र आरजेडी अध्यक्ष की नियुक्ति भले ही तेजस्वी यादव की सहमति और लालू यादव की मंजूरी से हुई हो, लेकिन जगदानंद सिंह की कलम से जारी आदेश पर नाराजगी जाहिर करने में तेज प्रताप ने जरा भी देर नहीं लगायी, ‘प्रवासी सलाहकार से सलाह में अध्यक्ष जी ये भूल गए कि पार्टी संविधान से चलता है… जो कुछ हुआ वो राजद के संविधान के खिलाफ हुआ.’
ऊपर से तो जगदानंद सिंह विनम्रता के साथ सब कुछ ढकने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनका एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें सीधे सीधे पूछ रहे हैं – ‘कौन हैं तेज प्रताप?’
वायरल वीडियो में, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जगदानंद सिंह को कहते सुना गया है, ‘मैं उन्हें… जवाबदेह नहीं हूं… मैं सिर्फ लालू प्रसाद यादव को जवाबदेह हूं… वो अध्यक्ष हैं…’
दस दिन से जगदानंद सिंह के मन में जो कुछ भरा हुआ था, वीडियो के जरिये सब बाहर निकल आया है – ‘तेज प्रताप आप लोगों को कुछ खिलाता-पिलाता होगा… आप सवाल मुझसे पूछ रहे हो – कौन है वो? हमारे पचहत्तर माननीय सदस्यों में से वो भी एक सदस्य हैं.’
तेज प्रताप भी अपनी तरफ से कोई कसर बाकी नहीं रख रहे हैं और जगदानंद सिंह को सजा दिलाने तक पार्टी के कार्यक्रमों से दूरी बना लेने की भी धमकी दे चुके हैं. जगदानंद सिंह को लेकर तेज प्रताप का कहना है, ‘कुर्सी किसी की पुश्तैनी नहीं है.’
वैसे ठीक ही तो कह रहे हैं तेज प्रताप वो ये तो जानते ही हैं कि पुश्तैनी का मामला सिर्फ परिवार तक ही सीमित है और जगदानंद सिंह तो परिवार से बाहर के हैं.
लेकिन जगदानंद सिंह के बहाने तेज प्रताप यादव जो बात कह रहे हैं वो अपनेआप दूर-तलक जाती है, ‘वो मनमानी कर सोच रहे हैं कि पार्टी का अध्यक्ष बन जाएंगे!’
असल लड़ाई तो अंदर की बात है
जगदानंद सिंह के नाम पर तेज प्रताप यादव ने पार्टी अध्यक्ष बनने की जो बात बोली है, उसके निशाने पर तो तेजस्वी यादव लगते हैं, जगदानंद सिंह का तो कंधा भर इस्तेमाल हुआ है निशाना साधने के लिए.
अभी पिछले ही महीने आरजेडी की रजत जयंती मनायी गयी जिसमें लालू यादव ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था – और अब पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होना है. चुनाव में अभी वक्त तो काफी है, लेकिन माहौल तो पहले से ही बनाना जरूरी होता है. तेज प्रताप ने जगदानंद सिंह के बहाने आरजेडी अध्यक्ष पद की तरफ ही इशारा किया है.

ये तो पहले ही घोषित किया जा चुका है कि लालू यादव के राजनीतिक उत्तराधिकारी तेजस्वी यादव हैं. रही सही कसर बिहार चुनाव के दौरान तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाकर पूरी कर दी गयी, लेकिन आरजेडी अध्यक्ष के पद पर तो अभी तव अध्क्ष् की कुर्सी क्ध्क्ष?
श्श्क्र्र्स्ये्य्.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *